AUS vs NED: ऑस्ट्रेलिया ने हासिल की विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत, नीदरलैंड्स को 309 रनों से रौंदा
डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल ने नीदरलैंड्स के गेंदबाजों को बुरी तरह से धोया।
विश्व कप (World Cup 2023) का 24वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स (AUS vs NED) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया, जिसमें आस्ट्रेलिया को 309 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल हुई। यह विश्व कप इतिहास में किसी टीम की सबसे बड़ी और वनडे क्रिकेट इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इस मुकाबले में विश्व कप इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाने वाले ग्लेन मैक्सवेल (44 गेंदों पर 106 रन) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मैच के बारे में अधिक बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 399 रन बनाए थे और नीदरलैंड्स के सामने 400 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था। ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वार्नर ने 93 गेंदों पर 103 और ग्लेन मैक्सवेल ने 44 गेंदों पर 106 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनके अलावा स्टीव स्मिथ (71) और मार्नस लैबुशेन (62) ने भी अर्धशतकीय पारियाँ खेली।
नीदरलैंड्स की ओर से तेज गेंदबाज लोगन वैन बीक सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 10 ओवरों में 74 रन खर्च करते हुए चार विकेट चटकाए। इसके अलावा, बैस डी लीड को 2 सफलता मिली, लेकिन उन्होंने 115 रन खर्च किए जो वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे महंगा स्पेल भी रहा। इस मुकाबले में युवा स्पिनर आर्यन दत्त को भी एक विकेट मिला।
AUS vs NED: मात्र 90 रनों पर ढेर हुआ नीदरलैंड्स, ऑस्ट्रेलिया को मिली 309 रनों के बड़े अंतर से जीत
400 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड्स की टीम 21.0 ओवरों में मात्र 90 के स्कोर पर आलआउट हो गई और उन्हें 309 रनों से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जंपा सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 3 ओवरों में 8 रन खर्च करते हुए 4 विकेट चटकाए। उनके अलावा, मिशेल मार्श को 2 विकेट, जबकि पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और जोश हैजलवुड को 1-1 सफलता मिली।
नीदरलैंड्स के खिलाफ बड़ी जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के नेट रन रेट में हुआ बड़ा इजाफा:
ऑस्ट्रेलियाई टीम 5 मैचों में 3 जीत के साथ विश्व कप 2023 की अंक तालिका में 6 अंकों और +1.142 के नेट रन रेट के साथ अब भी चौथे स्थान पर मौजूद है। इस बड़ी जीत से उनके नेट रन रेट में बड़ा इजाफा हुआ है। बता दें कि, इस मुकाबले से पहले उनका नेट रन रेट -0.193 था। दूसरी ओर, नीदरलैंड्स को 5 मैचों में चौथी बार हार का सामना करना पड़ा है और अब वह 2 अंकों और -1.902 के नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में 7वें से 10वें यानी अंतिम स्थान पर आ गए हैं।
गौरतलब हो कि, ऑस्ट्रेलिया को अपना अगला मुकाबला 28 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में सुबह 10:30 बजे से और नीदरलैंड्स को अपना अगला मुकाबला 28 अक्टूबर को ही बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में दोपहर 2:00 बजे से खेलना है।
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार