Asian Games 2023: भारतीय पुरुष टीम ने थाइलैंड को एकतरफा हराया, नितेश कुमार ने डिफेंस में बरपाया कहर
टीम इंडिया को इस मुकाबले में ज्यादा चुनौती नहीं मिली।
भारतीय मेंस कबड्डी टीम ने Asian Games 2023 के अपने दूसरे मुकाबले में थाइलैंड को 63-26 से बुरी तरह हरा दिया। थाइलैंड की टीम बिल्कुल भी भारतीय टीम को टक्कर नहीं दे पाई और उन्हें एकतरफा मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम ने इस मुकाबले के लिए अपने स्टार्टिंग सेवन में एक बदलाव किया। सुरजीत सिंह की जगह उप कप्तान सुनील कुमार को खिलाया गया। भारतीय टीम की तरफ से रेडिंग में पवन सेहरावत और नवीन कुमार ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। पवन सेहरावत ने सुपर-10 लगाया। वहीं डिफेंस में नितेश कुमार ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दिया।
नितेश कुमार ने डिफेंस में दिखाया दमखम
पहले हाफ की शुरुआत से ही भारत ने थाइलैंड के ऊपर बढ़त बना ली। नितेश कुमार ने डिफेंस में बैकहोल्ड और एंकल होल्ड का शानदार नमूना दिखाया और थाई रेडर्स के ऊपर दबाव बनाकर रखा। भारतीय टीम ने पहले हाफ में तीन बार थाइलैंड को ऑल आउट किया और इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कितना बेहतरीन प्रजर्शन डिफेंडर्स और रेडर्स का रहा। हालांकि थाइलैंड के रेडर ने इस दौरान सुपर रेड जरूर किया लेकिन फासला इतना बढ़ गया कि वो वापसी नहीं कर पाए। पवन सेहरावत और नवीन कुमार लगातार प्वॉइंट्स लाते रहे। 17वें मिनट के दौरान नवीन कुमार को सब्सीट्यूट करके असमल ईनामदार को मैट पर उतारा गया। पहले हाफ में स्कोर 37-9 का रहा।
आकाश शिंदे और असलम ईनामदार का प्रदर्शन भी रहा अच्छा
दूसरे हाफ के लिए भारतीय टीम ने कई बदलाव किए। आकाश शिंदे और नितिन रावल को मैदान में उतारा गया। विशाल भारद्वाज और अर्जुन देशवाल को सब्सीट्यूट कर दिया गया। थाइलैंड ने जरूर इस दौरान वापसी की कोशिश की। उन्होंने ना केवल डिफेंस में प्वॉइंट लिए बल्कि रेड में भी प्वॉइंट लेकर आए। दूसरे हाफ में भारत के लिए ज्यादातर आकाश शिंदे और असलम ईनामदार ने ही रेड किया। 29वें मिनट के दौरान सचिन तंवर को भी मैट पर उतार दिया गया क्योंकि भारतीय टीम की जीत तब तक सुनिश्चित हो चुकी थी। भारतीय टीम के लिए अच्छी बात ये रही कि आकाश और असलम ने भी रेड में प्वॉइंट लिए और टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई।
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- TAM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 109, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार