Khel Now logo
HomeSportsIPL 2025Live Score

क्रिकेट न्यूज

ODI World Cup इतिहास में विकेट के हिसाब से टॉप पांच सबसे बड़ी साझेदारियां

Neetish has been part of Khel Now since March 2023, covering Hindi Sports articles on the Cricket desk.
Published at :October 6, 2023 at 3:31 AM
Modified at :October 6, 2023 at 3:31 AM
Post Featured

इन साझेदारियों ने विश्व कप की प्रतिष्ठा को ओर अधिक बढ़ाया है।

वनडे विश्व कप (ODI World Cup) 2023 का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में खेला गया, जिसमें कीवी टीम को 36.4 ओवरों में 9 विकेट से आसान जीत हासिल हुई। इस मुकाबले में कीवी सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे और रचिन रविंद्र ने 211 गेंदों पर 273* रनों की नाबाद साझेदारी करके अपनी टीम को आसान जीत दिलाई।

बता दें कि, कॉन्वे और रविंद्र ने विश्व कप इतिहास में किसी भी विकेट के लिए न्यूजीलैंड की ओर से सबसे बड़ी और ओवरऑल चौथी सबसे बड़ी साझेदारी भी की है। इससे पहले विश्व कप में किसी भी विकेट के लिए न्यूजीलैंड की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड ली जर्मन और क्रिस हैरिस के नाम दर्ज था। इस जोड़ी ने विश्व कप 1996 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में 168 रनों की साझेदारी की थी। अब यहां हम आपको वनडे विश्व कप इतिहास में किसी भी विकेट के लिए की गई टॉप 5 सबसे बड़ी साझेदारियों की जानकारी देने जा रहे हैं।

World Cup इतिहास में किसी भी विकेट के लिए की गई 5 सबसे बड़ी साझेदारियां:

5. David Warner और Steve Smith - 260 vs Afghanistan, Perth World Cup 2015:

ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ने विश्व कप 2015 में अफगानिस्तान के खिलाफ पर्थ में खेले गए मुकाबले में दूसरे विकेट के लिए 260 रनों की एक बड़ी साझेदारी की थी। उनकी इस साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 417 रन बनाए थे और 275 रनों से जीत हासिल की थी। इस मुकाबले में वॉर्नर ने 178 और स्मिथ ने 95 रनों की पारी खेली थी।

4. Devon Conway और Rachin Ravindra - 273* vs England, Ahamadabad, World Cup 2023*:

विश्व कप 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे और रचिन रविंद्र ने दूसरे विकेट के लिए 211 गेंदों पर 273* रनों की नाबाद साझेदारी की और अपने टीम को 9 विकेट से शानदार जीत दिलाई। इस मुकाबले में कॉन्वे ने 152* और रविंद्र ने 123* रनों की पारी खेली।

3. Upul Tharanga और Tilakratne Dilshan - 282 vs Zimbabwe, Pallekele, World Cup 2011:

विश्व कप 2011 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पल्लेकेले में श्रीलंका के सलामी बल्लेबाजों उपुल थरंगा और तिलकरत्ने दिलशान ने पहले विकेट के लिए 268 गेंदों पर 282 रनों की बड़ी साझेदारी की थी। उनकी इस साझेदारी की बदौलत श्रीलंका ने 6 विकेट खोकर 327 रन बनाए थे और 139 रनों से जीत हासिल की थी। इस मुकाबले में तिलकरत्ने दिलशान ने 144 और उपुल थरंगा ने 133 रनों की पारी खेली थी।

2. Sourav Ganguly और Rahul Dravid - 318 vs Sri Lanka, Taunton, World Cup 1999:

भारत के दिग्गज बल्लेबाजों सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ने विश्व कप 1999 में श्रीलंका के खिलाफ टांटन में खेले गए मुकाबले में दूसरे विकेट के लिए 318 रनों की बड़ी साझेदारी की थी। उनकी इस साझेदारी की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 373 रन बनाए थे और 157 रनों से जीत हासिल की थी। इस मुकाबले में गांगुली ने 183 और द्रविड़ ने 145 रनों की पारी खेली थी।

1. Marlon Samuels और Chris Gayle - 372 vs Zimbabwe, Canberra, World Cup 2015:

वेस्टइंडीज के बेहतरीन बल्लेबाजों मार्लोन सैमुएल्स और क्रिस गेल ने विश्व कप 2015 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ कैनबरा में खेले गए मुकाबले में दूसरे विकेट के लिए 372 रनों की सबसे बड़ी साझेदारी की थी। उनकी इस साझेदारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट खोकर 372 रन बनाए थे और DLS मेथड के जरिए 73 रनों से जीत हासिल की थी। इस मुकाबले में गेल ने 215 और सैमुएल्स ने 133* रनों की पारी खेली थी।

Neetish Kumar Mishra
Neetish Kumar Mishra

Neetish Kumar Mishra started content writing in 2018 due to his interest in cricket. He has experience writing and editing work for more than 10 sports websites to date.

Latest News
Advertisement