ODI World Cup इतिहास की 10 सबसे बड़ी जीत
By Neetish Kumar Mishra
इन टीमों ने विश्व क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित किया है।
वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) में ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 309 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी। यह विश्व कप इतिहास में किसी भी टीम की रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत रही। उम्मीद है कि इस रिकॉर्ड को तोड़ना अब बेहद मुश्किल होगा।
हालांकि, उस मुकाबले के बाद विश्व कप 2023 के 33वें मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को मात्र 55 के स्कोर पर आल आउट करके 302 रनों से बड़ी जीत हासिल की। इसी के साथ वह विश्व कप इतिहास में सबसे अधिक रनों से जीत हासिल करने वाली टीमों की सूची में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। हालांकि, इस मामले में तीसरे स्थान पर भी भारत का ही नाम आता है। आइए जानते हैं ODI World Cup इतिहास में रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत हासिल करने वाली टॉप 10 टीमें कौन-कौन सी हैं।
इन टीमों को ODI World Cup में मिली है रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत:
10. South Africa – 229 रन vs England, Mumbai (WS), World Cup 2023:
दक्षिण अफ्रीका ने विश्व कप 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए एक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 399 रन बनाए थे। उन्होंने उस मुकाबले में इंग्लैंड को 22 ओवरों में मात्र 170 रनों पर आलआउट करते हुए 229 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी। इस मुकाबले में हेनरिक क्लासेन (67 गेंदों पर 109 रन) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
9. Australia – 231 रन vs Netherlands, Besseterre, World Cup 2007:
ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप 2007 में नीदरलैंड्स के खिलाफ बैसेटेरे में खेले गए एक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 358 रन बनाए थे। उन्होंने उस मुकाबले में नीदरलैंड्स को 26.5 ओवरों में मात्र 129 रनों पर आलआउट कर दिया था और 229 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी। इस मुकाबले में ब्रैड हॉग (89 गेंदों पर 123 रन) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
8. South Africa – 231 रन vs Netherlands, Mohali, World Cup 2011:
विश्व कप 2011 में दक्षिण अफ्रीका ने नीदरलैंड्स के खिलाफ मोहाली में खेले गए एक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 351 रन बनाए थे। उन्होंने उस मुकाबले में नीदरलैंड्स को 34.5 ओवरों में मात्र 120 रनों पर आलआउट कर दिया था और 231 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी। इस मुकाबले में एबी डी विलियर्स (98 गेंदों पर 134 रन) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
7. Sri Lanka – 243 रन vs Bermuda, Port Of Spain, World Cup 2007:
विश्व कप 2003 में श्रीलंका ने बरमूडा के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए एक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 321 रन बनाए थे। उन्होंने उस मुकाबले में बरमूडा को मात्र 78 रनों पर आलआउट कर दिया था और 243 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी। इस मुकाबले में महेला जयवर्धने (90 गेंदों पर 85 रन) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
6. Australia – 256 रन vs Namibia, Potchefstroom, World Cup 2003:
विश्व कप 2003 में नामीबिया के खिलाफ पोचेफस्ट्रूम में खेले गए मुकाबले में पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 301 रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने नामीबिया को मात्र 45 रनों पर आलआउट करते हुए 256 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा (7/15) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
5. South Africa – 257 रन vs West Indies, Sydney, World Cup 2015:
दक्षिण अफ्रीका ने विश्व कप 2015 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ सिडनी में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 408 रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने वेस्ट इंडीज को मात्र 151 रनों पर आलआउट करते हुए 257 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी। यह विश्व कप इतिहास में रनों के मामले में दक्षिण अफ्रीका की अब तक की सबसे बड़ी जीत भी है। इस मुकाबले में एबी डी विलियर्स (66 गेंदों पर 162* रन) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
4. India – 257 रन vs Bermuda, Port Of Spain, World Cup 2007:
भारत ने विश्व कप 2007 में बरमूडा के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में पहले बल्लेबाजी करते हुए 413/5 का स्कोर बनाया था और विपक्षी टीम को 156 रनों पर आलआउट करते हुए 257 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी। यह विश्व कप इतिहास में रनों के मामले में भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत भी है। इस मुकाबले में वीरेंद्र सहवाग (87 गेंदों पर 114 रन) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
3. Australia – 275 रन vs Afghanistan, Sydney, World Cup 2015:
विश्व कप 2023 में नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले से पहले भी ऑस्ट्रेलिया के नाम ही विश्व कप इतिहास में रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत हासिल करने का रिकॉर्ड दर्ज था। उन्होंने विश्व कप 2015 में अफगानिस्तान के खिलाफ सिडनी में पहले बल्लेबाजी करते हुए 417/6 का स्कोर बनाया था और विपक्षी टीम को स्कोर पर आलआउट करके 275 रनों से जीत हासिल की थी। इस मुकाबले में डेविड वॉर्नर (140 गेंदों पर 177 रन) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
2. India – 302 रन vs Sri Lanka, Mumbai (WS), World Cup 2023:
भारत और श्रीलंका के बीच मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए विश्व कप 2023 के 33वें मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 357 रन बनाए थे और श्रीलंका के सामने 358 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को मात्र 55 रनों पर आलआउट कर दिया और 302 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। इस मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सबसे अधिक 5 विकेट चटकाए और प्लेयर ऑफ द मैच बने
1. Australia – 309 रन vs Netherlands, Delhi, World Cup 2023:
विश्व कप इतिहास में रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत हासिल करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज है। उन्होंने विश्व कप 2023 में नीदरलैंड्स के खिलाफ दिल्ली में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 399 रन बनाए थे और नीदरलैंड्स को मात्र 90 रनों पर आलआउट कर दिया था, जिसके चलते उन्हें 309 रनों के बड़े अंतर से जीत मिली। इस मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल (44 गेंदों पर 106 रन) को उनकी आतिशी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.