MS Dhoni ने एक साल तक छिपाकर रखी बड़ी बात, चुप्पी तोड़ किया चौंकाने वाला खुलासा
भारतीय क्रिकेट में MS Dhoni का बड़ा योगदान है।
धर्मशाला में न्यूजीलैंड को हराकर टीम इंडिया ने विश्व कप (World Cup 2019) के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला उनसे ले लिया है। आईसीसी टूर्नामेंट्स में टीम इंडिया को अगर किसी टीम ने चुनौती दी है तो वह न्यूजीलैंड है। विश्व कप 2019 में कीवी टीम के खिलाफ भारत को बहुत शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था और वो हार भारत के लिए एक बहुत बड़ा झटका था। यही नहीं वह मैच भारत के लिए एमएस धोनी (MS Dhoni) का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच था।
2019 में MS Dhoni ने खेला था आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच
2019 का सेमीफाइनल हारने के बाद पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने दोबारा कभी भारतीय जर्सी नहीं पहनी। बता दें धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के अपने फैसले के बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा है कि, 2019 विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भारत की हार के बाद उन्होंने यह फैसला कर लिया था कि यह नीली जर्सी में उनका आखिरी मैच होगा।
एमएस धोनी ने यह भी कहा कि उस मैच के बाद उनके दिमाग में बहुत सारी भावनाएं चल रही थी और अंत में उन्होंने अपने क्रिकेट करियर को समाप्त करने का निर्णय लिया था। हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का फैसला धोनी ने उस मैच के ठीक एक साल बाद यानी 15 अगस्त 2020 को शाम 7:29 बजे किया था।
'सेमीफाइनल में करीबी हार के बाद लिया फैसला'
विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल और अपने संन्यास के बारे में बात करते हुए एमएस धोनी ने कहा, “जब आप एक करीबी मैच हार जाते हैं, तब अपनी भावनाओं पर काबू रख पाना बहुत मुश्किल होता है। मैच हारने के बाद मैं योजना बना रहा था। मेरे लिए, वह आखिरी दिन था जब मैंने भारत के लिए क्रिकेट खेला। मैंने एक साल बाद अपने रिटायरमेंट की घोषणा की, लेकिन सच्चाई यह थी कि मैं उसी दिन रिटायर हो चुका था।” बता दें 2019 वनडे विश्व कप का सेमीफाइनल मैच हारने के बाद धोनी ने भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपना IPL करियर जारी रखा और पिछले तीन सीजन में दो बार खिताब जीता।
पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने कहा कि इंग्लैंड में विश्व कप 2019 में सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद वह भावनाओं में बह रहे थे। धोनी ने कहा, “एक बार जब आप भावनाओं में बह जाते हैं, तो आपको पता चलता है कि पिछले 12-15 वर्षों में आपने जो एकमात्र काम किया है, वह है क्रिकेट खेलना और फिर आपको एहसास होता है कि अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का अब कोई मौका नहीं है। यह बहुत बड़ी बात है।” एमएस धोनी ने अपने नेतृत्व में टीम इंडिया को तीन आईसीसी खिताब दिलाए और वह ऐसा करने वाले एकमात्र भारतीय कप्तान हैं।
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- TAM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 109, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार