khelNowLogo
Login
WWE न्यूज

टॉप 10 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने सबसे अधिक पे-पर-व्यू इवेंट्स में हिस्सा लिया है

Subhajit ChakrabortySubhajit Chakraborty
September 22 2023
टॉप 10 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने सबसे अधिक पे-पर-व्यू इवेंट्स में हिस्सा लिया है

WWE दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी है, जिसने अपने लंबे इतिहास में कई बेहतरीन पे-पर-व्यू इवेंट्स आयोजित किए हैं। रॉ और स्मैकडाउन जैसे साप्ताहिक शो, WWE पे-पर-व्यू के लिए कई बड़े मैच तैयार करते हैं। इन पे-पर-व्यू में ही हमें अब तक कई बढ़िया स्टोरीलाइन और रोमांचक मैच देखने को मिले हैं, जिन्होंने फैंस को WWE से जोड़े रखा है। बता दें एक पे-पर-व्यू के सफल होने के पीछे अक्सर एक सुपरस्टार का हाथ होता है।

अब तक WWE के लंबे इतिहास में कई टॉप सुपरस्टार्स ने लगातार पे-पर-व्यू का हिस्सा होकर इनकी सफलता को और अधिक बढ़ाया है। तो चलिए आज हम आपको उन सुपरस्टार्स के बारे में बताते हैं, जिन्होंने सबसे अधिक पे-पर-व्यू इवेंट्स में हिस्सा लिया है

WWE इतिहास में सबसे अधिक पे-पर-व्यू मैच लड़ने वाले सुपरस्टार:

10. Kofi Kingston: 121 पे-पर-व्यू

कोफी किंग्स्टन कुल 121* पे-पर-व्यू मैचों के साथ इस सूची में 10वें स्थान पर है। कोफी 2007 से WWE के साथ काम कर रहे हैं और इस दौरान उन्होंने कई बढ़िया इन रिंग प्रदर्शन दिए हैं। उनका कौशल और प्रशंसकों को अपने साथ जोड़ने की कला काफी अच्छी है, जिस वजह से उन्हें ज्यादातर पे-पर-व्यू में बुक किया जाता है। पे-पर-व्यू में उनके ज्यादातर मैच चैंपियनशिप मैच होते हैं। कोफी अभी भी WWE के साथ हैं और फैंस को हमेशा अपने प्रदर्शन से प्रभावित करते हैं।

9. The Miz: 132 पे-पर-व्यू

The Miz WWE

द मिज कुल 132* पे-पर-व्यू मैचों के साथ इस सूची में 9वें स्थान पर हैं। द मिज 2006 से WWE में हैं, तब से वह कंपनी के सबसे महान हील्स और मनोरंजक रेसलरों में से एक हैं। उनका कौशल, बढ़िया लुक, शानदार हील कैरेक्टर और मूव्स उन्हें कंपनी के ऑल टाइम ग्रेट रेसलर में से एक बनाती है, इसलिए वो सबसे अधिर पे-पर-व्यू इवेंट्स में शामिल होने वाले रेसलर्स में से एक हैं। चूंकि द मिज़ कंपनी में एक सक्रिय रेसलर हैं इसलिए भविष्य में संख्या और पद भिन्न हो सकते हैं।

8. Big Show: 142 पे-पर-व्यू

बिग शो ने WWE के लिए 30 से अधिक वर्षों तक काम किया और इस दौरान वो कुल 142 पे-पर-व्यू का हिस्सा रहे। वो कंपनी के कई टॉप रेसलर्स के साथ कई प्रतिष्ठित मैचों का हिस्सा रहें, जिन्हें फैंस आज भी याद करते हैं। 2000 के दशक में उन्हें काफी सफलता मिली और वो कंपनी के बड़े और लोकप्रिय सुपरस्टार बन गए।

7. Chris Jericho: 144 पे-पर-व्यू

Chris Jericho WWE

क्रिस जैरिको WWE के महानतम रेसलर्स में से एक हैं, जिनका WWE के साथ 18 साल का कार्यकाल रहा। कंपनी में जेरिको का पहला कार्यकाल, 2000 के दशक की शुरुआत में आया। उस दौरान वो हील रेसलर थे, साथ ही चैंपियन भी बने जिस वजह से वो कई  पे-पर-व्यू का हिस्सा रहे। जेरिको ने WWE में 144 पे-पर-व्यू में भाग लिया है और हमारी सूची में सातवां स्थान अर्जित किया है।

6. Edge: 145 पे-पर-व्यू

रेटेड ‘आर’ सुपरस्टार एज कंपनी के टॉप रेसलर्स में से एक हैं, इसलिए वो कई  पे-पर-व्यू का हिस्सा रहे हैं। एज ने कंपनी में पहली बार लंबे समय तक काम किया, जिससे उन्हें कई पे-पर-व्यू में जगह मिली। उन्होंने अब तक 145* पे-पर-व्यू में भाग लिया है और WWE में छठे सबसे अधिक पे-पर-व्यू में भाग लेने वाले रेसलर बन गए हैं। शुरुआत में वो कई पे-पर-व्यू में टैग टीम मैचों का हिस्सा रहें, लेकिन बाद में चैंपियन बनते ही उनके पे-पर-व्यू की संख्या में बढ़ा उछाल आया। WWE में वापसी के बाद वो ज्यादा पे-पर-व्यू का हिस्सा नहीं रहे, लेकिन उनके दोनों रन काफी बढ़िया थे।

