khelNowLogo
Login
क्रिकेट न्यूज

NED vs BAN: विश्व कप 2023 में नीदरलैंड्स को मिली दूसरी जीत, बांग्लादेश को 87 रन से दी मात

Neetish Kumar MishraNeetish Kumar Mishra

October 28 2023
NED vs BAN

बांग्लादेश की बल्लेबाजी एक बार फिर हुई फ्लॉप।

विश्व कप (World Cup 2023) का 28वां मुकाबला नीदरलैंड्स और बांग्लादेश के बीच (NED vs BAN) कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया, जिसमें नीदरलैंड्स को 87 रनों से जीत हासिल हुई। इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए पॉल वैन मीकेरन (4/23) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

मैच के बारे में अधिक बात करें तो नीदरलैंड्स की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 229 रन बनाकर आलआउट हो गई थी और न्यूजीलैंड के सामने 230 रनों का लक्ष्य रखा था। नीदरलैंड्स की ओर से कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने सबसे अधिक 68 रन बनाए थे। बांग्लादेश की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने सबसे अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवरों में 36 रन खर्च करते हुए 2 विकेट चटकाए। उनके अलावा, तस्कीन अहमद, मेहदी हसन और शोरीफुल इस्लाम को 2-2 सफलता मिली, जबकि कप्तान शाकिब अल हसन के खाते में 1 विकेट रहा।

NED vs BAN: मात्र 142 रनों पर ढेर हुई बांग्लादेश

223 रनों के मामूली से लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 42.2 ओवरों में 142 रन बनाकर आलआउट हो गई और उन्हें 87 रनों से हार का सामना करना पड़ा। उनकी ओर से मेहदी हसन मिराज ने सबसे अधिक 35 रन बनाए, जबकि महमुदुल्लाह (20) और मुस्तफिजुर रहमान (20) टीम के लिए दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

नीदरलैंड्स की ओर से पॉल वैन मीकेरन सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 7.2 ओवरों में 23 रन खर्च करते हुए 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा, बैस डी लीड ने 2 विकेट और आर्यन दत्त, कॉलिन एकरमैन लोगन वान बीक को 1-1 सफलता मिली।

World Cup 2023 के अंक तालिका में 8वें स्थान पर पहुंची नीदरलैंड्स

नीदरलैंड्स की टीम 6 मैचों में 2 जीत के साथ विश्व कप 2023 की अंक तालिका में 4 अंकों और -1.277 के नेट रन रेट के साथ 10वें से 8वें स्थान पर आ गई है। दूसरी ओर, बांग्लादेश को 6 मैचों में 5वीं बार हार का सामना करना पड़ा है और वह 2 अंकों और के -1.388 के नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में 9वें स्थान पर आ गए हैं। बता दें कि, बांग्लादेश को अपना अगला मुकाबला 31 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ कोलकाता में और नीदरलैंड्स को अपना अगला मुकाबला 03 नवम्बर को अफगानिस्तान के खिलाफ लखनऊ में खेलना है।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.