Khel Now logo
HomeSportsICC Women's World CupLive Cricket Score
Advertisement

क्रिकेट न्यूज

टॉप 10 बल्लेबाज जिन्होंने ODI World Cup के एक संस्करण में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

Neetish has been part of Khel Now since March 2023, covering Hindi Sports articles on the Cricket desk.
Published at :November 20, 2023 at 12:44 AM
Modified at :November 20, 2023 at 12:44 AM
टॉप 10 बल्लेबाज जिन्होंने ODI World Cup के एक संस्करण में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

इस सूची में दो भारतीय बल्लेबाज भी मौजूद है

वनडे विश्व कप (ODI World Cup) इतिहास में कई सारे खिलाड़ी ऐसे रहे हैं, जिन्होंने एक संस्करण में रनों का अंबार लगा दिया है और अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाने या उसे चैंपियन बनने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। हालांकि, विश्व कप के एक संस्करण में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। उन्होंने 2003 में यह रिकॉर्ड स्थापित किया था जिसे अब तक कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ सका है।

यदि विश्व कप के एक संस्करण में सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों की सूची देखें तो उसमें मात्र 4 ही बल्लेबाज ऐसे हैं, जो किसी ना किसी संस्करण में चैंपियन रह चुके हैं। इसके अलावा, मात्र एक ही खिलाड़ी ऐसा है जो उसी संस्करण में चैंपियन बना था, जिस संस्करण में उसने सबसे अधिक रन बनाए थे। हालांकि, यहां हम आपको उन टॉप 10 बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने World Cup के एक संस्करण में सबसे अधिक रन बनाए हैं।

इन बल्लेबाजों ने World Cup के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं:

10. Joe Root (ENG) - 556 रन (World Cup 2019):

Joe Root
Joe Root. (Image Source: Getty Images)

इंग्लैंड के अनुभवी मध्य क्रम बल्लेबाज जो रूट ने विश्व कप 2019 में 61.77 की औसत से कुल 556 रन बनाए थे, जिसमें 107 रनों की एक सर्वश्रेष्ठ पारी के साथ 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल थे। वह उस टूर्नामेंट में इंग्लैंड की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। रूट ने शानदार बल्लेबाजी करके अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने और उस पहली बार चैंपियन बनाने में बड़ा योगदान दिया था।

9. Rachin Ravindra (NZ) - 578 (World Cup 2023):

Rachin Ravindra
Rachin Ravindra. (Image Source: Getty Images)

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 जोकि न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र का डेब्यू विश्व कप है, उन्होंने पहले ही संस्करण में असाधारण प्रदर्शन करते हुए हर किसी को अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया है। अभी तक खेले गए 10 मैचों में उन्होंने 70.62 के उत्कृष्ट औसत से कुल 578 रन बनाए हैं। वहीं इस दौरान रवींद्र ने 108.44 की उल्लेखनीय स्ट्राइक रेट के साथ क्रीज पर अपनी आक्रामकता का प्रदर्शन भी किया है। विशेष रूप से, अपने पहले ही विश्व कप में उन्होंने 3 शतक और 2 अर्धशतक जड़ दिए हैं, इन आंकड़ों से इस खिलाड़ी की काबिलियत का अंदाजा लगाया जा सकता है।

8. Kane Williamson (NZ) - 578 रन (World Cup 2019):

New Zealand captain Kane Williamson
Kane Williamson. (Image Source: ICC)

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने विश्व कप 2019 में 11 मैचों में 82.57 की औसत से कुल 578 रन बनाए थे, जिसमें 148 रनों की एक सर्वश्रेष्ठ पारी के साथ 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल थे। उन्होंने उस संस्करण में अपनी कप्तानी में कीवी टीम को फाइनल तक पहुंचाया था, लेकिन वहां उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। बता दें कि, विलियमसन को विश्व कप 2019 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था।

7. Quinton De Kock (SA) – 594 runs (World Cup 2023):

Quinton de Kock, ICC CWC 2023
Quinton de Kock. (Image Source: ICC)

