टॉप पांच WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने रेसलिंग इवेंट के लिए भारत का दौरा किया है

इन सभी सुपरस्टार्स ने भारत में अपने प्रदर्शन से सभी फैंस का दिल जीता है।
WWE का एक रोमांचक और शानदार सुपरस्टार स्पेक्टेकल (Superstar Spectacle) शो खत्म हो गया है, जो 8 सितंबर, 2023 (शुक्रवार) को गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम हैदराबाद में आयोजित किया गया था। चूंकि अब तक WWE के कई बड़े सुपरस्टार्स भारत में रेसलिंग कर चुके हैं, इसलिए आज हम आपको उन पांच टॉप सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने न सिर्फ भारत का दौरा किया है, बल्कि इन रिंग एक्शन में भी नजर आए।
इन पांच WWE सुपरस्टार्स ने रेसलिंग इवेंट के लिए किया है भारत का दौरा:
5. Kane

केन ने पहली बार 2002 में WWE रॉ टूर ऑफ इंडिया के एक भाग के रूप में भारत का दौरा किया था। केन ने अपने पहले भारतीय दौरे पर दो मैच लड़े थे। 22 नवंबर को केन का टेस्ट के खिलाफ नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में मैच था। वहीं 24 नवंबर को केन ने बैंगलोर के पैलेस ग्राउंड में सिंगल्स मैच में क्रिस जैरिको का सामना किया था।
4. Bret Hart

ब्रेट "द हिटमैन" हार्ट 1996 में WWE के पहले भारतीय दौरे पर भारत आए थे। इस दौरे का नाम "WWF टूर ऑफ इंडिया" रखा गया था, जो मुंबई के अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया गया था। जहां ब्रेट हार्ट ने शो के मुख्य कार्यक्रम में तंताका के खिलाफ अपनी WWF विश्व हैवीवेट चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक बचाव किया था।
3. Triple H

ट्रिपल एच ने 2017 में भारत का दौरा किया और एक गैर-टाइटल सिंगल्स मैच में WWE चैंपियन जिंदर महल के खिलाफ रेसलिंग लड़ी, जहां ट्रिपल एच ने मुख्य कार्यक्रम में मैच जीता। इस इवेंट का नाम WWE लाइव इंडिया सुपर शो रखा गया था, जो नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया था।
2. Roman Reigns

"द बिग डॉग" रोमन रेंस ने WWE लाइव टूर ऑफ इंडिया 2016 के एक भाग के रूप में 2016 में भारत का दौरा किया था। यह नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित दो रात का कार्यक्रम था। इस इवेंट की पहली रात और दूसरी रात दोनों में रोमन रेंस मेन इवेंट का हिस्सा थे। जहां नाइट 1 में उनका मुकाबला बिग शो से हुआ, तो वहीं नाइट 2 में वो रुसेव से भिड़े, और इन दोनों ही मैचों में उन्होंने जीत हासिल की।
1. John Cena

जॉन सीना ने विभिन्न अवसरों पर भारत का दौरा किया, लेकिन उन्होंने अपना पहला मैच 2023 में 8 सितंबर को हैदराबाद के गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में आयोजित WWE सुपरस्टार स्पेक्टेकल के मेन इवेंट में लड़ा। जहां जॉन सीना ने सैथ रॉलिन्स के साथ मिलकर इम्पेरियम के लुडविग काइजर और जियोवानी विंची का सामना किया। इस मैच में 16 बार के चैंपियन ने सैथ के साथ मिलकर जीत हासिल की। बता दें 20 साल लंबे रेसलिंग करियर में सीना का यह भारत में पहला मैच था।
WWE के अगले भारत दौरे में आप किसी लड़ते हुए लाइव देखना चाहते हैं? अपने विचार हमारे साथ साझा करें।
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 34वें मैच के बाद, RCB vs PBKS
- RR vs LSG Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 36, IPL 2025 (Indian T20 League)
- GT vs DC Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 35, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में रिटायर्ड आउट हुए सभी बल्लेबाजों की लिस्ट
- RCB vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 34, IPL 2025 (Indian T20 League)