वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची

शाहीन अफरीदी सबसे जल्दी 100 वनडे विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं।
विश्व कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शाहीन शाह अफरीदी ने अपने वनडे करियर में 100 विकेट पूरे किए। उन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क को पीछे छोड़ा। हालांकि, अब वह इस फॉर्मेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज भी बन चुके हैं। उन्होंने इस मामले में भी स्टार्क के रिकॉर्ड को तोड़ा है।
वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 100 विकेट पूरे करने का रिकॉर्ड नेपाल के स्पिनर संदीप लामिछाने के नाम दर्ज है। फिलहाल, उनके इस रिकार्ड को अभी तक कोई नहीं तोड़ सका है। इसके अलावा, इस मामले में दूसरे स्थान पर अफगानिस्तान के राशिद खान का नाम आता है। यहां हम आपको वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं।
इन गेंदबाजों ने वनडे क्रिकेट में चटकाए हैं सबसे तेज 100 विकेट:
10. Mohammed Shami (IND) - 56 मैच:
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस सूची में शामिल इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं। वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची में पहले स्थान पर और ओवरऑल सूची में 10वें स्थान पर आते हैं। शमी ने अपने वनडे करियर के 56वें मैच में 100 विकेट पूरे किए थे। उन्होंने साल 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर में खेले गए वनडे मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की थी।
9. Trent Boult (NZ) - 56 मैच:
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने अपने वनडे करियर के 56वें मैच में 100 विकेट पूरे किए थे। उन्होंने साल 2017 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले गए मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की थी।
8. Brett Lee (AUS) - 55 मैच:
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने अपने वनडे करियर के 55वें मैच में 100 विकेट पूरे किए थे। उन्होंने 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ मेलबर्न में खेले गए मुकाबले में यह बड़ी उपलब्धि हासिल की थी।
7. Mustafizur Rahman (BAN) - 54 मैच:
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने अपने वनडे करियर के 54वें मैच में 100 विकेट पूरे किए थे। उन्होंने विश्व कप 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की थी। वह बांग्लादेश की ओर से इस फॉर्मेट में सबसे तेज 100 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज भी हैं।
6. Shane Bond (NZ) - 54 मैच:
न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड ने अपने वनडे करियर के 54वें मैच में 100 विकेट पूरे किए थे। उन्होंने साल 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड में खेले गए मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की थी। उस समय वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट पूरे करने वाले तेज गेंदबाज भी बने थे। बाद में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने उनके रिकॉर्ड को तोड़ा। फिर पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी ने विश्व कप 2023 में इन दोनों के रिकॉर्ड को तोड़ा।
5. Saqlain Mushtaq (PAK) - 53 मैच:
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने अपने वनडे करियर के 53वें मैच में 100 विकेट पूरे किए थे। उन्होंने साल 1997 में श्रीलंका के खिलाफ ग्वालियर में खेले गए एक वनडे मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की थी। उसे समय वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट पूरे करने वाले के बाद भी बने थे। हालांकि, बाद में चार गेंदबाजों ने उन्हें पीछे छोड़ा।
4. Mitchell Starc (AUS) - 52 मैच:
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने अपने वनडे करियर के 52वें मैच में 100 विकेट पूरे किए थे। उन्होंने साल 2016 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो (आरपीएस) में खेले गए मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की थी।
3. Shaheen Afridi (PAK) - 51 मैच:
पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफ़रीदी ने विश्व कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में खेले गए मुकाबले में अपने वनडे करियर का 100वां विकेट चटकाया। वह अपने वनडे करियर का 51वाँ मैच खेल रहे थे। उन्होंने उस मुकाबले में बतौर तेज गेंदबाज वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट पूरे करने का रिकॉर्ड भी बनाया।
2. Rashid Khan (AFG) - 44 मैच:
अफगानिस्तान के बेहतरीन स्पिनर राशिद खान ने अपने वनडे करियर के 44वें मैच में 100 विकेट पूरा किया था। उन्होंने साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हरारे में खेले गए एक मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की।
1. Sandeep Lamichhane (NEP) - 42 मैच:
नेपाल के स्पिनर संदीप लामिछाने ने साल 2018 में ओमान के खिलाफ कीर्तिपुर में खेले गए मुकाबले में अपने वनडे करियर में 100 विकेट पूरे किए थे। लामिछाने के नाम वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 100 विकेट पूरे करने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने अपने वनडे करियर के 42 मैचों में 100 विकेट पूरे किए थे।
- CSK vs DC Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 17, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 15वें मैच के बाद, KKR vs SRH
- LSG vs MI Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 16, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में जसप्रीत बुमराह की पांच सबसे बड़ी उपलब्धियां
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 14वें मैच के बाद, RCB vs GT