Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

IND vs AUS: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया स्क्वॉड का ऐलान, इस खतरनाक खिलाड़ी को मिली कप्तानी

Published at :October 28, 2023 at 5:53 PM
Modified at :October 28, 2023 at 5:53 PM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


IND vs AUS टी20 सीरीज में मैथ्यू वेड ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करेंगे।

इस समय ICC क्रिकेट विश्व कप 2023 का रोमांच और जुनून हर जगह देखने को मिल रहा है। मौजूदा विश्व कप उम्मीद से ज्यादा जबरदस्त है और आए दिन इस टूर्नामेंट में कई बड़े रिकॉर्ड बनते और टूटते हुए देखने को मिल रहे हैं। बता दें 19 नवंबर को इस मेगा इवेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन क्रिकेट प्रेमियों को निराश होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि इस हाई-वोल्टेज टूर्नामेंट की समाप्ति के ठीक बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होगा। हालांकि अभी इस सीरीज के शुरु होने में समय है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस सीरीज के लिए अभी से ही अपनी तैयारी शुरु कर दी है।

बता दें विश्व कप की समाप्ति के बाद 23 नवंबर से विशाखापत्तनम में 5 मैचों की टी20 श्रृंखला का आगाज होगा। लेकिन इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आज यानी 28 अक्टूबर को इस सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 15 सदस्यीय टीम का कप्तान विकेटकीपर मैथ्यू वेड को चुना है। बता दें वेड इससे पहले भी ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम की कप्तानी कर चुके हैं।

कई प्रमुख खिलाड़ियों को दिया गया आराम

एक तरफ जहां मैथ्यू वेड को टीम की कप्तानी सौंपी गई है, तो वहीं दूसरी तरफ कई प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। बता दें कई अनुभवी गेंदबाज जो इस समय विश्व कप का हिस्सा हैं, उन्हें इस सीरीज से आराम दिया गया है। वहीं मध्यक्रम के कुछ खिलाड़ियों को भी टीम में जगह नहीं मिली है। जबकि सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ के साथ-साथ स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल टीम का हिस्सा होंगे।

प्रमुख तेज गेंदबाजों को टीम में नहीं मिली जगह

मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस को आराम दिया गया है और वे विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलिया वापस जाएंगे। प्रमुख खिलाड़ियों को इसलिए भी आराम दिया गया है, क्योंकि 14 दिसंबर से ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा। ऐसे में इस अहम टेस्ट सीरीज से पहले हर मुख्य खिलाड़ी को टीम पूरी तरह आराम देना चाहती है। इन तीनों गेंदबाजों के अलावा ऑलराउंडर मिशेल मार्श और कैमरून ग्रीन भी स्वदेश लौटेंगे। 

जैसा की आप जानते होंगे पैट कमिंस की अनुपस्थिति में मिशेल मार्श ने पिछली टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व किया था। लेकिन अब जब ये दोनों ही उपलब्ध नहीं है, ऐसे में मैथ्यू वेड टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे। ऑस्ट्रेलिया ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन को एक और मौका दिया है। जॉनसन, जेसन बेहरेनडोर्फ, सीन एबॉट और नाथन एलिस के साथ नई गेंद से भूमिका निभाएंगे। वहीं भारतीय मूल के लेग स्पिनर तनवीर सांघा भी 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल हैं, वह स्पिन विभाग में एडम जम्पा का साथ देंगे।

एश्टन एगर को चोट के चलते नहीं मिला टीम में मौका

बता दें अनुभवी स्पिनर एश्टन एगर अभी तक अपनी पिंडली की चोट से उबर नहीं पाए हैं, इसलिए उन्हें टी20 सीरीज से बाहर कर दिया गया है। इससे पहले इस चोट के चलते ही उन्हें विश्व कप की टीम से बाहर होना पड़ा था, अंत में उनकी जगह विश्व कप टीम में मार्नस लाबुशेन का चयन किया गया था।

भारत के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम:

मैथ्यू वेड (कप्तान, कप्तान), जेसन बेहरेनडोर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा. 

IND vs AUS: टी20 सीरीज का शेड्यूल 

पहला टी20 मैच - 23 नवंबर, विशाखापत्तनम

दूसरा टी20 - 26 नवंबर, तिरुवनंतपुरम

तीसरा टी20 मैच - 28 नवंबर, गुवाहाटी

चौथा टी20 मैच - 1 दिसंबर, नागपुर

पांचवां टी20 मैच - 3 दिसंबर, हैदराबाद 

Latest News
Advertisement