World Cup 2023 के बीच न्यूजीलैंड की बढ़ी मुश्किलें, कप्तान केन विलयमसन का अंगूठा हुआ फ्रैक्चर
केन विलियमसन मौजूदा आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के अपने पहले मैच में ही चोटिल हो गए।
बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में खेले गए विश्व कप (World Cup 2023) के 11वें मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) को बल्लेबाजी के दौरान अचानक से मैदान छोड़ना पड़ा था और उनके रिटायर्ड हर्ट होने के बाद ग्लेन फिलिप्स बल्लेबाजी करने के लिए आए थे। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को यह पुष्टि कर दी गई है कि विलयमसन अंगूठे में फ्रैक्चर होने के चलते आगे के कुछ मैचों से बाहर हो गए हैं। बोर्ड ने उनके कवर में बुलाए गए खिलाड़ी के नाम की भी घोषणा की है।
दरअसल, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने लंबे समय बाद टीम में वापसी की थी। शुरुआती 2 मैचों में अनुपस्थित रहने के बाद वह विश्व कप 2023 में अपना पहला मैच खेल रहे थे। इस मैच में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करके अपनी टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला।
फील्डर के थ्रो से चोटिल हुए थे केन विलयमसन:
बता दें कि, न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी पारी के 38वें ओवर की शुरुआत में रन लेने के दौरान फील्डर का एक थ्रो सीधे जाकर उनके अंगूठे पर लगा, जिसके बाद फिजियो ने आकर तुरंत उनके अंगूठे की जाँच की। हालांकि, इसके बाद भी वह क्रीज पर रुके रहे, लेकिन 39वें ओवर में रिटायर्ड हर्ट होकर ड्रेसिंग रूम चले गए। मंगलवार को मुख्य कोच गैरी स्टड ने इस बात की पुष्टि की है कि उनके अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया है और वह आगे कुछ मैचों से बाहर रहेंगे।
केन विलियमसन की जगह टॉम ब्लंडेल को World Cup टीम में मिली जगह:
न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टड ने यह जानकारी दी है कि केन विलियमसन चोटिल होने के चलते आगे के कुछ मैचों से बाहर रहेंगे। हालांकि, उन्होंने यह भी उम्मीद जताई है कि वह नॉकआउट मैचों के दौरान खेलते हुए नजर आ सकते हैं। फिलहाल, बोर्ड ने उनके कवर के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल को टीम में जगह दी है। वह शनिवार को भारत के लिए उड़ान भी भर चुके हैं और टीम के साथ भी जुड़ जाएंगे।
गौरतलब हो कि, न्यूजीलैंड ने विश्व कप 2023 में केन विलियमसन की अनुपस्थिति के बावजूद शुरुआती 2 मुकाबलों में शानदार जीत हासिल की थी। उस दौरान टॉम लैथम में टीम की कमान संभाली थी। विलियमसन के बाहर हो जाने के बाद लैथम अब एक बार फिर टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। बता दें कि, न्यूजीलैंड को अपना अगला मुकाबला 18 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है।
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
- DEL vs TEL Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 107, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 106 तक
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात