ODI World Cup इतिहास में सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाने वाले टॉप बल्लेबाज
इस सूची में छह में से तीन भारतीय बल्लेबाज मौजूद हैं।
वनडे विश्व कप (World Cup 2023) का 9वाँ मुकाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अब वह विश्व कप में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों की सूची में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए हैं।
गौरतलब हो कि, रोहित शर्मा विश्व कप इतिहास में 1000 से अधिक रन बनाने वाले 23वें बल्लेबाज बन चुके हैं। इसके अलावा, वह सचिन तेंदुलकर सौरव गांगुली और विराट कोहली के बाद वनडे विश्व कप 1000 रनों का आंकड़ा पार करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज भी बने हैं।
बता दें कि, पहले विश्व कप इतिहास में सबसे कम (19) पारियों में 1000 रन पूरा करने का रिकॉर्ड डेविड वार्नर के नाम दर्ज था। हालांकि, अब रोहित शर्मा ने भी 19 पारियों में 1000 रन पूरे करके वार्नर के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। अब हम आपको विश्व कप इतिहास में सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं।
World Cup इतिहास में सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाने वाले टॉप 6 बल्लेबाज:
6. Sourav Ganguly - 21 Innings:
भारत के पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज और विश्व कप 2003 में भारतीय टीम को अपनी कप्तानी में फाइनल तक पहुंचने वाले सौरव गांगुली ने विश्व कप की 21 पारियों में 1000 रनों के आंकड़े को पार किया था। यदि गांगुली के ओवरऑल विश्व कप करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 21 पारियों में 55.88 की औसत से 1006 रन बनाए थे, जिसमें 4 शतक और 3 अर्धशतक शामिल था।
5. Sir Vivian Richards - 21 Innings:
वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सर विवियन रिचार्ज ने विश्व कप में 21 पारियों में 1000 रनों के आंकड़े को छुआ था। उन्होंने 1975 और 1979 में वेस्टइंडीज को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था। रिचर्ड्स ने विश्व कप के 23 मुकाबलों की 21 पारियों में 63.31 की औसत से कुल 1013 रन बनाए थे।
4. Ab De Villiers - 20 Innings:
मिस्टर 360 के नाम से दुनिया भर में मशहूर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्टाइलिश बल्लेबाज एबी डी विलियर्स ने अपने विश्व कप करियर में 20 पारियों में 1000 रनों के आंकड़े को पार किया था। बता दें कि, डी विलियर्स ने अपने विश्व कप करियर में कुल 23 मुकाबलों की 22 पारियों में 63.52 की औसत से 1207 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं।
3. Sachin Tendulkar - 20 Innings:
भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर विश्व कप इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर आते हैं। उन्होंने वनडे विश्व कप इतिहास में 20 पारियों में 1000 रनों के आंकड़े को छुआ था। यदि उनके ओवरऑल विश्व कप करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 45 मैचों की 44 पारियों में 56.95 की औसत से कुल 2278 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं।
2. David Warner - 19 Innings:
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने विश्व कप 2023 में भारत के खिलाफ चेन्नई में खेले गए मुकाबले में 1000 रनों के आंकड़े को पार किया था। वह अपने विश्व कप करियर की 19वीं पारी खेल रहे थे। यदि वार्नर के विश्व कप करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 19 परियों में 60.76 की औसत से 1033 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 3 अर्धशतक शामिल है।
1. Rohit Sharma - 19 Innings*:
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में खेले जा रहे मुकाबले में 1000 रनों का आंकड़ा पार किया। उन्होंने पारी के 5वें ओवर में फजलहक़ फारूकी की गेंद पर छक्का लगाकर यह उपलब्धि हासिल की। बता दें कि, रोहित ने 19 पारियों में यह आँकड़ा पार करके वॉर्नर के रिकॉर्ड की बराबरी की है।
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs UP Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 114, PKL 11
- TAM vs JAI Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 113, PKL 11
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम