टॉप 10 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने ODI World Cup के एक संस्करण में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट

इन गेंदबाजों ने विश्व स्तर पर बहुत शानदार प्रदर्शन किया है।
वनडे विश्व कप के 13वें संस्करण (World Cup 2023) का आगाज 05 अक्टूबर से भारत में हो चुका है। इस संस्करण में भारत की गेंदबाजी काफी लाजवाब रही है और इसी के चलते कोई भी टीम अब तक उनके खिलाफ 275+ स्कोर भी नहीं बना पाई है। उम्मीद है कि इस सीजन भारत का ही कोई गेंदबाज सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में पहले स्थान पर रहेगा।
बता दें कि, वनडे विश्व कप के एक संस्करण में भारत की ओर से सबसे अधिक (21) विकेट चटकाने का रिकॉर्ड पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान के नाम दर्ज है। उनका यह रिकॉर्ड टूटेगा या नहीं ये तो टूर्नामेंट के अंत तक ही पता चलेगा। उससे पहले आइए जानते हैं कि वनडे विश्व कप के एक संस्करण में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले टॉप दस भारतीय गेंदबाज कौन-कौन हैं।
इन भारतीय गेंदबाजों ने World Cup के एक संस्करण में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट:
10. Ashish Nehra - 15 विकेट (World Cup 2003):
आशीष नेहरा विश्व कप 2003 में भारत की ओर से तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उस टूर्नामेंट में उन्होंने 9 मैचों में 19.26 की औसत से 15 विकेट चटकाए थे, जिसमें 6/23 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी शामिल था। बता दें कि, यह (6/23) किसी भी भारतीय गेंदबाज का विश्व कप इतिहास में सबसे शानदार गेंदबाजी आँकड़े हैं।
9. Anil Kumble - 15 विकेट (World Cup 1996):
पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले विश्व कप 1996 में भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट चटकाने के मामले में पहले स्थान पर थे। उन्होंने उस टूर्नामेंट में 7 मैचों में 18.73 की औसत से 15 विकेट चटकाए थे, जिसमें 3/28 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शामिल था।
नोट: अनिल कुंबले और आशीष नेहरा के अलावा युवराज सिंह भी विश्व कप 2011 में 25.13 की औसत से 15 विकेट चटका चुके हैं। हालांकि, विकेट लेने की औसत के मामले में कुंबले और नेहरा से नीचे होने के चलते ये गेंदबाज टॉप 10 की सूची में शामिल नहीं हैं।
8. Javagal Srinath - 16 विकेट (World Cup 2003):
पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने भी विश्व कप 2003 में भारत को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि, फाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। श्रीनाथ ने उस सीजन 11 मैचों में 23.06 की औसत से 16 विकेट चटकाए थे, जिसमें 4/30 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शामिल था।
7. Mohammed Shami - 17 विकेट (World Cup 2015):
अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी विश्व कप 2015 में भारत की ओर से दूसरे सबसे विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने उस संस्करण में 7 मैचों में 17.29 की शानदार औसत के साथ 17 विकेट हासिल किए थे, जिसमें 4/35 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शामिल था। उस टूर्नामेंट में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार झेलने के बाद टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था।
6. S. Madan Lal - 17 विकेट (World Cup 1983):
पूर्व भारतीय स्पिनर मदन लाल ने 1983 में भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने उस संस्करण में 8 मैचों में 16.76 की शानदार औसत के साथ 17 विकेट हासिल किए थे, जिसमें 4/20 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शामिल था। उस टूर्नामेंट में भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर खिताब जीता था।
5. Zaheer Khan - 18 विकेट (World Cup 2003):
विश्व कप 2003 में भारत को फाइनल में पहुंचाने में जहीर खान की गेंदबाजी का काफी योगदान था, लेकिन उन्हें फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। जहीर उस सीजन भारत के लिए सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने उस टूर्नामेंट में 11 मैचों में 20.77 की औसत से कुल 18 विकेट चटकाए थे, जिसमें 4/42 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शामिल था।
4. Jasprit Bumrah - 18 विकेट (World Cup 2019):
भारत के बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह विश्व कप 2019 में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाज थे। उन्होंने उस टूर्नामेंट में 9 मैचों में 20.61 की औसत से 18 विकेट चटकाए थे, जिसमें 4/55 का सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन शामिल था। उस टूर्नामेंट में भारतीय टीम को सेमीफाइनल में हार झेलने के बाद बाहर होना पड़ा था।
3. Roger Binny - 18 विकेट (World Cup 1983):
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज रोजर बिन्नी विश्व कप 1983 में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में पहले स्थान पर थे। उन्होंने उस टूर्नामेंट में कपिल देव की कप्तानी वाली भारतीय टीम को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था। बिन्नी ने 1983 के विश्व कप में 8 मैचों में 18.66 की औसत से 18 विकेट चटकाए थे, जिसमें 4/29 का सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन शामिल था।
2. Umesh Yadav - 18 विकेट (World Cup 2015):
2015 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेले गए विश्व कप में तेज गेंदबाज उमेश यादव भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने उस टूर्नामेंट में 8 मैचों में 17.83 की औसत से कुल 18 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उन्होंने 4/31 का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन भी किया था। उस संस्करण में भारतीय टीम को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार झेलने के बाद टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था।
1. Zaheer Khan - 21 विकेट (World Cup 2011):
पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान के नाम विश्व कप के एक संस्करण में भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने विश्व कप 2011 में 9 मैचों में 18.76 की औसत से कुल 21 विकेट चटकाए थे और सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर थे।
जहीर का उस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 3/20 का था। लेकिन उन्होंने सभी मैचों में कम से कम एक विकेट जरूर चटकाए थे। हालांकि, उस संस्करण में एमएस धोनी की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को हराकर दूसरी बार विश्व कप खिताब जीता था।
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी