Khel Now logo
HomeSportsIPL 2025Live Score

क्रिकेट न्यूज

टॉप पांच गेंदबाज जिन्होंने ODI World Cup में लिए हैं सबसे तेज 50 विकेट

Published at :November 15, 2023 at 9:45 PM
Modified at :January 14, 2024 at 1:07 AM
Post Featured

Neetish Kumar Mishra


इन गेंजबाजों ने विश्व कप में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया है।

वनडे विश्व कप (ODI World Cup) 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लेते ही विश्व कप इतिहास में 50 विकेट पूरे कर लिए। उन्हें इस मुकाबले से पहले विश्व कप इतिहास में 50 विकेट पूरे करने के लिए 3 विकेट की आवश्यकता थी।

शमी ने इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे, रचिन रविंद्र और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का विकेट लेकर यह उपलब्धि अपने नाम की। उन्होंने 795 गेंदों और 17 मैचों में 50 विकेट पूरे करके ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क (941 गेंद, 19 मैच) का रिकॉर्ड तोड़ा। यहां हम आपको उन 5 गेंदबाजों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिन्होंने ODI World Cup इतिहास में सबसे कम मैचों में 50 विकेट चटकाए हैं।

इन गेंदबाजों ने World Cup में सबसे तेज 50 विकेट लिए हैं:

5. Muttiah Muralitharan (Sri Lanka) – 30 Matches:

Muttiah Muralitharan Biopic: First look of '800 The Movie' released on former Cricketer's 51st birthday
Muttiah Muralitharan. Image- Getty

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन विश्व कप इतिहास में दूसरे सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज भी हैं। उन्होंने विश्व कप के 5 संस्करणों में श्रीलंकाई टीम का प्रतिनिधित्व किया। मुरलीधरन ने 1996 से लेकर 2011 तक कुल 40 विश्व कप मैच खेले, जिसमें उन्होंने विकेट चटकाए। उन्होंने अपने विश्व कप करियर के 30वें मैच में 50 विकेट पूरे किए थे।

4. Glenn McGrath (Australia) – 30 Matches:

Glenn McGrath

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने अपने विश्व कप करियर के 30वें मैच में 50 विकेट पूरे किए थे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, मैक्ग्रा विश्व कप इतिहास में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 1996 से लेकर 2007 तक कुल 39 विश्व कप मुकाबले में 71 विकेट चटकाए थे।

3. Lasith Malinga (Sri Lanka) – 50 Matches:

Lasith Malinga
Lasith Malinga (Image Source: AFP)

मिशेल स्टार्क से पहले विश्व कप इतिहास में सबसे कम माचो में 50 विकेट चटकाने का रिकार्ड श्रीलंका के लसिथ मलिंगा के नाम दर्ज था। दरअसल, मलिंगा ने विश्व कप के 25 मैचों में 50 विकेट चटकाए थे। उनके ओवरऑल विश्व कप करियर पर नजर डालें तो 2007 से लेकर 2019 तक उन्होंने 29 मैचों में 56 विकेट चटकाए थे।

2. Mitchell Starc (Australia) – 19 Matches:

Mitchell Starc
Mitchell Starc. (Image Source: ICC)

विश्व कप 2023 में भारत के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क विश्व कप इतिहास में 19 मैचों में 50 विकेट पूरे किए थे। उन्होंने यह कारनामा करके पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे, लेकिन अब उनका यह रिकॉर्ड मोहम्मद शमी ने तोड़ दिया है।

1. Mohammed Shami (India) – 17 Matches:

Mohammed Shami
Mohammed Shami. (Image Source: Getty Images)

विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 3 विकेट लेते ही विश्व कप इतिहास में 50 विकेट पूरे कर लिए। शमी ने मात्र 17 मैचों में यह कारनामा करके विश्व कप इतिहास में सबसे तेज 50 विकेट पूरे करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। यह भी बता दें कि, मोहम्मद शमी यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के इकलौते गेंदबाज भी हैं। इतना ही नहीं, वह अब तक 8 मैचों में 4 या उससे अधिक विकेट भी ले चुके हैं।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement