Khel Now logo
HomeSportsBangladesh Premier LeagueLive Cricket Score
Advertisement

कबड्डी न्यूज

Asian Games 2023: भारतीय महिला कबड्डी टीम ने पहले मैच में किया निराश, ईरान ने जीत के साथ किया आगाज

Sawan has been writing about multiple sports like Kabaddi, Cricket, Badminton and others since 2017.
Published at :October 3, 2023 at 3:22 AM
Modified at :October 3, 2023 at 3:25 AM
Asian Games 2023: भारतीय महिला कबड्डी टीम ने पहले मैच में किया निराश, ईरान ने जीत के साथ किया आगाज

टीम इंडिया के लिए शुरुआत उतनी अच्छी नहीं हुई है।

एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में आज से कबड्डी इवेंट का आगाज हो गया और पहले दिन कई चौंकाने वाले रिजल्ट देखने को मिले। मेंस और वुमेंस को मिलाकर कुल सात मुकाबले पहले दिन खेले गए। मेंस इवेंट में चार और वुमेंस इवेंट में तीन मैच खेले गए। इस दौरान वुमेंस टीम इवेंट में चाइनीज ताइपे ने भारतीय महिला टीम के साथ मुकाबला ड्रॉ करके सबको हैरान कर दिया।

वहीं थाइलैंड वुमेंस टीम ने पिछली बार की सिल्वर मेडलिस्ट साउथ कोरिया को हराकर सबको हैरान कर दिया। हालांकि मेंस इवेंट में कोई बड़ा उलटफेर नहीं देखने को मिला और ईरान ने पाकिस्तान को बुरी तरह हरा दिया। आइए नजर डालते हैं पहले दिन किन-किन टीमों के बीच मुकाबले खेले गए और उनका नतीजा क्या रहा?

Asian Games विमेंस टीम के मैच और रिजल्ट

इंडिया vs चाइनीज ताइपे

भारतीय महिला टीम इस मुकाबले में फेवरिट के तौर पर मैदान में उतरी थी लेकिन चाइनीज ताइपे ने मुकाबला ड्रॉ कराकर एक बड़ा उलटफेर कर दिया। चाइनीज ताइपे ने शुरुआत में बेहतरीन रणनीति अपनाई और लगातार बोनस प्वॉइंट लेकर आईं। इसी वजह से भारतीय महिला टीम को बढ़त लेने का मौका ही नहीं मिला। टीम इंडिया की रेडर और डिफेंडर पहले हाफ में उतनी लय में नजर नहीं आईं।

भारतीय महिला टीम पहले हाफ तक दो प्वॉइंट से आगे थी और सेकेंड हाफ में उन्होंने एक समय 5 प्वॉइंट की बढ़त बना ली थी। टीम इंडिया ने चाइनीज ताइपे को ऑल आउट की तरफ धकेल दिया था। उनकी सिर्फ एक ही खिलाड़ी बची थी लेकिन इस दौरान डिफेंस में कप्तान रितु नेगी से गलती हुई। उन्होंने एडवांस टैकल करने की कोशिश की और इसी वजह से चाइनीज ताइपे को वापसी का मौका मिल गया। हालांकि इसके बावजूद टीम इंडिया आखिर तक एक प्वॉइंट से आगे थी लेकिन चाइनीज ताइपे ने आखिरी रेड में प्वॉइंट लाकर मुकाबला 34-34 से ड्रॉ करा लिया।

बांग्लादेश vs नेपाल

ग्रुप बी में खेले गए इस मुकाबले में नेपाल ने बांग्लादेश को हराकर सबको चौंका दिया। बांग्लादेश की टीम अपेक्षाकृत ज्यादा मजबूत मानी जाती है लेकिन इस बार नेपाल ने उन्हें 37-24 के बड़े अंतर से हरा दिया और दिखाया कि उनके अंदर काफी दमखम है।

थाइलैंड vs साउथ कोरिया

ग्रुप ए में खेले गए इस मुकाबले में थाइलैंड वुमेंस टीम ने साउथ कोरिया को 43-23 के अंतर से बुरी तरह हरा दिया। पिछली बार की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट थाइलैंड ने शुरुआत से ही बढ़त बना ली और साउथ कोरिया को वापसी का कोई मौका ही नहीं दिया। इस तरह से उन्होंने एक जबरदस्त जीत हासिल की।

मेंस टीम के मैच और रिजल्ट

जापान vs बांग्लादेश

मेंस टीम में पहला मुकाबला ग्रुप ए में जापान और बांग्लादेश के बीच खेला गया और इस मुकाबले में बांग्लादेश ने एकतरफा जीत हासिल की। उन्होंने जापान को 52-17 के अंतर से बुरी तरह हराया। जापान की टीम बिल्कुल भी बांग्लादेश को टक्कर नहीं दे पाई और उन्होंने एक आसान जीत दर्ज की। इसके साथ ही बांग्लादेश ने प्वॉइंट्स टेबल में अपना खाता भी खोल लिया है।

थाइलैंड vs चाइनीज ताइपे

चाइनीज ताइपे पहली बार एशियन गेम्स में हिस्सा ले रही है लेकिन उनका गेम देखकर ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगा कि कबड्डी में ये उनका पहला एशियन गेम्स इवेंट है। उन्होंने थाइलैंड को 45-24 के अंतर से बुरी तरह हरा दिया। इससे पता चलता है कि चाइनीज ताइपे ने कितना शानदार खेल दिखाया और एकतरफा जीत हासिल की।

ईरान vs पाकिस्तान

ईरान ने ग्रुप बी के इस मुकाबले में पाकिस्तान को बुरी तरह धो दिया। ईरान ने पाकिस्तान को 43-16 के बड़े अंतर से हराकर ये बता दिया कि इस बार भी वो गोल्ड मेडल के लिए प्रबल दावेदार हैं और टीम इंडिया को कड़ी चुनौती मिलने वाली है। पाकिस्तान की टीम बिल्कुल भी चुनौती नहीं दे पाई।

मलेशिया vs कोरिया

ग्रुप बी का ये मुकाबला काफी रोमांचक रहा और आखिर में मलेशिया ने कोरिया को 40-38 के अंतर से हरा दिया। दोनों टीमों के बीच एक बेहतरीन मुकाबला देखने को मिला और आखिर में मलेशिया ने बाजी मारी।

Sawan Gupta
Sawan Gupta

Sawan Gupta is a passionate sports enthusiast with a strong interest in cricket, hockey, badminton, and kabaddi. He supports RCB in the IPL and UP Yoddhas in the PKL, and admires PV Sindhu and Virat Kohli. Since 2017, Sawan has been writing sports articles, covering major events like the Pro Kabaddi League, Asian Games, Olympics, and various cricket tournaments.

Latest News
Advertisement