IND vs BAN: अश्विन की होगी वापसी! शार्दुल होंगे आउट, बांग्लादेश के खिलाफ ऐसी होगी भारतीय टीम की प्लेइंग 11

IND vs BAN के मैच में भारतीय टीम में बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से रौंदने के बाद अब भारतीय टीम का सामना गुरुवार को बांग्लादेश से है। इस समय भारतीय टीम बेहद शानदार फॉर्म में मौजूद है और लगातार तीन मैच जीतकर इस मैच में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हालांकि यह मैच उतना बढ़ा नहीं है, ऐसे में टीम इंडिया बाहर बैठे अपने खिलाड़ियों को आजमा सकता है। विश्व कप 2023 के 17वें मैच में आर अश्विन की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है। एक तरफ लगातार तीन जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं। वहीं, बांग्लादेश दो हार के बाद जीत की पटरी पर वापस लौटना चाहेगी।
IND vs BAN: रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग 11 में मिलेगा मौका?
बता दें भारत और बांग्लादेश के बीच विश्व कप 2023 का 17वां मैच पुणे के एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। पुणे के इस मैदान से स्पिन गेंदबाजों को अच्छी खासी मदद मिलती है। ऐसे में टीम प्रबंधन अश्विन को मौका दे सकता है, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप के पहले मैच में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था।
पहले मैच के बाद परिस्थितियों को देखते हुए, अफगानिस्तान और फिर पाकिस्तान के खिलाफ अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। लेकिन इस मैच में उन्हें मौका मिल सकता है, अगर अश्विन की अंतिम ग्यारह में वापसी होती है, तो फिर शार्दुल ठाकुर को बाहर बैठना पड़ेगा।
शार्दुल ठाकुर को मिल सकता है आराम
शार्दुल ठाकुर भले ही पिछले दो मैचों में भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे हों, लेकिन इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा उनका कुछ खास इस्तेमाल नहीं कर सके हैं। जिसकी वजह है उनके महंगे स्पैल, अफगानिस्तान के खिलाफ शार्दुल ने सिर्फ छह ओवर गेंदबाजी की थी, तो वहीं पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें केवल दो ही ओवर मिले। ऐसे में उनका खेलना और नहीं खेलना एक समान है।
इन दो मैचों में शार्दुल केवल एक विकेट निकालने में सफल रहे हैं, इसके अलावा इन दोनों ही मैचों में उनकी बल्लेबाजी भी नहीं आई है। इस वजह से इस मैच में शार्दुल की जगह अश्विन को मौका मिल सकता है, जो अपने कोटे के पूरे 10 ओवर फेंकते हुए नजर आएंगे।
बांग्लादेश के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल