Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

Bishan Singh Bedi के करियर के 10 सबसे बढ़िया गेंदबाजी स्पैल

Published at :October 23, 2023 at 11:53 PM
Modified at :October 23, 2023 at 11:56 PM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


बिशन सिंह बेदी ने 20 साल की उम्र में डेब्यू किया था।

भारत के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi) का आज 77 वर्ष 28 दिन की उम्र में निधन हो गया। 25 सितम्बर 1946 को अमृतसर में जन्में बेदी अपने समय के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक थे, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में कई सारे मैचों में शानदार गेंदबाजी करके भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

बिशन बेदी ने अपने टेस्ट करियर में 67 मुकाबले खेले थे, जिसकी 118 पारियों में उन्होंने 28.71 की औसत से कुल 266 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उनका एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/98 और एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 10/194 का रहा था। इसके अलावा, उन्होंने अपने करियर के 10 वनडे मैचों में 7 विकेट भी चटकाए थे। आइए अब हम बिशन सिंह बेदी के करियर के टॉप 10 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।

Bishan Singh Bedi के टेस्ट करियर के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े:

10. 5/63 vs England, Kolkata, 1972:

1977 में इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में खेले गए मुकाबले में बेदी ने शानदार गेंदबाजी करके भारत को 28 रनों के करीबी अंतर से जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था। उन्होंने उस मुकाबले की पहली पारी में 2/55 और दूसरी पारी में 5/63 का शानदार प्रदर्शन किया था।

9. 5/55 vs Australia, Brisbane, 1977:

1977 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले गए मुकाबले में बिशन बेदी ने शानदार गेंदबाजी की थी, लेकिन उस मुकाबले में भारत को 16 रनों के करीबी अंतर से हार झेलनी पड़ी थी। बेदी ने उस मुकाबले की पहली पारी में 5/55 का शानदार प्रदर्शन किया था।

8. 5/48 vs New Zealand, Chennai, 1976:

1969 में न्यूजीलैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले गए मुकाबले में बिशन सिंह बेदी ने शानदार गेंदबाजी करके भारत को जीत दिलाई थी। उन्होंने उस मुकाबले की पहली पारी में 5/48 और दूसरी पारी में 4/22 का शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके चलते भारत को 216 रनों से जीत हासिल हुई थी।

7. 5/37 vs Australia, Delhi, 1969:

बेदी ने 1969 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में खेले गए मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करके भारत को जीत दिलाई थी। उन्होंने उस मुकाबले की पहली पारी में 4/71 और दूसरी पारी में 5/37 का शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके चलते भारत को 7 विकेट से जीत हासिल हुई थी।

6. 5/27 vs New Zealand, Mumbai (Wankhede), 1976:

बिशन बेदी ने 1976 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करके भारत को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने उस मुकाबले की पहली पारी में 2/71 और दूसरी पारी में 5/27 का शानदार प्रदर्शन किया, जिसके चलते भारत को 162 रनों से जीत हासिल हुई थी।

5. 6/226 vs England, Lord's, 1974:

बेदी ने 1974 के इंग्लैंड दौरे पर लॉर्ड्स में खेले गए मुकाबले की पहली पारी में 6/226 का प्रदर्शन किया था। भारत ने इस मुकाबले में फॉलो-ऑन खेला था और उन्हें एक पारी और 285 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था।

4. 6/127 vs New Zealand, Christchurch, 1968:

पूर्व दिग्गज स्पिनर ने 1968 में न्यूजीलैंड दौरे पर क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने उस मुकाबले की पहली पारी में 6/127 और दूसरी पारी में 2/21 का प्रदर्शन किया था, लेकिन फिर भी भारतीय टीम को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

3. 6/71 vs England, Bengaluru, 1977:

बिशन बेदी ने 1977 में इंग्लैंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले की दूसरी पारी में 6/71 की शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन करके भारत को 140 रनों से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने उस मुकाबले की पहली पारी में भी 1 विकेट चटकाए थे।

2. 6/42 vs New Zealand, Mumbai (Brabourne), 1969

बेदी ने 1969 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बॉम्बे (अब मुम्बई) के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करके भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। उस मुकाबले की दूसरी पारी में उन्होंने मात्र 42 रन खर्च करते हुए 6 विकेट चटकाए थे, जिसके चलते भारत को 60 रनों जीत हासिल हुई थी। बेदी ने इस मुकाबले की पहली पारी में भी 2 विकेट चटकाए थे।

1. 7/98 vs Australia, Kolkata, 1969:

बिशन सिंह बेदी ने 1969 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता में खेले गए मुकाबले में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया था। उन मुक़ाबले की पहली पारी में उन्होंने 98 रन खर्च करते हुए 7 विकेट चटकाए थे, जो कि उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। हालांकि, इस मुकाबले में भारत को 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।

Latest News
Advertisement