Asian Games 2023: भारतीय क्रिकेट टीम ने जीता गोल्ड मेडल, बारिश ने फेरा अफगानिस्तान के अरमानों पर पानी

महिलाओं के बाद अब पुरुष क्रिकेट टीम ने भी गोल्ड पर कब्जा कर लिया है।
एशियन गेम्स (Asian Games 2023) क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच हांगझोऊ में खेला गया। इस मुकाबले की पहली पारी में 18.5 ओवरों के बाद तेज बारिश शुरू हो गई, जिसके चलते यह मुकाबला रद्द हो गया। हालांकि, ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम को उनके बेहतर प्रदर्शन के आधार पर गोल्ड मेडल दिया गया।
सबसे पहले मैच के बारे में बात करें तो भारतीय टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और अफगान टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने बारिश शुरू होने तक 18.2 ओवरों में 5 विकेट खोकर 112 रन बना लिए थे।
बता दें कि, अफगानिस्तान ने मात्र 52 के स्कोर पर 5 बल्लेबाजों का विकेट खो दिया था। इसके बाद शाहिदुल्लाह कमाल और कप्तान गुलबदीन नाइब के बीच 45 गेंदों पर 60 रनों की नाबाद साझेदारी की। उनकी इस साझेदारी के बदौलत अफगानिस्तान ने 18.2 ओवरों 5 विकेट खोकर 112 रन बना लिए थे। हालांकि, दोनों बल्लेबाजों की यह मेहनत रंग नहीं ला सकी।
हालांकि, दोनों ही टीम में इस मैच को पूरा होते हुए देखना चाहती थी, लेकिन प्रकृति को कुछ और ही मंजूर था। लगभग सवा घंटे तक इंतजार करने के बावजूद बारिश नहीं रुक सकी, जिसके चलते अंपायरों ने इस मैच को रद्द घोषित कर दिया और अफगानिस्तान के गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीदों पर पानी फिर गया।
Asian Games में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने जीता गोल्ड मेडल:
भले ही यह मैच बारिश के चलते पूरा नहीं हो सका और इसे रद्द घोषित करना पड़ा, लेकिन भारतीय टीम को इससे कोई नुकसान नहीं हुआ। क्योंकि भारत ने क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार और बड़े अंतर से जीत हासिल की थी, जिसके चलते उन्हें गोल्ड मेडल मिला।
बता दें कि, पहली बार एशियन गेम्स में क्रिकेट टूर्नामेंट को शामिल किया गया था और इस टूर्नामेंट में भारतीय पुरुष टीम और भारतीय महिला टीम दोनों ने अपने देश को गोल्ड मेडल दिलाया है और देश को गौरवान्वित किया है। पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी कर रहे ऋतुराज गायकवाड़ के लिए भी यह बहुत ही बड़ा क्षण है।
- पांच क्रिकेटर्स जिन्होंने 2025 में कमाए हैं सबसे ज्यादा पैसे
- WWE के पांच सबसे युवा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन
- WWE इतिहास के पांच सबसे चौंकाने वाले रिटर्न
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान