Khel Now logo
HomeSportsBangladesh Premier LeagueLive Cricket Score
Advertisement

WWE न्यूज

WWE Superstar Spectacle के मैच कार्ड में हुआ बड़ा बदलाव, अब फैंस को मिलेगा पहले से ज्यादा रोमांच

Subhajit has been with Khel Now since 2023, working on the Olympics, Kabaddi, and Hindi desks.
Published at :September 5, 2023 at 3:16 AM
Modified at :September 5, 2023 at 3:16 AM
WWE Superstar Spectacle के मैच कार्ड में हुआ बड़ा बदलाव, अब फैंस को मिलेगा पहले से ज्यादा रोमांच

WWE ने भारत में शो की मेजबानी के लिए सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया के साथ पांच साल का अनुबंध किया है। WWE ने भारतीय प्रशंसकों के लिए एक विशेष शो निर्धारित किया और इसे "सुपरस्टार स्पेक्टेकल" (Superstar Spectacle) का नाम दिया। 2021 में शो का पहला संस्करण COVID-19 प्रतिबंधों के कारण भारत में आयोजित नहीं किया जा सका था, लेकिन थंडरडोम में हुए इस शो को रिकॉर्ड कर लिया किया गया था और भारतीय प्रशंसकों के लिए भारतीय गणतंत्र दिवस के मौके पर इसे प्रसारित किया गया था।

इस साल WWE पहली बार भारत में सुपरस्टार स्पेक्टेकल की मेजबानी करेगा, जो 2017 के बाद भारत में पहला आयोजन है। 2023 सुपरस्टार स्पेक्टेकल (Superstar Spectacle) का 8 सितंबर को हैदराबाद के जीएमसी बालयोगी इंडोर स्टेडियम में लाइव आयोजन किया जाएगा। WWE ने इस बड़े इवेंट के लिए सबसे पहले दो टैग टीम मैचों की घोषणा की थी, जिसमें एक चैंपियनशिप मैच भी शामिल है। हालांकि इस बीच इवेंट के लिए एक मैच कार्ड बदल दिया गया है।

Superstar Spectacle अपडेटेड मैच कार्ड

मैचनियम
John Cena और Seth Rollins बनाम Ludwig Kaiser और Giovanni Vinciटैग टीम मैच
The Judgment Day (C) (Finn Balor और Damien Priest) बनाम Indus Sher (Veer Mahan और Sanga)Undisputed WWE Tag Team Championship
Rhea Ripley (चैंपियन) बनाम NatalyaWorld Women's Championship

बता दें पहले, केविन ओवेंस और सैमी जैन को इंडस शेर (Indus Sher) के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप का बचाव करना था, लेकिन अंतिम समय में योजना बदल दी गई। क्योंकि द जजमेंट डे ने पेबैक में अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप जीता। अब, नए चैंपियन घरेलू खिलाड़ियों के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप का बचाव करते हुए नजर आएंगे।

वहीं इस इवेंट में एक नया मैच जोड़ा गया है, महिला विश्व चैंपियन रिया रिप्ले एक चैंपियनशिप मैच में नताल्या से भिड़ेंगी। रिया के वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद से उनके और नताल्या के बीच यह तीसरा चैंपियनशिप मैच है।

WWE द्वारा मैच कार्ड में आखिरी मिनट में बदलाव करना, चैंपियनशिप मैच जोड़ना, सुपरस्टार सूची का विस्तार करना और जॉन सीना (John Cena) को शामिल करना और भारत में इवेंट को अधिक महत्व देना, इस इवेंट पर दुनिया भर के लाखों प्रशंसकों का ध्यान खींचता है। ये WWE का इवेंट की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए एक मास्टरप्लान है। क्या आखिरी मिनट में बदलाव का मतलब यह है कि खिताब बड़े खतरे में हैं? क्या इंडस शेर घरेलू दर्शकों के सामने टैग टीम चैंपियन बन पाएंगे? क्या नताल्या भारत में बड़ा उलटफेर करेंगी?

क्या इंडस शेर घरेलू दर्शकों के सामने टैग टीम चैंपियन बन पाएंगे? ये जानने के लिए हमें शुक्रवार तक इंतजार करना होगा। आप अपने विचार हमारे साथ साझा कर सकते हैं।

Subhajit Chakraborty
Subhajit Chakraborty

Subhajit Chakraborty is a sports journalist and Content Associate at Khel Now. A graduate of Dr. Bhim Rao Ambedkar College, Delhi University, he pursues his passion for sports through writing, editing, and on-camera work. A devoted cricket fan, he admires Virat Kohli and passionately supports RCB.

Latest News
Advertisement