AUS vs SL: World Cup 2023 में ऑस्ट्रेलिया को मिली पहली जीत, श्रीलंका को पांच विकेट से रौंदा
श्रीलंका को लगातार अपने तीसरे मुकाबले में हार हाथ लगी है।
विश्व कप (World Cup 2023) का 14वां मैच ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका (AUS vs SL) के बीच लखनऊ में खेला गया जिसमें ऑस्ट्रेलिया टीम को विकेट से जीत हासिल हुई। इसी के साथ पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम ने इस टूर्नामेंट में अपनी जीत का खाता खोल दिया है। बता दें कि, इस मैच में शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जंपा (4/47) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मैच के बारे में अधिक बात करें तो श्रीलंकाई टीम टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.3 ओवरों में 209 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया के सामने 210 रनों का लक्ष्य रखा। हालांकि, इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाजों पथुम निसांका और कुसल परेरा ने पहले विकेट के लिए 125 रनों की शानदार साझेदारी की, लेकिन यह साझेदारी टूटने के बाद श्रीलंकाई टीम एक बड़ा टोटल खड़ा करने में कामयाब नहीं हो सकी।
इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज कुसल परेरा ने 78 और पथुम निसांका ने 61 रन बनाए, जबकि चरिथ असलंका 25 रनों के साथ टीम के लिए तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इन तीनों के अलावा अन्य सभी बल्लेबाज इकाई के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए, जबकि दिलशान मधुशंका (0) नाबाद रहे।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्पिन गेंदबाज एडम जंपा ने इस मुकाबले में शानदार वापसी करते हुए 8 ओवरों में 47 रन खर्च करके 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। उनके अलावा, मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस को 2-2 विकेट मिले, जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने भी एक विकेट हासिल किया।
AUS vs SL: ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप 2023 में खोला जीत का खाता
210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, क्योंकि उन्होंने शुरुआती 4 ओवरों में 24 के स्कोर पर डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ के रूप में 2 कीमती विकेट खो दिए। लेकिन इसके बाद सलामी बल्लेबाज मिशेल मार्श ने 51 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 52 रनों की अच्छी पारी खेली।
मार्श के दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट होने के बाद मार्नस लैबुशेन ने 40 और जोश इंग्लिश ने शानदार 58 रन बनाए। उनके अलावा, ग्लेन मैक्सवेल ने 21 गेंदों पर 31* और मार्कस स्टोइनिस ने 10 गेंदों पर 20* रन बनाए। श्रीलंका की ओर से तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका ने 3 बड़े विकेट चटकाए। उन्होंने अपने स्पेल के दूसरे ही ओवर में डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ का विकेट हासिल किया। इसके बाद उन्होंने लैबुशेन का भी विकेट चटकाया। मधुशंका ने अपने 9 ओवरों के स्पेल में 2 मैडन ओवर फेंकते हुए 38 रन खर्च किए। हालांकि, दुनिथ वेल्लालगे ने भी एक विकेट हासिल किए।
श्रीलंका के खिलाफ इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप 2023 में अपनी जीत का खाता खोल लिया है। इससे पहले उन्हें क्रमशः भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार 2 मैचों में हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि, अपने 3 मैचों में पहली जीत हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया अब अंक तालिका में 2 अंकों और 0.734 के नेट रन रेट के साथ 10वें स्थान से उठकर 8वें स्थान पर आ गई है।
इसके अलावा, श्रीलंकाई टीम अभी तक इस विश्व कप में एक भी मैच नहीं जीत पाई है। इस हार के बाद वह अंक तालिका में 0 अंक और -1.532 के नेट रन रेट के साथ वह 8वें से 9वें स्थान पर आ गई है। बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया को अपना अगला मुकाबला 20 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु में और श्रीलंका को अपना अगला मुकाबला 21 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ लखनऊ में खेलना है।
- PKL 11: यू मुम्बा vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- DEL vs HAR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 112, PKL 11
- TEL vs GUJ Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 111, PKL 11
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार