टॉप पांच बल्लेबाज जिन्होंने ODI World Cup के डेब्यू मैच में खेली है सबसे बड़ी पारी

विश्व कप 2023 में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद इस सूची में डेवोन कॉन्वे का नाम भी जुड़ गया है।
वनडे विश्व कप (ODI World Cup 2023) का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में खेला गया, जिसमें कीवी टीम को 36.4 ओवरों में 9 विकेट से आसान जीत हासिल हुई। इस मुकाबले में कीवी स्टार सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ने 152* रनों की एक शानदार पारी खेली और रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया।
बता दें कि, डेवोन कॉन्वे अपने करियर का पहला विश्व कप मुकाबला खेल रहे थे। उन्होंने इस मुकाबले में 152* रनों की शानदार पारी खेलकर विश्व कप डेब्यू मैच में रन चेज करते समय सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। हालांकि, यहां हम आपको वनडे विश्व कप के डेब्यू मैच में सबसे बड़ी पारियां खेलने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं।
इन बल्लेबाजों ने World Cup के डेब्यू मैच में सबसे बड़ी पारी खेली है:
1. Garry Kirsten (SA) - 188* vs UAE, Rawalpindi, World Cup 1996:
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गैरी कर्स्टन ने अपना पहला विश्व कप मुकाबला 1996 में यूएई के खिलाफ रावलपिंडी में खेला था। उस मुकाबले में उन्होंने 159 गेंदों पर 188* रन बनाए थे। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका को 169 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल हुई थी।
2. Craig Wishart (ZIM) - 172* vs Namibia, Harare, World Cup 2003:
ज़िम्बाब्वे के पूर्व शानदार बल्लेबाज क्रेग विशार्ट ने 2003 में अपना पहला विश्व कप मैच खेलते हुए नामीबिया के खिलाफ 151गेंदों पर 172* रनों की नाबाद बड़ी पारी खेली थी। यह मैच हरारे में खेला गया था और इसमें ज़िम्बाब्वे को DLS मेथड के जरिए 86 रनों से जीत मिली थी। इसमें नामीबिया को 25.1 ओवरों में 191 रन बनाने का लक्ष्य मिला था।
3. Glenn Turner (NZ) - 171*vs East Africa, Birmingham, World Cup 1975:
न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ग्लेन टर्नर ने पहले ही विश्व कप के अपने पहले ही मैच में 201 गेंदों पर 171* रनों की बड़ी पारी खेली थी। दरअसल, टर्नर ने 1975 के विश्व कप में ईस्ट अफ्रीका के खिलाफ बर्मिंघम में खेले गए एक मुकाबले में यह पारी खेलकर अपनी टीम को 181 रनों से बड़ी जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था। वह उस संस्करण में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे।
4. Devon Conway (NZ) - 152* vs England, Ahamadabad, World Cup 2023*:
विश्व कप 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे अपना पहले विश्व कप का पहला मैच खेल रहे थे, जिसमें उन्होंने 121 गेंदों पर 152* रनों की एक बड़ी पारी खेली। इस मुकाबले में कीवी टीम को 9 विकेट से जीत हासिल हुई।
यह भी बता दें कि, कॉन्वे ने विश्व कप डेब्यू मैच में रन चेज करते समय सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी दर्ज किया है। इतना ही नहीं, वह विश्व कप इतिहास में रन चेज के दौरान इंग्लैंड के एंड्रू स्ट्रॉस के बाद दूसरी सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी बन चुके हैं।
5. Andrew Symonds (AUS) - 143* vs Pakistan, Johannesburg, World Cup 2003:
ऑस्ट्रेलिया के मध्य क्रम बल्लेबाज एंड्रू सायमंड्स ने 2003 में अपना पहला विश्व कप खेला था। उन्होंने अपना पहला विश्व कप मैच पाकिस्तान के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेलते हुए 125 गेंदों पर 143* रनों की बड़ी पारी खेली थी और अपनी टीम को 82 रनों से जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था।
- WWE के पांच सबसे युवा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन
- WWE इतिहास के पांच सबसे चौंकाने वाले रिटर्न
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल