Asian Games 2023: भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के कोच होंगे VVS Laxman, ऋषिकेश कानितकर संभालेंगे महिला टीम की जिम्मेदारी

एनसीए के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण एशियाई खेलों 2023 में भारत की पुरुष क्रिकेट टीम के कोच होंगे।
एशियन गेम्स (Asian Games) 2023 के क्रिकेट मैचों के लिए हाल ही में शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है। इस शेड्यूल के अनुसार 19 सितंबर से महिलाओं का क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू होगा, जबकि पुरुषों का क्रिकेट टूर्नामेंट 28 सितंबर से शुरू होने वाला है। इस टूर्नामेंट के लिए सभी देशों की टीमों की घोषणा की जा चुकी है। हाल ही में बीसीसीआई ने भारत की महिला और पुरुष टीम घोषित करने के बाद कोच की भी घोषणा कर दी है।
बता दें कि, वीवीएस लक्ष्मण एशियन गेम्स 2023 में भारत की पुरुष टीम के मुख्य कोच होंगे, जबकि और ऋषिकेश कानितकर महिला टीम के लिए मुख्य कोच के रूप में चीन के हांगझू की यात्रा करेंगे। इसके अलावा, साईराज बहुतुले पुरुष टीम के लिए गेंदबाजी कोच होंगे, जबकि मुनीश बाली उनके फील्डिंग कोच होंगे। महिला टीम के लिए राजीब दत्ता गेंदबाजी कोच और सुभदीप घोष फील्डिंग कोच होंगे।
गौरतलब हो कि, भारत की महिला और पुरुष दोनों ही टीमें क्वार्टर फाइनल स्टेज में प्रतियोगिता में प्रवेश करेंगी। लेटेस्ट शेड्यूल के अनुसार, भारतीय पुरुष टीम का क्वार्टर फाइनल मैच 3 अक्टूबर को है। इसके अलावा, यदि वे उस मैच में जीत हासिल करते हैं तो सेमीफाइनल मुकाबला 5 अक्टूबर को होगा। इसके अलावा, टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 7 अक्टूबर को निर्धारित है।
दूसरी ओर बात करें तो, भारत की महिला टीम का क्वार्टर फाइनल मुकाबला 21 सितंबर को निर्धारित है, जबकि सेमीफाइनल मुकाबला 23 सितंबर को और फाइनल मुकाबला 25 सितंबर को होगा। ये मैच झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के पिंगफ़ेंग कैम्पस क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाएंगे।
बता दें कि, भारतीय दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख हैं। इससे पहले भी वह पुरुष टीम के साथ कुछ देशों का दौरा कर चुके हैं, जब राहुल द्रविड़ को आराम दिया जाता था या वह दूसरी टीम के साथ किसी दूसरे देश के दौरे पर होते थे।
इसके अलावा, ऋषिकेश कानितकर ने पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज और फिर दक्षिण अफ्रीका में त्रिकोणीय सीरीज और उसके बाद इस साल की शुरुआत में टी20 वर्ल्ड कप के लिए महिला टीम की देखरेख की थी। बता दें कि, महिला टीम पिछले साल दिसंबर से स्थायी मुख्य कोच के बिना चल रही है, जब रमेश पवार को एनसीए में ट्रांसफर कर दिया गया था।
Asian Games 2023 के लिए महिला भारतीय टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (वीसी), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, अंजलि सरवानी, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अनुषा बरेड्डी
Asian Games 2023 के लिए पुरुष भारतीय टीम:
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)
- IPL में विराट कोहली की पांच सबसे बड़ी पारियां
- KKR vs GT Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 39, IPL 2025 (Indian T20 League)
- WWE WrestleMania 41 Night 2: भारत में कब, कहां और कैसे देखें?
- MI vs CSK Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 38, IPL 2025 (Indian T20 League)
- PBKS vs RCB Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 37, IPL 2025 (Indian T20 League)