Khel Now logo
HomeSportsIPL 2024Live Score

क्रिकेट न्यूज

ODI World Cup इतिहास के 12 सबसे बड़े उलटफेर, भारतीय टीम भी हुई है दो बड़े हादसों का शिकार

Published at :November 7, 2023 at 11:43 PM
Modified at :January 14, 2024 at 1:00 AM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


Advertisement

इन सभी उलटफेर ने क्रिकेट प्रशंसकों को चौंका दिया था।

विश्व कप (World Cup 2023) के 13वें मुकाबले में अफगानिस्तान ने दिल्ली में इंग्लैंड को 69 रनों से हराकर और 15वें मुकाबले में नीदरलैंड्स ने धर्मशाला में दक्षिण अफ्रीका को 38 रनों से हराकर बड़ा उलटफेर किया है। किसी भी क्रिकेट फैन ने यह नहीं सोचा होगा कि अफगानिस्तान जैसी टीम डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को और नीदरलैंड्स जैसी टीम दक्षिण अफ्रीका जैसी बड़ी टीम को इस तरह से हरा सकती है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब इंग्लैंड को किसी छोटी टीम ने विश्व कप में बड़ा झटका दिया है।

इससे पहले भी इंग्लैंड के साथ कुछ ऐसी घटना घट चुकी है, लेकिन तब इंग्लैंड विश्व विजेता नहीं बना था। मगर इस बार वह अपने विश्व विजेता के खिताब को डिफेंड कर रहा है, जिस वजह से यह हार उन्हें काफी हद तक चुभेगी। बता दें कि, सिर्फ इंग्लैंड ही नहीं बल्कि कई अन्य बड़ी टीम भी इस सूची में शामिल हैं, जिन्हें छोटी टीम ने हराकर बहुत बड़ा उलटफेर किया है। आपको शायद जानकर हैरानी होगी, मगर भारतीय टीम का नाम भी इस सूची में एक नहीं बल्कि दो बार शामिल है। यहां हम आपको ODI World Cup इतिहास के 12 सबसे बड़े उलटफेर वाले मुकाबलों के बारे में बताने जा रहे हैं।

World Cup के सबसे बड़े उलटफेर:

12. Zimbabwe vs Australia, World Cup 1983:

जिंबॉब्वे ने 1983 में पहली बार विश्व कप खेला था और उन्होंने इस टूर्नामेंट में उसे समय की सबसे मजबूत टीमों में से एक ऑस्ट्रेलिया को हराकर पूरी दुनिया को चौंका दिया था। नॉटिंघम में खेले गए उसे मुकाबले में जिंबॉब्वे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 60 ओवरों में 6 विकेट खोकर 239 रन बनाए थे। 240 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 60 ओवरों में सात विकेट खोकर 226 रन ही बना सकी और उन्हें 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

11. West Indies vs Kenya, World Cup 1996:

आप सभी को यह जानकर हैरानी होगी कि विश्व कप 1996 में केन्या ने वेस्टइंडीज को हराया था। पुणे में खेले गए उसे मुकाबले में केन्या की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई 49.3 ओवरों में 166 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी। मात्र 167 रनों के मामूली से लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 35.2 ओवरों में मात्र 93 रनों पर ऑल आउट हो गई और केन्या को 73 रनों से जीत मिली।

10. India vs Zimbabwe, World Cup 1999:

विश्व कप 1999 में जिंबॉब्वे ने भारतीय टीम को करीबी अंतर से शिकस्त देकर सबको हैरान कर दिया था। दरअसल, उस समय जिंबॉब्वे की टीम उतनी अधिक मजबूत नहीं मानी जाती थी। लीसेस्टर में खेले गए उस मुकाबले में जिंबॉब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 252 रन बनाए थे। 253 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 45 ओवरों में 249 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी और जिंबॉब्वे को 3 रनों के करीबी अंतर से जीत हासिल हुई थी।

9. South Africa vs Zimbabwe, World Cup 1999:

विश्व कप 1999 में जिंबॉब्वे ने भारत को हराने के बाद दक्षिण अफ्रीका को भी हराया था। चेम्सफोर्ड में खेले गए इस मुकाबले में जिंबॉब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 223 रन बनाए थे। 224 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 47.2 ओवरों में मात्र 185 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी और जिंबॉब्वे को रनों से जीत हासिल हुई थी।

8. Pakistan vs Bangladesh, World Cup 1999:

विश्व कप 1999 में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराकर सबको चौंका दिया था। इस मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 223 रन बनाए थे। 224 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 44.3 ओवरों में मात्र 161 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी और बांग्लादेश को 62 रनों से जीत मिली थी।

