World Cup 2023: बांग्लादेश ने जीत के साथ की धमाकेदार शुरुआत, अफगानिस्तान को छह विकेट से रौंदा

World Cup के पहले ही मैच में बांग्लादेश का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।
वनडे विश्व कप (World Cup 2023) का तीसरा मुकाबला बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच धर्मशाला में खेला गया, जिसमें शाकिब अल हसन की कप्तानी वाली बांग्लादेश टीम को 6 विकेट से शानदार जीत हासिल हुई। इस मैच में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मेहदी हसन मिराज (3/25 और 57 रन) बांग्लादेश के को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मैच के बारे में अधिक बात करें तो बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। पहले बल्लेबाजी करती हुई अफगानिस्तान की टीम 37.2 ओवरों में मात्र 156 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और बांग्लादेश के सामने 157 रनों का लक्ष्य रखा।
सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने अफगानिस्तान की ओर से सबसे अधिक 47 रन बनाए। इसके अलावा, इब्राहिम जादरान और अजमतुल्लाह ओमरजाई ने 22-22 रनों का योगदान दिया, जबकि रहमत शाह और हशमतुल्लाह शाहिदी ने 18-18 रन बनाए। अन्य सभी बल्लेबाज इकाई के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए।
बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज ने 3-3 विकेट चटकाए। इसके अलावा, शोरीफुल इस्लाम के खाते में 2 विकेट रहे, जबकि तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान ने 1-1 सफलता हासिल की। बांग्लादेशी गेंदबाजों की इस शानदार गेंदबाजी की बदौलत अफगान टीम ने 156 के स्कोर पर ही दम तोड़ दिया।
बांग्लादेश ने 157 रनों का लक्ष्य 34.4 ओवरों में किया चेज:
बांग्लादेश की टीम ने खराब शुरुआत के बावजूद 157 रनों के मामूली से लक्ष्य को 34.4 ओवरों में 4 विकेट खोकर चेज कर लिया। मात्र 27 के स्कोर पर दोनों सलामी बल्लेबाजों तंजिद हसन और लिटन दास का विकेट खो देने के बाद मेहदी हसन मिराज और नजमुल हुसैन शंतो के बीच तीसरे विकेट के लिए 97 रनों की शानदार साझेदारी हुई, जिसने बांग्लादेश की जीत भी सुनिश्चित की।
इस मुकाबले में मेहदी हसन मिराज ने 73 गेंदों पर 57 रनों की अच्छी पारी खेली। उनके अलावा, नजमुल हुसैन शंतो ने भी 83 गेंदों पर 59* रन बनाए। अफगानिस्तान के गेंदबाजों की बात करें तो फजलहक़ फारूकी, नवीन-उल-हक़ और अजमतुल्लाह ओमरजाई 1-1 विकेट चटका सके। मिराज को उनकी शानदार गेंदबाजी (3/25) और शानदार बल्लेबाजी (57 रन) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इस जीत के साथ बांग्लादेश ने अपने विश्व कप अभियान की शानदार शुरुआत की है। अब वह अपने इसी लय को आगे भी बरकरार रखना चाहेगी। इसके अलावा, अफगानिस्तान टीम इस हार को भुलाकर अगले मैच में जीत हासिल करना चाहेगी। बता दें कि, बांग्लादेश को अपना अगला मुकाबला 10 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में और अफगानिस्तान को अपना अगला मुकाबला 11 अक्टूबर को भारत के खिलाफ खेलना है।
- MI vs SRH Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 33, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL इतिहास के टॉप पांच सबसे युवा कप्तान
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 31वें मैच के बाद, PBKS vs KKR
- DC vs RR Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 32, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 30वें मैच के बाद, LSG vs CSK