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में दक्षिण अफ्रीका के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने लाजवाब प्रदर्शन किया है। 10 मैचों में, उन्होंने 65.66 की प्रभावशाली औसत के साथ कुल 594 रन बनाए हैं। इस दौरान डी कॉक ने 109.24 की उच्च स्ट्राइक रेट के साथ अपनी आक्रामक बल्लेबाजी शैली का प्रदर्शन भी किया है। वहीं डी कॉक, रोहित शर्मा के बाद एक विश्व कप संस्करण में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं, मौजूदा विश्व कप में उनके नाम 4 शतक हैं।

6. Shakib Al Hasan (BAN) - 606 रन (World Cup 2019):

Shakib Al Hasan
Shakib Al Hasan. (Image Source: ICC)

बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर और वर्तमान कप्तान शाकिब अल हसन इस सूची में भले ही पांचवें स्थान पर हैं, लेकिन वह बांग्लादेश की ओर से एक विश्व कप संस्करण में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने विश्व कप 2019 में 8 मैचों में 86.57 की औसत से 647 रन बनाए थे, जिसमें 124* रनों की एक सर्वश्रेष्ठ पारी के साथ 2 शतक और 5 अर्धशतक शामिल थे।

5. David Warner (AUS) - 647 रन (World Cup 2019):

David Warner in ICC Cricket World Cup 2019
David Warner in ICC Cricket World Cup 2019. (Image Source: ICC)

ऑस्ट्रेलिया के वर्तमान सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर विश्व कप 2019 में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। इसके साथ ही साथ वह एक संस्करण में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर भी आते हैं। उन्होंने विश्व कप 2019 में 9 मैचों में 71.88 की औसत से कुल 647 रन बनाए थे जिसमें 3 शतक और 3 अर्धशतक शामिल थे। वॉर्नर ने उस टूर्नामेंट में रनों की एक सर्वश्रेष्ठ पारी भी खेली थी।

4. Rohit Sharma (IND) - 648 रन (World Cup 2019):

Rohit Sharma in ICC Cricket World Cup 2019
Rohit Sharma in ICC Cricket World Cup 2019. (Image Source: ICC)

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज और वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा 2019 के विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 9 पारियों में 81.0 की औसत से कुल 648 रन बनाए थे, जिसमें 5 शतक और 1 अर्धशतक शामिल थे। उन्होंने उस टूर्नामेंट में 140 रनों की एक सर्वश्रेष्ठ पारी भी खेली थी।

3. Matthew Hayden (AUS) - 659 रन (World Cup 2007):

Matthew Hayden
Matthew Hayden. (Image Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने विश्व कप 2007 में कई सारी शानदार पारियां खेलकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया था और उन्हें चैंपियन बनने में अहम योगदान दिया था। उन्होंने उस संस्करण में 11 मैचों की 10 पारियों में की औसत से 659 रन बनाए थे, जिसमें 159 रनों की एक सर्वश्रेष्ठ पारी के साथ 3 शतक और 1 अर्धशतक शामिल था।

2. Sachin Tendulkar (IND) - 673 रन (World Cup 2003):

Sachin Tendulkar

भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम एक विश्व कप संस्करण में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने विश्व कप 2003 में 11 मैचों में 61.18 की औसत से कुल 673 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 152 रनों की एक सर्वश्रेष्ठ पारी के साथ 1 शतक और 6 अर्धशतक जड़े थे। उस संस्करण में भारतीय टीम फाइनल में भी पहुंची थी, जहां उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

1. Virat Kohli (IND) – 765 runs (World Cup 2023):

Virat Kohli
Virat Kohli. (Image Source: ICC)

भारत में आयोजित 2023 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अभी तक बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। विराट ने अभी तक खेले गए 11 मैचों में, 99.00 के उत्कृष्ट औसत और 88.52 के बढ़िया स्ट्राइक रेट के साथ कुल 765 रन बनाए हैं। अब तक टूर्नामेंट में विराट के बल्ले से 3 शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं और उन्होंने भारत की जीत में अहम योगदान दिया है। विराट इस समय टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और अगर टीम इंडिया फाइनल तक का सफर तय करती है तो फिर उनके पास अपने रनों में और अधिक इजाफा करने का अच्छा मौका होगा।

Neetish
Neetish

Neetish Kumar Mishra started content writing in 2018 due to his interest in cricket. He has experience writing and editing work for more than 10 sports websites to date.

Latest News
Advertisement