Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

IND vs PAK: भारतीय टीम ने World Cup में आठवीं बार पाकिस्तान को चटाई धूल, गेंदबाज हो या बल्लेबाज किसी ने नहीं दिया 'मौका'

Published at :October 15, 2023 at 1:52 AM
Modified at :October 15, 2023 at 1:52 AM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


रोहित के आगे बेबस दिखे पाकिस्तानी गेंदबाज।

वनडे विश्व कप (World Cup 2023) का 12वां मैच भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जिसमें भारत को 7 विकेट से जीत हासिल हुई। इस मैच में बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए जसप्रीत बुमराह (7-1-2-19) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

मैच के बारे में अधिक बात करें तो भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हुए पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। पहले बल्लेबाजी करती हुई पाकिस्तान की टीम 42.5 ओवरों में 191 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम (58 गेंदों पर 50 रन) अर्धशतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज रहे। उनके अलावा, मोहम्मद रिजवान ने 69 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली।

इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। सिर्फ शार्दुल ठाकुर के अलावा अन्य सभी गेंदबाजों को 2-2 विकेट हासिल हुए। इस दौरान जसप्रीत बुमराह की ओर से काफी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला। उन्होंने 7 ओवरों में मात्र 19 रन खर्च करते हुए 2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। इसके अलावा, कुलदीप यादव ने भी 10 ओवरों में 35 रन खर्च किए और 2 सफलता अर्जित की।

IND vs PAK: भारतीय टीम ने किया टॉप क्लास प्रदर्शन

192 रनों के मामूली से लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम के कप्तान एवं सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 63 गेंदों पर 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 86 रनों की तूफानी पारी खेली और अपनी टीम को आसान जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी इस ताबड़तोड़ पारी की बदौलत भारतीय टीम ने मात्र 30.3 ओवरों में ही 7 विकेट से जीत हासिल कर ली।

हालांकि, भारत की इस जीत में श्रेयस अय्यर ने भी 62 गेंदों पर 53* रनों का कीमती योगदान दिया। उन्होंने अपने विश्व कप करियर का पहला अर्धशतक लगाया। उनके अलावा अपना पहला विश्व कप मैच खेल रहे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल मात्र 16 रन ही बना सके, जबकि विराट कोहली के खाते में भी मात्र 16 रन ही रहे। केएल राहुल ने भी 29 गेंदों पर नाबाद 19* रनों का योगदान दिया।

पाकिस्तान की ओर से तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने इस मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली के रूप में 2 विकेट चटकाए, जबकि अन्य तेज गेंदबाज हसन अली को शुभमन गिल के रूप में एक सफलता मिली। इन दोनों गेंदबाजों के अलावा अन्य कोई भी गेंदबाज एक भी विकेट नहीं चटक सका।

इस जीत के साथ भारतीय टीम विश्व कप 2023 की अंक तालिका में 6 अंकों और +1.821 के रन रेट के साथ पहले स्थान पर आ गई है। इसके अलावा, पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट में पहली हार का सामना करना पड़ा है और वह 4 अंकों और -0.137 के नेट रन रेट के साथ चौथे स्थान पर हैं। बता दें कि, भारतीय टीम को अपना अगला मुकाबला 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में और पाकिस्तान को अपना अगला मुकाबला 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में खेलना है।

Latest News
Advertisement