7. Sri Lanka vs Kenya, World Cup 2003:

विश्व कप 2003 में नैरोबी में खेले गए मुकाबले में मेजबान केन्या ने श्रीलंका को हराकर बड़ा उलटफेर किया था। इस मुकाबले में केन्या ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 210 रन बनाए थे। 211 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम 45 ओवरों में मात्र 157 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी, जिसके चलते केन्या को 53 रनों से जीत हासिल हुई थी। यह भी बता दें कि इस विश्व कप में केन्या ने सेमीफाइनल भी खेला था।

6. India vs Bangladesh, World Cup 2007:

विश्व कप 2007 में बांग्लादेश ने ग्रुप स्टेज के एक मुकाबले में भारतीय टीम को हराकर सबको चौंका दिया था। इस मैच में हार झेलने के चलते भारत नॉकआउट स्टेज तक नहीं पहुंच सका था। इस मुकाबले में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई 191 पर ऑल आउट हो गई थी और बांग्लादेश ने 192 रनों का लक्ष्य 5 विकेट खोकर चेज कर लिया था।

5. Pakistan vs Ireland, World Cup 2007:

विश्व कप 2007 में जिस दिन बांग्लादेश ने भारत को हराया था, उसी दिन आयरलैंड ने पाकिस्तान को भी बड़ा झटका दिया था। के खिलाफ ग्रुप स्टेज के एक मुकाबले में ऐसा उलटफेर किया था, जो सदियों तक याद रखा जाएगा। हालांकि, इस मैच को याद रखने की वजह पाकिस्तान की हार नहीं बल्कि उसी रात पाकिस्तान के तत्कालीन मुख्य कोच बॉब वूल्मर की तथाकथित हत्या है। उस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई मात्र 132 के स्कोर पर आलआउट हो गई थी और आयरलैंड ने 3 विकेट से इस मुकाबले को जीत लिया था।

4. England vs Ireland, World Cup 2011:

विश्व कप 2011 में बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में आयरलैंड ने इंग्लैंड को हराकर सबको चौंका दिया था। उस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 328 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे आयरलैंड ने 5 गेंदें शेष रहते हुए 7 विकेट खोकर चेज कर लिया था।

इस मैच में केविन ओ’ब्रायन ने मात्र 50 गेंदों पर शतक जड़ा था, जो उस समय विश्व कप इतिहास का सबसे तेज शतक था। हालांकि, विश्व कप 2023 में श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली में एडेन मार्क्रम द्वारा 49 गेंदों पर शतक लगाए जाने के बाद अब वह इस मामले में दूसरे स्थान पर आ गए हैं।

3. West Indies vs Ireland, World Cup 2015:

आयरलैंड की टीम ने विश्व कप 2015 में वेस्टइंडीज को हराकर एक बड़ा उलटफेर किया था। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 305 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे आयरलैंड ने 25 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट खोकर चेज कर लिया था।

2. England vs Afghanistan, World Cup 2023:

विश्व कप 2023 के 13वें मुकाबले में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को दिल्ली में 69 रनों से हराकर सबको चौंका दिया था। यह विश्व कप इतिहास में अफगानिस्तान की दूसरी और किसी आईसीसी की पूर्ण सदस्य देश की टीम के खिलाफ पहली जीत थी। इससे पहले उन्होंने 2015 के विश्व कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ जीत हासिल की थी, जो कि आईसीसी की पूर्ण सदस्य नहीं है।

दिल्ली में खेले गए उस मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवरों में 284 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में उतरी इंग्लैंड की टीम 40.3 ओवरों में 214 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। इस मुकाबले में मुजीब उर रहमान को उनके शानदार प्रदर्शन (16 गेंदों पर 28 रन और 3/51) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

1. South Africa vs Netherlands, World Cup 2023:

विश्व कप 2023 का 15वां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच धर्मशाला में खेला गया, जिसमें नीदरलैंड्स को 38 रनों से जीत हासिल हुई। डच टीम ने वनडे विश्व कप के 5 संस्करणों में अपनी तीसरी जीत हासिल की है। इससे पहले वह नामीबिया और स्कॉटलैंड को हरा चुके हैं। इसके अलावा, उन्होंने पहली बार किसी आईसीसी की पूर्ण सदस्य देश की टीम को हराकर वनडे विश्व कप में बड़ा उलटफेर किया है। नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (66 गेंदों पर 78* रन) इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News


Advertisement
Advertisement

TRENDING TOPICS

IMPORTANT LINK

  • About Us
  • Home
  • Khel Now TV
  • Sitemap
  • Feed
Khel Icon

Download on the

App Store

GET IT ON

Google Play


2024 KhelNow.com Agnificent Platform Technologies Pte. Ltd.