Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

IND vs AUS World Cup 2023 मैच 5: Dream11 predictions, fantasy predictions, कप्तान किसे चुने, प्लेइंग 11

Published at :October 8, 2023 at 12:04 AM
Modified at :October 8, 2023 at 12:04 AM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


IND vs AUS के मैच में इन खिलाडियों को अपनी ड्रीम टीम में शामिल करके आप बन सकते हैं विजेता।

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (Cricket World Cup 2023) की शुरुआत कुछ शानदार और रोमांचक मैचों के साथ हुई और अब समय आ गया है जब मेजबान टीम यानी भारत विश्व कप का पहला मैच खेलने उतरेंगे। बता दें कल का दिन हर एक क्रिकेट प्रशंसक के लिए सुपर संडे बनने वाला है, क्योंकि दो पूर्व चैंपियंस के बीच हमें एक शानदार मुकाबला देखने को मिलेगा।

विश्व कप के पांचवें मैच में कल यानी 8 अक्टूबर को, चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाई-वोल्टेज भिड़ंत देखने को मिलेगी। इन दोनों टीमों ने हाल ही में विश्व कप से ठीक पहले तीन वनडे मैच खेले हैं, वहां भारत भारत ने बाजी मारी थी। हालांकि इस मैच में कौन जीतेगा, ये देखना काफी दिलचस्प होगा। यह दोनों टीमें मैच जिताऊ खिलाड़ियों से लैस हैं, और दोनों टीमों में मौजूद सभी खिलाड़ी इन फॉर्म हैं। जिस वजह से हमें कल एक ब्लॉकबस्टर मैच देखने को मिलेगा।

IND vs AUS: मैच डिटेल्स:

मैच: भारत (IND) बनाम ऑस्ट्रेलिया (AUS), मैच 4, ICC पुरुष वनडे क्रिकेट विश्व कप 2023

मैच की तारीख: 8 अक्टूबर, 2023

समय: दोपहर 02:00 बजे

स्थान: एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई

IND vs AUS: हेड-टू-हेड: IND (56) - AUS (83)

यह दोनों टीमें इस बार विश्व कप जीतने की प्रबल दावेदार हैं, हालांकि हेड-टू-हेड की बात करें तो उसमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है। इन दोनों टीमों ने अब तक 147 मैच खेले हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 83 मैच, तो वहीं भारत ने 56 मैच जीते हैं। वहीं 10 मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुए हैं।

IND vs AUS: मौसम रिपोर्ट

चेन्नई में रविवार को गर्मी और उमस रहेगी और अधिकतम तापमान 33°C के आसपास रहेगा। वहीं 19 किमी/घंटा की मध्यम गति वाली हवा के साथ, नमी का स्तर 77 प्रतिशत रहेगा।

IND vs AUS: पिच रिपोर्ट

चेन्नई की पिच स्पिनरों को काफी मदद करती है। पेसर्स को शुरुआत में कुछ मदद मिलेगी, लेकिन दूसरी पारी में ओस का असर देखने को मिलेगा। बल्लेबाजी चुनौतीपूर्ण होगी, लेकिन जैसे-जैसे समय गुजरेगा, बल्लेबाजी आसान हो जाएगी।

IND vs AUS: संभावित प्लेइंग 11:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया: मिशेल मार्श, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुस्चगने, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जम्पा

IND vs AUS: मैच की Dream11:

IND vs AUS CWC 2023 Dream11 Team 1

विकेटकीपर: KL Rahul

बल्लेबाज: Rohit Sharma, David Warner, Virat Kohli, Steve Smith, Mitchell Marsh

ऑलराउंडर: Ravindra Jadeja, Glenn Maxwell, Hardik Pandya

गेंदबाज: Adam Zampa, Kuldeep Yadav

कप्तान: Rohit Sharma || उपकप्तान: Hardik Pandya

IND vs AUS: ड्रीम11 प्रिडिक्शन- कौन जीतेगा?

इन दोनों के बीच विजेता का चयन करना काफी कठिन होगा। भारत के दोनों अभ्यास मैच बारिश की भेंट चढ़ गए और कुछ खिलाड़ी वनडे में भी नहीं खेल पाए। लेकिन भारत के पास चेन्नई के लिए बेहतर स्पिन आक्रमण है। इसलिए हम रविवार को भारत की जीत की भविष्यवाणी करते हैं।

Latest News
Advertisement