AUS vs NZ: हाई-वोल्टेज मैच में पांच रन से जीता ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड से मिली जबरदस्त टक्कर

न्यूजीलैंड को लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा।
विश्व कप (World Cup 2023) का 27वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच (AUS vs NZ) धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया को 5 रनों के करीबी अंतर से जीत हासिल हुई। इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए ट्रैविस हेड (67 गेंदों पर 109 रन) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बारे में अधिक बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.2 ओवरों में 388 के स्कोर पर आलआउट हो गई थी और न्यूजीलैंड के सामने 271 रनों का लक्ष्य रखा था।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रैविस हेड ने 109 और डेविड वॉर्नर ने 85 रन बनाए, जबकि ग्लेन मैक्सवेल (41) टीम के लिए तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। न्यूजीलैंड की ओर से ग्लेन फिलिप्स और ट्रेंट बोल्ट ने सबसे अधिक 3-3 विकेट चटकाए। फिलिप्स ने 10 ओवरों में 37 रन खर्च किए, जबकि बोल्ट ने 10 ओवरों में 77 रन खर्च किए। उनके अलावा, मिशेल सैंटनर को 2 सफलता मिली, जबकि मैट हेनरी और जेम्स नीशम के खाते में 1-1 विकेट रहा।
AUS vs NZ: रचिन रविंद्र की शतकीय पारी गई बेकार, ऑस्ट्रेलिया को मिली 5 रनों से करीबी जीत
389 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम को 5 रनों के करीबी अंतर से हार का सामना करना पड़ा। उनकी ओर से रचिन रविंद्र ने 89 गेंदों पर 116 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली, लेकिन उनकी यह पारी बेकार चली गई। कीवी टीम की ओर से जिम्मी नीशम ने 39 गेंदों पर 58 और डेरिल मिशेल ने भी 51 गेंदों पर 54 रनों का योगदान दिया।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जंपा सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 10 ओवरों में 74 रन खर्च करते हुए 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा, जोश हैजलवुड और पैट कमिंस को 2-2 सफलता मिली, जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने भी एक विकेट चटकाया।
World Cup 2023 के अंक तालिका में अब भी तीसरे स्थान पर मौजूद है न्यूजीलैंड
ऑस्ट्रेलियाई टीम 6 मैचों में 4 जीत के साथ विश्व कप 2023 की अंक तालिका में 8 अंकों और +0.970 के नेट रन रेट के साथ अब भी चौथे स्थान पर मौजूद है। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड को 6 मैचों में लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन 8 अंकों और के +1.232 के नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में अब भी तीसरे स्थान पर काबिज है। बता दें कि, न्यूजीलैंड को अपना अगला मुकाबला 01 नवम्बर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पुणे में और ऑस्ट्रेलिया को अपना अगला मुकाबला 04 नवम्बर को इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेलना है।
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 40वें मैच के बाद, LSG vs DC
- SRH vs MI Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 41, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 39वें मैच के बाद, KKR vs GT
- LSG vs DC Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 40, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में विराट कोहली की पांच सबसे बड़ी पारियां