Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

Asian Games 2023: क्वार्टरफाइनल में नेपाल से भिड़ेगा भारत, जानिए फ्री में कहां देख सकेंगे मुकाबला

Published at :October 2, 2023 at 9:24 PM
Modified at :October 2, 2023 at 9:25 PM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


IND बनाम NEP क्वार्टर फाइनल-1 ZJUT क्रिकेट फील्ड, हांग्जो में खेला जाएगा।

एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में महिला टीम के शानदार प्रदर्शन के बाद, अब भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम अपना दम दिखाने के लिए मैदान पर उतरेंगे। जैसा की आप जानते होंगे, भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर स्वर्ण पदक जीता। जिसके बाद अब हर एक प्रशंसक यही चाहता है कि पुरुष क्रिकेट टीम भी गोल्ड लेकर भारत लौटे।

टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत सीधे क्वार्टरफाइनल मुकाबले से करेगी, क्योंकि उनकी रैंकिंग काफी अच्छी थी। भारत का पहला मुकाबला कल यानी मंगलवार, 3 अक्टूबर को नेपाल के खिलाफ होगा। एक महीने में ये दूसरी बार है जब भारत और नेपाल के बीच भिड़ंत होगी, इससे पहले एशिया कप 2023 में इन दोनों टीमों के बीच मैच देखने को मिला था। हालांकि वहां टीम इंडिया के दूसरे खिलाड़ी मौजूद थे।

युवाओं से भरी टीम करेगी नेपाल का सामना

रुतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली टीम अपने नॉकआउट स्टेज के शुरू होने से ठीक दो दिन पहले चीन पहुंची। बीसीसीआई ने एशियन गेम्स 2023 में भाग लेने के लिए भारत की सेकेंडरी टीम चुनी, क्योंकि अनुभवी खिलाड़ी इस समय विश्व कप की तैयारियों में जुटे हैं। एशियन गेम्स के लिए बीसीसीआई ने एक युवा टीम का ऐलान किया था, ताकि उन्हें भी अपनी प्रतिभा दिखाना का मौका मिले। यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा और रवि बिश्नोई जैसे खिलाड़ी वेस्टइंडीज और यूएसए में होने वाले 2024 टी20 विश्व कप में अपनी जगह बनाने के लिए, यहां अच्छा प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश करेंगे।

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम पहली बार एशियन गेम्स में खेलेगी, क्योंकि 2010 और 2014 के पिछले दो संस्करणों में बीसीसीआई ने अपनी टीम भेजने से इनकार कर दिया था। भारत के साथ, श्रीलंका, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश क्वार्टरफाइनल के लिए सीधे क्वालीफाई करने वाली अन्य 4 टीमें थीं। बता दें क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान का मुकाबला हांगकांग से, श्रीलंका का मुकाबला अफगानिस्तान से और बांग्लादेश का मुकाबला मलेशिया से होगा।

लीग राउंड में नेपाल का दबदबा कायम रहा

नेपाल ने अपने ग्रुप ए गेम में मंगोलिया और मालदीव को हराकर नॉकआउट स्टेज के लिए क्वालीफाई किया है। नेपाल ने लीग स्टेज के मैचों में अपने विरोधियों पर दबदबा बनाया है और मंगोलिया के खिलाफ टी20 प्रारूप में अपनी सबसे बड़ी जीत भी हासिल की थी। उन्होंने मंगोलिया को 273 रनों से हराया, जो टी20 प्रारूप में जीत के मामले में अब तक का सबसे बड़ा अंतर है। फिर, दूसरे मैच में उन्होंने मालदीव को 138 रन से हराया।

IND vs NEP मैच का लाइव प्रसारण कहां देखें?

एशियन गेम्स 2023 का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर हो रहा है, आप इस मुकाबले को भी सोनी के स्पोर्ट्स चैनल्स पर देख सकते हैं।

IND vs NEP मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?

भारत बनाम नेपाल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Sony LIV ऐप पर होगी।

Asian Games के लिए भारत और नेपाल का स्क्वॉड

भारतीय टीम का स्क्वॉड

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), मुकेश कुमार, आकाशदीप, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शाहबाज अहमद, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।

नेपाल का स्क्वॉड

रोहित कुमार पौडेल (कप्तान), संदीप जोरा, कुशल भुर्टेल, प्रैटिस जीसी, बिबेक यादव, दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशल मल्ला (विकेटकीपर), बिनोद भंडारी (विकेटकीपर), आसिफ शेख (विकेटकीपर), गुलशन कुमार झा, ललित राजबंशी, करण केसी, सोमपाल कामी, संदीप लामिछाने, अभिनाश बोहरा।

Latest News
Advertisement