टॉप 10 गेंदबाज जिन्होंने ODI World Cup के एक संस्करण में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट

इन गेंदबाजों ने अपने उच्च स्तरीय प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित किया है।
वनडे विश्व कप के 13वें संस्करण (World Cup 2023) का आगाज 05 अक्टूबर से भारत में हो चुका है। इस संस्करण में भी लगभग हर मैचों में कई सारे नए-नए रिकॉर्ड बन रहे हैं और कई पुराने रिकॉर्ड भी टूट रहे हैं। इस सीजन कई गेंदबाजों ने भी कुछ बड़ी-बड़ी उपलब्धियाँ हासिल की हैं, लेकिन यह देखना दिलचस्प रहेगा कि कौन सा गेंदबाज इस सीजन सबसे अधिक विकेट लेता है और कौन सा गेंदबाज मिशेल स्टार्क के एक विश्व कप संस्करण में सबसे अधिक विकेट लेने के रिकॉर्ड को तोड़ता है।
बता दें कि, वनडे विश्व कप के एक संस्करण में सबसे अधिक विकेट (27) चटकाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क के नाम दर्ज है। स्टार्क ने अपने ही देश के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा (26 विकेट) के विश्व कप 2007 में बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़कर विश्व कप 2019 में यह उपलब्धि अपने नाम की थी। फिलहाल, यहां हम आपको ODI World Cup के एक संस्करण में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले टॉप दस गेंदबाजों की जानकारी देने जा रहे हैं।
इन गेंदबाजों ने World Cup के एक संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं:
10. Adam Zampa (AUS) – 22 विकेट (World Cup 2023)*:
ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जंपा ने विश्व कप 2023 में लीग स्टेज तक कुल 9 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 18.90 की औसत से 22 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4/8 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी किया है। हालांकि, सेमीफाइनल मुकाबले में उनका यह आंकड़ा बढ़ सकता है।
9. Brett Lee (AUS) – 22 विकेट (World Cup 2003):
पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली का विश्व कप 2003 में ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाने में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान था। वह उस संस्करण में अपनी टीम के लिए सबसे अधिक और ओवरऑल दूसरे सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज भी थे। ली ने उस सीजन 10 मैचों में 17.90 की औसत से 22 विकेट चटकाए थे, जिसमें 5/42 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शामिल था।
8. Trent Boult (NZ) – 22 विकेट (World Cup 2015):
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट विश्व कप 2015 में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर थे। उन्होंने उस संस्करण में 16.86 की शानदार औसत के साथ 22 विकेट हासिल किए थे, जिसमें 5/27 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शामिल था। उस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड की टीम फाइनल में भी पहुंची थी, जहां उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
7. Mitchell Starc (AUS) – 22 विकेट (World Cup 2015):
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क विश्व कप 2015 में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर थे। उन्होंने उस संस्करण में 10.28 की शानदार औसत के साथ 22 विकेट हासिल किए थे, जिसमें 6/28 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शामिल था। उस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलियाई टीम न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियन भी बनी थी।
6. Shaun Tait (AUS) – 23 विकेट (World Cup 2007):
विश्व कप 2007 में ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाने में तेज गेंदबाज शॉन टेट का भी महत्वपूर्ण योगदान था। वह उस सीजन ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे और ओवरऑल तीसरे सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने 11 मैचों में 20.30 की औसत से कुल 23 विकेट चटकाए थे, जिसमें 4/39 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शामिल था।
5. Muttiah Muralitharan (SL) – 23 विकेट (World Cup 2007):
श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन विश्व कप 2007 में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में ग्लेन मैक्ग्रा के बाद दूसरे स्थान पर थे। मुरलीधरन ने 2003 के विश्व कप में 10 मैचों में 15.26 की औसत से 23 विकेट चटकाए थे, जिसमें 4/19 का सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन शामिल था। उस टूर्नामेंट में श्रीलंकाई टीम फाइनल में भी पहुंची थी लेकिन वहां उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
4. Chaminda Vaas (SL) – 23 विकेट (World Cup 2003):
श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज चामिंडा वास विश्व कप 2003 में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में पहले स्थान पर थे। हालांकि, वह एक संस्करण में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं। वास ने 2003 के विश्व कप में 10 मैचों में 14.39 की औसत से 23 विकेट चटकाए थे, जिसमें 6/25 का सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन शामिल था।
3. Mohammed Shami (IND) – 23 विकेट (World Cup 2023)*:
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने विश्व कप 2023 में सेमीफाइनल तक कुल 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 9.13 की शानदार औसत से 23 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उन्होंने 7/57 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी किया है। हालांकि, फाइनल मुकाबले में उनका यह आंकड़ा बढ़ सकता है।
2. Glenn McGrath (AUS) – 26 विकेट (World Cup 2007):
स्टार्क से पहले विश्व कप के एक संस्करण में सबसे अधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा के नाम दर्ज था। मैक्ग्रा ने विश्व कप 2007 में 11 मैचों में 13.73 की औसत से कुल 26 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उन्होंने 3/14 का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन भी किया था। उस संस्करण में उनकी टीम ने श्रीलंका को फाइनल में हराकर चौथी बार विश्व कप का खिताब जीता था।
1. Mitchell Starc (AUS) – 27 विकेट (World Cup 2019):
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क के नाम विश्व कप के एक संस्करण में सबसे अधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड दर्ज है। विश्व कप 2019 में स्टार्क ने 10 मैचों में 14.76 की औसत से कुल 27 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उन्होंने 5/26 का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन भी किया था। हालांकि, उस संस्करण में उनकी टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ हार झेलने के बाद टूर्नामेंट से पड़ा था।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- IPL में विराट कोहली की पांच सबसे बड़ी पारियां
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 48वें मैच के बाद, DC vs KKR
- CHE vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 49, IPL 2025 (Indian T20 League)
- CSK vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 49, IPL 2025 (Indian T20 League)
- PKL 12 के ऑक्शन की डेट आई सामने! अगले महीने की इस तारीख को लग सकती है खिलाड़ियों पर बोली