Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

टॉप 10 बल्लेबाज जिन्होंने ODI World Cup के एक संस्करण में लगाए हैं सबसे ज्यादा चौके

Published at :October 17, 2023 at 11:40 PM
Modified at :October 17, 2023 at 11:40 PM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


इस सूची में दो भारतीय बल्लेबाज मौजूद है।

विश्व कप के 13वें संस्करण (World Cup 2023) की शुरुआत भारत में हो चुकी है। अब तक खेले गए 15 मुकाबलों में न्यूजीलैंड के डेवोन कॉन्वे ने अपने 3 मुकाबलों में सबसे अधिक (27) चौके लगाए हैं। यह माना जा रहा है कि वह अगर अच्छे फॉर्म में रहे तो वह सचिन तेंदुलकर के आल टाइम रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।

एक विश्व कप संस्करण में सबसे अधिक चौके लगाने का रिकॉर्ड भारत के पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। उन्होंने विश्व कप 2003 में कुल 71 चौके लगाए थे। इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए कॉन्वे को 45 चौकों की आवश्यकता है। हालांकि, यहां पर हम आपको ODI World Cup के एक संस्करण में सबसे अधिक चौके लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं।

इन बल्लेबाजों ने World Cup के एक संस्करण में सबसे अधिक चौके लगाए हैं:

10. Arvinda De Silva (SL) - 57 चौके (World Cup 1996):

श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज अरविंदा डी सिल्वा ने विश्व कप 21996 में 6 मैचों में कुल 448 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 57 चौके भी लगाए थे। उस टूर्नामेंट में उनकी टीम ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताब पर कब्जा किया था। डी सिल्वा ने उस मुकाबले में शतक जड़ा था और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे।

नोट: भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने विश्व कप 1996 में और श्रीलंका के पूर्व दिग्गज कुमार संगकारा ने विश्व कप 2015 में 57-57 चौके लगाए थे।

9. Adam Gilchrist (AUS) - 58 चौके (World Cup 2007):

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने विश्व कप 2007 में 11 मैचों में कुल 453 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 58 चौके निकले थे। उस टूर्नामेंट में उनकी टीम ने फिहल मुकाबले में श्रीलंका को हराकर चौथी बार और लगातार तीसरी बार विश्व कप का खिताब जीता था।

8. Martin Guptill (NZ) - 59 चौके (World Cup 2015):

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने विश्व कप 2015 में 9 मैचों में कुल 547 रन बनाए थे और सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर थे। इस दौरान उन्होंने 61 चौके भी लगाए थे। उस टूर्नामेंट में उनकी टीम को फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ सुपर ओवर में हार झेलनी पड़ी थी।

7. Shakib Al Hasan (BAN) - 60 चौके (World Cup 2019):

बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर और विश्व कप 2023 में अपनी टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने विश्व कप 2019 में 8 में कुल 606 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने कुल 60 चौके जड़े थे। वह उस संस्करण में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में रोहित शर्मा (648) और डेविड वॉर्नर (647) के बाद तीसरे स्थान पर थे।

शाकिब के नाम किसी बांग्लादेशी बल्लेबाज द्वारा एक विश्व कप संस्करण में सबसे अधिक रन बनाने और सबसे अधिक चौके लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। ये दोनों रिकॉर्ड उन्होंने 2019 के विश्व कप में अपने नाम किया था। इसके अलावा वह बांग्लादेश की ओर से सबसे अधिक विश्व कप मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी हैं।

6. Tillakaratne Dilshan (SL) - 61 चौके (World Cup 2011):

श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ने विश्व कप 2011 में 9 मैचों में कुल 500 रन बनाए थे, जिसमें 61 चौके शामिल थे। वह उस संस्करण में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर थे। उस टूर्नामेंट में उनकी टीम को फाइनल में भारत के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।

5. David Warner (AUS) - 66 चौके (World Cup 2019):

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने विश्व कप 2019 में 10 में कुल 647 रन बनाए थे, जिसमें 66 चौके शामिल थे। वह उस संस्करण में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर थे। उस संस्करण में ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ हार झेलने के बाद टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। वॉर्नर इस विश्व कप में भी ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलते नजर आ रहे हैं।

4. Rohit Sharma (IND) - 67 चौके (World Cup 2019) :

भारत के वर्तमान कप्तान एवं सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने विश्व कप 2019 में 10 मैचों में कुल 648 रन बनाए थे, जिसमें 67 चौके शामिल थे। वह उस संस्करण में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों भी थे। हालांकि, उस विश्व कप में भारतीय टीम को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार झेलने के बाद टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था।

3. Jonny Bairstow (ENG) - 67 चौके (World Cup 2019):

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने विश्व कप 2019 में 11 मैचों में कुल 532 रन बनाए थे, जिसमें 67 चौके शामिल थे। बेयरस्टो ने उस विश्व कप में अपनी टीम को फाइनल में पहुँचाने और पहली बार चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। वह 2023 में भी इंग्लैंड की विश्व कप टीम का हिस्सा हैं।

2. Matthew Hayden (AUS) - 69 चौके (World Cup 2007):

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने विश्व कप 2007 में 11 मैचों की 10 पारियों में कुल 659 रन बनाए थे, जिसमें 69 चौके शामिल थे। वह उस संस्करण में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर थे। हेडन ने उस विश्व कप में अपनी टीम को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था।

1. Sachin Tendulkar - 75 चौके (World Cup 2003):

भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम एक विश्व कप संस्करण में सबसे अधिक चौके लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने विश्व कप 2003 में 11 मुकाबलों में कुल 673 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 75 चौके निकले थे। वह उस टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे।

Latest News
Advertisement