WrestleMania 40 के लिए Roman Reigns समेत सात बड़े सुपरस्टार्स के नाम का हुआ ऐलान, पोस्टर के जरिए WWE ने दिया इशारा
By Subhajit Chakraborty
ये इवेंट WWE का सबसे बड़ा और भव्य इवेंट है।
साल 2023 जैसे-जैसे खत्म होने के नजदीक आ रहा है, ठीक वैसे-वैसे WWE फैंस का रेसलमेनिया (WrestleMania) 40 के लिए उत्साह बढ़ता जा रहा है। इस बीच फैंस ने अभी से ही रेसलमेनिया के मैच कार्ड को लेकर कयास लगाना शुरु कर दिया है। रोमन रेंस के पास वर्तमान में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप है और संभावना है कि वो लगातार चौथी बार WrestleMania 40 में अपना टाइटल डिफेंस करते हुए नजर आएंगे। तो चलिए हम आपको उन आठ सितारों के बारे में बताते हैं जो द ग्रैंडेस्ट स्टेज ऑफ देम ऑल में नजर आएंगे।
ये आठ सितारे WrestleMania 40 में आएंगे नजर:
8. Becky Lynch

WWE के रॉ रोस्टर में इस समय दो सबसे बढ़िया विमेंस सुपरस्टार हैं, जिनके बीच एक सिंग्लस मैच का हर कोई इंतजार कर रहा है। लेकिन अभी तक उनके बीच एक मैच देखने को नहीं मिला। इनके बीच एकमात्र सिंगल्स मुकाबला नवंबर 2019 में NXT के एक एपिसोड में हुआ था, उस समय रिया रिप्ले को उतनी लोकप्रियता हासिल नहीं हुई थी। वहीं बेकी लिंच अपने चरम पर थी। उस मैच में बेकी ने रिया को आसानी से हरा दिया था। लेकिन अब जब रिया भी रॉ की डॉमिनेंट फिमेल सुपरस्टार बन गई है, ऐसे में उनके बीच एक बढ़िया मैच होने की संभावना है। संभावना है कि उनके बीच ये मैच हमें WrestleMania 40 में देखने को मिले।
7. Rhea Ripley

रिया रिप्ले ने पिछले रेसलमेनिया में शार्लेट फ्लेयर को हराकर विमेंस चैंपियनशिप का खिताब जीता और उसके बाद से उन्होंने अभी तक इस खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया है। अब संभावना है कि वो अगले WrestleMania को भी हेडलाइन करती हुई नजर आएंगी।
6. Gunther

गुंथर शायद रेसलमेनिया 40 में सैथ रॉलिन्स का सामना करेंगे, ये मैच रेसलमेनिया की लोकप्रियता को और बढ़ाएगा। पिछले 15 महीनों में इंटरकांटिनेंटल चैंपियन के रूप में गुंथर का शासन बहुत शानदार रहा है। उन्होंने हाल ही में बतौर इंटरकांटिनेंटल चैंपियन सबसे लंबे समय तक शासन करने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिसके बाद संभावना है कि अब WWE उन्हें हराकर किसी और को चैंपियन बनने का मौका देगी। वहीं कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार गुंथर रॉयल रंबल 2024 जीतने के प्रबल दावेदार हैं, अगर ऐसा हुआ तो वो सैथ रॉलिन्स के अगले चैलेंजर होंगे।
5. Jey Uso

एक बात तो तय है कि मेन इवेंट जे उसो मेन इवेंट रेसलमेनिया 40 में जा रहे हैं। क्योंकि WWE नहीं चाहेगा कि भाई-भाई की लड़ाई ऐसे ही खत्म हो जाए। WWE जिमी और जे उसो की कहानी को एक ऐसे मैच के रूप में तैयार करने की कोशिश करेगा, जिसे सदियों तक याद रखा जाएगा। WWE निश्चित रूप से दुनिया के सबसे बड़े रेसलिंग इवेंट रेसलमेनिया 40 को और खास बनाने के लिए इसमें भाई और भाई का मैच बुक करेगा।
4. LA Knight

एलए नाइट की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए, WWE निश्चित रुप से रेसलमेनिया 40 में उनका एक मैच बुक करेगी। जिसके चलते नाइट के करियर को भी गति मिलेगी क्योंकि फैंस से उन्हें जिस तरह से समर्थन मिल रहा है, उसे देखकर साफ कहा जा सकता है कि वो बहुत जल्द WWE चैंपियन बनेंगे।
3. Seth Rollins

सैथ रॉलिन्स ने लंबे समय से खुद को एक टॉप सुपरस्टार के रूप में विकसित किया है, उन्होंने अब तक न जाने कितने शानदार और रोमांचक मुकाबले दिए हैं। विशेषकर चैंपियन बनने के बाद से इसलिए ये तो तय है कि रेसलमेनिया जैसे बड़े इवेंट में WWE उन्हें नाइट 1 या 2 के मेन इवेंट मैच में डाल सकती है, जहां रॉलिन्स एक बार फिर अपने प्रदर्शन से सभी का दिल सकते हैं।
2. Cody Rhodes

रोमन रेंस से लड़ने के लिए कई सुपरस्टार्स इस समय कतार में खड़े हैं, लेकिन रेसलमेनिया 40 में मेन इवेंट में उनका सामना करने के लिए कोडी रोड्स सबसे अच्छे उम्मीदवार हैं। रेसलमेनिया 39 में उनके शुरुआती मुकाबले की तैयारी शानदार थी, और मैच अपने आप ही सफल हो गया, लेकिन सोलो सिकोआ के हस्तक्षेप से यह सब फीका पड़ गया और कोडी रोड्स को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब रोड्स अंतत: रोमन को हराकर चैंपियन बनना चाहेंगे।
1. Roman Reigns

रोमन रेंस निश्चित रूप से 2024 में होने वाले WWE के हर बड़े इवेंट में नजर आने वाले हैं। लेकिन फिलहाल इस बात पर सवाल है कि उनका प्रतिद्वंद्वी कौन होगा। वहीं यदि वह तब तक अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने पास बरकरार रखते हैं, तो वह लगातार चार साल तक उसी खिताब के साथ रेसलमेनिया में प्रवेश करने वाले पहले सुपरस्टार बन जाएंगे। उनसे पहले हल्क होगन लगातार तीन रेसलमेनिया में बतौर चैंपियन किसी मैच का हिस्सा थे।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.