ODI World Cup इतिहास के टॉप 11 सबसे महंगे ओवर

इन गेंदबाजों ने अपने एक ही ओवर में बहुत रन खर्च किए हैं।
वनडे विश्व कप के 13वें संस्करण (World Cup 2023) का आगाज भारत हो चुका है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लखनऊ में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज दिलशान ने 2 विकेट के साथ मैडन ओवर फेका था। उन्होंने इस मुकाबले में काफी अच्छी गेंदबाजी की थी, लेकिन उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था।
हालांकि, कई गेंदबाज ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने अपने एक ओवर में ढेर सारे रन लुटाए हैं और अपनी टीम की हार का कारण बने हैं। विश्व कप इतिहास में अब तक 6 गेंदबाज ऐसे रहे हैं, जिन्होंने किसी मैच के अपने एक ओवर में 30 या उससे अधिक रन लुटाए हैं। यहां हम आपको वनडे विश्व कप इतिहास के 11 सबसे महंगे ओवर की जानकारी देने जा रहे हैं।
इन गेंदबाजों ने World Cup में डाले हैं सबसे महंगे ओवर:
11. Rudi Vaan Vurren (Namibia) - 28 रन:
नामीबिया के पूर्व तेज गेंदबाज रूडी वान वुरेन ने विश्व कप 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पोचेफस्ट्रूम में खेले गए मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी करते हुए 92 रन खर्च किए थे। इस दौरान उन्होंने अपने एक ओवर में 28 रन (4 चौके और 2 छक्के) खर्च किए थे।
10. Shoaib Akhtar (PAK) - 28 रन:
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने विश्व कप 2011 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पल्लेकेले में खेले गए मुकाबले में 9.0 ओवर गेंदबाजी करते हुए 70 रन खर्च किए थे और 1 विकेट झटके थे। इस दौरान उन्होंने अपने एक ओवर में 28 रन (1 डॉट बॉल, 2 अतिरिक्त, 2 चौके और 3 छक्के) खर्च किए थे।
9. Rizwan Cheema (Canada) - 28 रन:
कनाडा के तेज गेंदबाज रिजवान चीमा ने विश्व कप 2011 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 4.5 ओवर गेंदबाजी करते हुए 64 रन खर्च किए थे और 3 विकेट झटके थे। इस दौरान उन्होंने अपने एक ओवर में 28 रन (1 सिंगल, 1 अतिरिक्त, 2 चौके और 3 छक्के) खर्च किए थे। इसी मुकाबले में हरवीर बैडवान ने भी अपने एक ओवर में 28 रन खर्च किए थे।
8. Harvir Vaidwan (Canada) - 28 रन:
कनाडा के तेज गेंदबाज हरवीर बैडवान ने विश्व कप 2011 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 9.1 ओवर गेंदबाजी करते हुए 84 रन खर्च किए थे और 3 विकेट झटके थे। इस दौरान उन्होंने अपने एक ओवर में 28 रन (1 डॉट बॉल, 1 चौका और 4 छक्के) खर्च किए थे।
7. Steve Finn (ENG) - 29 रन:
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टीव फिन ने विश्व कप 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में खेले गए मुकाबले में 2 ओवर गेंदबाजी करते हुए 49 रन खर्च किए थे। इस दौरान उन्होंने अपने एक ओवर में 29 रन (1 सिंगल, 1 चौका और 4 छक्के) खर्च किए थे।
6. Luuk Vaan Troost (NED) - 30 रन:
नीदरलैंड्स के पूर्व तेज गेंदबाज लूक वान ट्रूस्ट ने विश्व कप 2007 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बैसेटेरे में खेले गए मुकाबले में 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 59 रन खर्च किए थे। इस दौरान उन्होंने अपने एक ओवर में 30 रन (एक सिंगल, एक डबल, 1 चौका, 3 छक्के और 5 अतिरिक्त) खर्च किए थे। इसी मुकाबले में डच स्पिनर डैन वान बंग ने अपने एक ओवर में 36 रन लुटाए थे।
5. Solomon Mire (ZIM) - 30 रन:
जिम्बाब्वे के पूर्व तेज गेंदबाज सलोमन मायर ने विश्व कप 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हैमिल्टन में खेले गए मुकाबले में 6 ओवर गेंदबाजी करते हुए 61 रन खर्च किए थे। इस दौरान उन्होंने अपने एक ओवर में 30 रन (3 चौके और 3 छक्के) खर्च किए थे।
4. Jason Holder (WI) - 30 रन :
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर और तत्कालीन कप्तान जेसन होल्डर ने विश्व कप 2011 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिडनी में खेले गए मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी करते हुए 104 रन खर्च किए थे और एक सफलता हासिल की थी। इस दौरान उन्होंने अपने एक ओवर में 30 रन (एक डबल, 1 चौका, 4 छक्के) खर्च कर डाले थे। इसी मुकाबले में उन्होंने 34 रनों वाला एक ओवर भी फेंका था।
3. Abdul Razzaq (PAK) - 30 रन:
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज अब्दुल रज़्ज़ाक ने विश्व कप 2011 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पल्लेकेले में खेले गए मुकाबले में 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 49 रन खर्च किए थे। इस दौरान उन्होंने अपने एक ओवर में 30 रन (एक डबल, 2 चौके, 3 छक्के) खर्च कर डाले थे।
2. Jason Holder (WI) - 34 रन:
वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर और तत्कालीन कप्तान जेसन होल्डर ने विश्व कप 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिडनी में खेले गए मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी करते हुए 104 रन खर्च किए थे और एक सफलता हासिल की थी। इसी दौरान उन्होंने अपने एक ओवर में 34 (दो डबल, 4 चौके और 2 छक्के) रन खर्च कर डाले थे। यह वही मुकाबला है, जिसमें उन्होंने इसके अलावा एक 30 रनों वाला ओवर भी फेंका था।
1. Dan Vaan Bunge (NED) - 36 रन:
नीदरलैंड्स के पूर्व स्पिनर डैन वान बंग के नाम विश्व कप इतिहास में सबसे महंगा ओवर फेंकने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने विश्व कप 2007 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बैसेटेरे में खेले गए मुकाबले में अपने एक ओवर में 36 रन खर्च किए थे। इस ओवर में हर्शल गिब्स ने लगातार 6 छक्के जड़े थे। बंग ने इस मैच में 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 56 रन खर्च किए थे।

Where passion meets insight — blending breaking news, in-depth strategic analysis, viral moments, and jaw-dropping plays into powerful sports content designed to entertain, inform, and keep you connected to your favorite teams and athletes. Expect daily updates, expert commentary and coverage that never leaves a fan behind.
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 41वें मैच के बाद, SRH vs MI
- RCB vs RR Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 42, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL इतिहास के टॉप पांच सबसे उम्रदराज कप्तान
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 40वें मैच के बाद, LSG vs DC
- SRH vs MI Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 41, IPL 2025 (Indian T20 League)