परदीप नरवाल और राहुल चौधरी के सीएस दिल्ली ने ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज कबड्डी टूर्नामेंट के खिताब पर छठी बार जमाया कब्जा
परदीप नरवाल और संदीप नरवाल ने किया बेहतरीन प्रदर्शन
दिल्ली में 16 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन हुआ जिसका टाइटल सीएस दिल्ली की टीम ने जीता। फाइनल मुकाबले में सीएस दिल्ली ने राजस्थान सचिवालय को 59-35 के बड़े अंतर से हराया। इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में राजस्थान सचिवालय ने एनसीटी दिल्ली को 35-21 के अंतर से मात दी थी। वहीं दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में सीएस दिल्ली ने आरएसबी चेन्नई को 22-10 से हराया था।
सेमीफाइनल 1 - राजस्थान सचिवालय vs एनसीटी दिल्ली
इस मुकाबले में राजस्थान सचिवालय की टीम ने एनसीटी दिल्ली को 35-21 के अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही राजस्थान सचिवालय ने फाइनल में जगह बना ली। टीम का परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त रहा और यही वजह रही कि एनसीटी दिल्ली की टीम राजस्थान सचिवालय को बिल्कुल भी टक्कर नहीं दे पाई और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
सेमीफाइनल 2 - सीएस दिल्ली vs आरएसबी चेन्नई
इस मैच में सीएस दिल्ली ने आरएसबी चेन्नई को 22-10 के अंतर से हराया। आरएसबी चेन्नई के लिए इस मुकाबले में दिग्गज रेडर चंद्रन रंजीत नहीं खेले। वहीं राहुल चौधरी ने सीएस दिल्ली की तरफ से फर्स्ट हाफ में जबरदस्त प्रदर्शन किया। जबकि दिग्गज रेडर परदीप नरवाल भी टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें पहले ही हाफ में बिना किसी रेड के सब्सीट्यूट कर दिया गया। सीएस दिल्ली के डिफेंस ने इस मुकाबले में बेहतरीन खेल दिखाया और यही वजह रही कि चेन्नई की टीम सिर्फ 10 प्वॉइंट ही ले पाई।
फाइनल - सीएस दिल्ली vs राजस्थान सचिवालय
ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज कबड्डी टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सीएस दिल्ली और राजस्थान सचिवालय के बीच खेला गया जिसमें सितारों से सजी सीएस दिल्ली ने जबरदस्त जीत हासिल की। सीएस दिल्ली ने फाइनल मुकाबले में राजस्थान सचिवालय को 59-35 से बुरी तरह हरा दिया। सीएस दिल्ली की तरफ से दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी संदीप नरवाल ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने रेडिंग और डिफेंस दोनों में बेहतरीन खेल दिखाया। हालांकि फाइनल मैच में राहुल चौधरी को सीएस दिल्ली ने नहीं खिलाया।
उनकी बजाय परदीप नरवाल को मौका दिया गया जो पूरे मुकाबले में सिर्फ एक बार टैकल किए गए और उसी समय सीएस दिल्ली की टीम ऑल आउट भी हो गई। हालांकि दूसरी तरफ राजस्थान की टीम चार बार ऑल आउट हो गई और यही वजह रही कि टीम ने जीत हासिल की। संदीप नरवाल को पीकेएल ऑक्शन के दौरान किसी टीम ने नहीं खरीदा था लेकिन इस मैच में उन्होंने रेडिंग और डिफेंस दोनों में बेहतरीन फुटवर्क दिखाया। सीएस दिल्ली ने शुरुआत से ही काफी बड़ी बढ़त बना ली थी और राजस्थान की टीम वापसी कर ही नहीं पाई। परदीप नरवाल ने लगातार रेड किए और प्वॉइंट्स लेकर आते रहे।
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 106, PKL 11
- HAR vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 105, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 104 तक
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात