khelNowLogo
Login
क्रिकेट न्यूज

IND vs PAK: Hardik Pandya ने फूंका ‘मंत्र’, हैरतअंगेज अंदाज में पाकिस्तानी बल्लेबाज को किया चलता

Subhajit ChakrabortySubhajit Chakraborty

October 14 2023
IND vs PAK: Hardik Pandya ने फूंका 'मंत्र', हैरतअंगेज अंदाज में पाकिस्तानी बल्लेबाज को किया चलता

हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के ओपनर इमाम उल हक को आउट किया।

वनडे विश्व कप (World Cup 2023) में आज भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच हाई-वोल्टेज भिड़ंत हो रही है, जिसमें हर किसी का उत्साह, जुनून अपने चरम पर है। मैच की बात करे तो भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान टीम की तरफ से उनके दोनों ओपनिंग बल्लेबाज इमाम उल हक और अब्दुल शफीक ने शानदार शुरुआत की। लेकिन मोहम्मद सिराज ने 8वें ओवर में अब्दुल शफिक को आउट कर भारत की मैच में वापसी कराई।

पहला विकेट गिरने के बाद इमाम और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के बीच एक छोटी सी साझेदारी पनप रही थी। लेकिन इससे पहले कि वो साझेदारी भारत को तकलीफ देती, स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने पाकिस्तान को दूसरा झटका दिया। हार्दिक ने इमाम को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

हार्दिक पांड्या ने विकेट तो निकाला, लेकिन इस दौरान उन्हें गेंद डालने से पहले गेंद के साथ कुछ मंत्र फूंकते हुए देखा गया। आउट करने के बाद हार्दिक ने इमाम को बाय-बाय कहकर सेलिब्रेट भी किया,  हार्दिक के ये दोनों ही रवैये सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

Hardik Pandya ने इमाम उल हक को दिलचस्प अंदाज में किया आउट

बता दें पाकिस्तान की पारी के 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर इमाम उल हक को हार्दिक पांड्या ने आउट किया। उन्होंने चौथे स्टंप पर फुलर गेंद डाली, जिस पर इमाम के बल्ले के किनारा लेकर गेंद सीधा विकेटकीपर केएल राहुल के दस्तानों में चली गई, और विकेट के पीछे खड़े राहुल ने बिना कोई गलती किए एक शानदार कैच लपक लिया।

जिस गेंद पर इमाम आउट हुए उससे पहले वाली गेंद पर उन्होंने हार्दिक को एक चौका लगाया था। इसके बाद अगली गेंद पर हार्दिक ने इमाम को गेंद डालने से पहले मंत्र फूंका था, जिसकी तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वहीं, इमाम के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या खास अंदाज में सेलिब्रेट करते हुए दिखे। बता दें इमाम का विकेट लेने के बाद हार्दिक ने दिलचस्प अंदाज में उन्हें बाय-बाय कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। 

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.