Mohammed Shami ने World Cup 2023 के अपने पहले ही मैच में रचा इतिहास, अनिल कुंबले का बड़ा रिकॉर्ड किया चकनाचूर
न्यूजीलैंड के खिलाफ शमी मौजूदा विश्व कप का अपना पहला मैच खेल रहे हैं।
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (World Cup 2023) में अपना पहला मैच खेल रहे अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) अपने पहले ही ओवर से काफी अच्छी लय में नजर आए हैं। शमी ने अपने पहले ओवर की पहली गेंद पर ही अपनी तेज रफ्तार से कहर बरपाया। शमी ने अपनी पहली ही गेंद पर विल यंग को चारों खाने चित कर दिया और भारत को दूसरी सफलता दिलाई। बता दें भारतीय तेज गेंदबाज ने कीवी ओपनर को क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस विकेट के साथ ही शमी ने वनडे विश्व कप भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है।
Mohammed Shami के आगे पस्त हुए विल यंग
विश्व कप 2023 में भारत के पांचवे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में मोहम्मद शमी को शार्दुल ठाकुर की जगह प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है। इस फैसले को शमी ने बिल्कुल सही ठहराते हुए अपने पहले ही ओवर और भारतीय पारी के आठवें ओवर में विल यंग को चलता किया। बता दें शमी की गेंद टप्पा खाने के बाद अंदर की तरफ आई, जिसको यंग समझने में पूरी तरह से नाकाम रहे। इस तरह यंग मात्र 17 रन बनाकर आउट हुए।
Mohammed Shami ने ध्वस्त किया कुंबले का बड़ा रिकॉर्ड
मौजूदा विश्व कप में विल यंग के रूप में अपना पहला विकेट लेने के साथ ही शमी ने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है। दरअसल, वनडे विश्व कप में शमी अब भारत के लिए तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। बता दें शमी ने इस मामले में अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया है। कुंबले के नाम कुल 31 विकेट दर्ज थे, जबकि शमी का यह विश्व कप में 32वां विकेट था। वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में भारत की तरफ से जहीर खान टॉप पर मौजूद हैं, उन्होंने 44 विकेट निकाले हैं। वहीं, जवागल श्रीनाथ इतने ही विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
ODI World Cup में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाज:
1. जवागल श्रीनाथ और जहीर खान- 44 विकेट
2. मोहम्मद शमी- 32 विकेट
3. अनिल कुंबले- 31 विकेट
4. जसप्रीत बुमराह और कपिल देव - 28 विकेट
5. मनोज प्रभाकर- 24 विकेट
- तीन टीमें जिन्हें PKL 12 के लिए अपना हेड कोच बदलना चाहिए
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
- उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का होगा आयोजन, 28 जनवरी से देश भर के खिलाड़ी मचाएंगे धमाल
- टॉप पांच भारतीय गेंदबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
- तीन टीमें जिन्हें PKL 12 के लिए अपना हेड कोच बदलना चाहिए
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
- टॉप पांच भारतीय गेंदबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
- PKL 12 में खेलेंगे परदीप नरवाल! कबड्डी फैंस को मिल सकता है बड़ा सौगात