Khel Now logo
HomeSportsIPL 2025Live Score

क्रिकेट न्यूज

टॉप पांच गेंदबाज जिन्होंने ODI क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लिए हैं

Neetish has been part of Khel Now since March 2023, covering Hindi Sports articles on the Cricket desk.
Published at :October 14, 2023 at 9:34 PM
Modified at :October 14, 2023 at 9:34 PM
Post Featured

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड है।

बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में खेले गए वनडे विश्व कप (ODI World Cup 2023) के मैच में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने वनडे क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। उन्होंने उस मुकाबले में 2 विकेट लेकर वनडे करियर में 200 विकेट पूरे किए। इसी के साथ वह इस फॉर्मेट में सबसे कम मैचों में 200 विकेट पूरा करने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर आ गए।

हालांकि, ट्रेंट बोल्ट सबसे तेज 200 विकेट चटकाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सके, जिन्होंने मात्र 102 मैचों में यह कारनामा किया है। आइए अब हम आपको बताते हैं कि वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट चटकाने वाले टॉप 5 गेंदबाज कौन-कौन से हैं।

इन गेंदबाजों ने ODI में सबसे तेज 200 विकेट चटकाए हैं:

5. Allan Donald (SA) - 117 Matches:

Allan Donald
Allan Donald. (Image Source: AFP)

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट चटकाने के मामले में पांचवें स्थान पर आते हैं। उन्होंने 1999 में जिम्बाब्वे के खिलाफ चेम्सफोर्ड में खेले गए मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की थी। उस दौरान वह अपने करियर का 117वाँ मैच खेल रहे थे। डोनाल्ड ने अपने करियर में कुल 164 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होंने 21.78 की औसत से 272 विकेट हासिल किए थे।

4. Brett Lee (AUS) - 112 Matches:

Brett Lee
Brett Lee. (Image Source: AFP)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने 2005 में इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल में खेले गए मुकाबले में अपने वनडे करियर का 200वाँ विकेट चटकाए था। ली उस समय अपना 112वाँ वनडे मैच खेल रहे थे। यदि उनके वनडे करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 221 मैचों में 23.36 की औसत से कुल 380 विकेट चटकाए थे।

3. Trent Boult (NZ) - 107 Matches:

Trent Boult
Trent Boult. (Image Source: ICC)

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने विश्व कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में खेले गए मुकाबले में अपने वनडे करियर का 200वाँ विकेट चटकाए। उन्होंने उस मुकाबले में 2 विकेट हासिल करके यह उपलब्धि हासिल की। बता दें कि, वह अपने करियर का 107वाँ वनडे मैच खेल रहे थे। यदि बोल्ट के अब तक के वनडे करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 107 मैचों में की औसत से कुल 200 विकेट चटकाए हैं।

2. Saqlain Mushtaq (PAK) - 104 Matches:

Saqlain Mushtaq
Saqlain Mushtaq. (Image Source: Getty Images)

पाकिस्तान के पूर्व शानदार स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने विश्व कप 1999 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नॉटिंघम में खेले गए मुकाबले में अपने वनडे करियर का 200वाँ विकेट चटकाया था। वह उस दौरान अपने करियर का 104वां वनडे मैच खेल रहे थे। बता दें कि, मुश्ताक ने 169 मैचों में 21.78 की औसत के साथ 288 विकेट के साथ अपना वनडे करियर समाप्त किया था।

1. Mitchell Starc (AUS) - 102 Matches:

Mitchell Starc
Mitchell Starc. (Image Source: ICC)

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट पूरे करने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 2022 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टाउन्सविल्ले में अपने वनडे करियर के 102वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी। यदि स्टार्क के अब तक के वनडे करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 113 मैचों में 22.32 की औसत से 223 विकेट चटकाए हैं।

नोट: इस लेख में दिए गए सभी आँकड़े विश्व कप 2023 के लीग स्टेज में खेले गए न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश मुकाबले के समाप्त होने तक हैं।

Neetish Kumar Mishra
Neetish Kumar Mishra

Neetish Kumar Mishra started content writing in 2018 due to his interest in cricket. He has experience writing and editing work for more than 10 sports websites to date.

Latest News
Advertisement