khelNowLogo
Login
कबड्डी न्यूज

Asian Games 2023: भारतीय महिला कबड्डी टीम ने गोल्ड जीत रचा इतिहास, रोमांचक फाइनल में चाइनीज ताइपे को किया पस्त

Rahul GuptaRahul Gupta

October 7 2023
Asian Games 2023: Indian women's kabaddi team clinches gold by beating Chinese Taipei by one-point

दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला काफी रोमांचक रहा।

भारतीय महिला टीम ने एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में चाइनीज ताइपे को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। टीम इंडिया पिछले एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल नहीं जीत पाई थी लेकिन इस बार उन्होंने ये कमी पूरी कर दी। चाइनीज ताइपे के खिलाफ भारत का मुकाबला काफी रोमांचक रहा और भारत ने आखिरी रेड में प्वॉइंट लाकर ये जीत हासिल की।

पूजा हथवाला ने पहली ही रेड में बोनस प्वॉइंट लाकर टीम का खाता खोला। इसके बाद पुष्पा राणा टच प्वॉइंट लेकर आईं। वहीं दूसरी तरफ चाइनीज ताइपे ने सुपर रेड के जरिए अपना खाता खोला। दोनों ही टीमों के बीच शुरुआती कुछ मिनटों तक मुकाबला एकदम बराबरी पर रहा।

भारत की डिफेंस उतना बेहतर खेल नहीं दिखा पा रही थी। 10 मिनट के बाद चाइनीज ताइपे के डू और डाई रेड में भारत ने पहला टैकल प्वॉइंट लिया। इसके तुरंत बाद पूजा हथवाला ने सुपर रेड करके भारत को बढ़त दिला दी। हालांकि पहले हाफ में भारतीय रेडर्स बोनस पर ज्यादा डिपेंड रहीं। वहीं डिफेंस में टीम इंडिया को सिर्फ दो ही टैकल प्वॉइंट मिला। पहले हाफ में स्कोर 14-9 से भारत के पक्ष में रहा।

Asian Games के फाइनल में भारतीय डिफेंस से हुईं गलतियां

दूसरे हाफ की शुरुआत में भारतीय टीम ने डिफेंस में बेहतरीन शुरुआत की और पहली ही रेड में चाइनीज ताइपे की रेडर को टैकल कर लिया। हालांकि चाइनीज ताइपे ने पुष्पा राणा को सुपर टैकल करके जबरदस्त वापसी की। इसके बाद भारतीय टीम से डिफेंस में भी गलतियां हुईं और चाइनीज ताइपे को वापसी का मौका मिल गया। चाइनीज ताइपे ने 25वें मिनट में भारत को ऑल आउट कर बढ़त बना ली।

टीम इंडिया काफी दबाव में आ गई। कई खिलाड़ी खुद लॉबी से बाहर चली गईं और टैकल करते वक्त अपने आप आउट हो गईं। इसी वजह से चाइनीज ताइपे ने बढ़त बना ली। हालांकि 28वें मिनट तक स्कोर 23-23 से बराबरी पर था और कुछ पता नहीं था कि कौन सी टीम जीत हासिल करेगी। इसके बाद भारतीय टीम ने अपने आखिरी रेड में एक प्वॉइंट लाकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया।

For more updates, follow Khel Now Kabaddi on FacebookTwitterInstagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.