5. John Cena: 164 पे-पर-व्यू

भारत में टॉप पांच सबसे लोकप्रिय WWE सुपरस्टार्स

WWE के ‘GOAT’ जॉन सीना ने 164 पे-पर-व्यू में भाग लिया है और वो WWE में पांचवें सबसे अधिक पे-पर-व्यू में हिस्सा लेने वाले सुपरस्टार हैं। जॉन सीना के नाम न केवल सबसे ज्यादा पे-पर-व्यू मैचों में से एक है, बल्कि वो सबसे ज्यादा मेन इवेंट का भी हिस्सा रहे हैं।

उनके 16 बार के चैंपियनशिप शासनकाल ने उन्हें ज्यादातर मेन इवेंट का हिस्सा बनाया।  लेकिन अपना हॉलीवुड करियर आगे बढ़ाने के बाद, बतौर पार्ट टाइमर उनके पे-पर-व्यू की संख्या बहुत कम हो गई। चूंकि सीना थोड़े समय के लिए कंपनी में लौटे हैं, इसलिए भविष्य में उनके पे-पर-व्यू की संख्या में बढ़ोतरी का अंदेशा है।

4. Triple H: 173 पे-पर-व्यू

WWE के किंग ऑफ किंग्स यानी ट्रिपल एच इतने लंबे समय से कंपनी में हैं और इस दौरान उन्होंने WWE में 173 पे-पर-व्यू मैचों में भाग लिया है। ट्रिपल एच ने 1995 में कंपनी के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और उनका कंपनी के साथ 27 साल का रेसलिंग करियर है, जिस वजह से वो कई सारे पे-पर-व्यू का हिस्सा रहे हैं। ट्रिपल एच ने 2022 में रिटायरमेंट ले लिया और अब वो कंपनी के मुख्य रचनात्मक अधिकारी हैं, लेकिन संभावना है कि अभी भी वो एक या दो पे-पर-व्यू में इन रिंग एक्शन में नजर आ सकते हैं।

3. The Undertaker: 174 पे-पर-व्यू

Undertaker WWE

अंडरटेकर के पास 174 मैचों के साथ पे-पर-व्यू में तीसरे सबसे अधिक मैच हैं। फेनोम रेसलिंग जगत के महानतम प्रोफेशनल रेसलर्स में से एक हैं और उन्होंने अपने पूरे करियर में हाई प्रोफाइल मैच खेले हैं। कंपनी में मिनिस्ट्री ऑफ डार्कनेस, अमेरिकन बैडास और डेडमैन के रूप में उनका 32 साल लंबा करियर रहा। उनकी रेसलमेनिया स्ट्रीक उनके रेसलिंग करियर की असली पहचान है, 27 रेसलमेनिया मैचों में से उन्हें 25 में जीत और केवल 2 में हार हाथ लगी।

2. Kane: 176 पे-पर-व्यू

द बिग रेड मशीन यानी केन 1995 से WWE में हैं और कंपनी के साथ उनका 26 साल का लंबा करियर रहा है। केन ने 176 पे-पर-व्यू मैचों में भाग लिया है, जो WWE में पे-पर-व्यू मैचों की दूसरी सबसे अधिक संख्या है। केन को नकाबपोश और उनके डरावने लुक वाली नौटंकी के लिए जाना जाता है। केन की सबसे अधिक पे-पर-व्यू उपस्थिति 2000 के दशक के दौरान थी, जहां वह कई स्टोरीलाइन में शामिल रहे हैं।

1. Randy Orton: 181 पे-पर-व्यू

Randy Orton WWE

WWE के इतिहास में 181 पीपीवी मैचों के साथ द वाइपर के पास सबसे अधिक पे-पर-व्यू मैच हैं। रैंडी ऑर्टन 2002 से WWE में हैं और उनका कंपनी के साथ 20 साल का लंबा करियर है। वह WWE के निरंतर पूर्णकालिक रेसलर हैं, जिसके कारण वह अधिकांश पे-पर-व्यू मैचों में दिखाई देते हैं।

ऑर्टन अपने करियर के दौरान कई मेन इवेंट्स का हिस्सा रहे और उनमें से अधिकांश चैंपियनशिप मैच थे। ऑर्टन ने अधिकांश पे-पर-व्यू में हील के रूप में रेसलिंग लड़ी और वह भी कंपनी के टॉप बेबीफेस के खिलाफ, खासकर जॉन सीना के खिलाफ। हालांकि ऑर्टन चोट के कारण टेलीविजन से दूर हैं, लेकिन वापसी के बाद उनकी पे-पर-व्यू की संख्या बढ़ सकती है और वो इस लिस्ट में लंबे समय तक टॉप पर रह सकते हैं।

For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.