NED vs SL: लगातार तीन हार के बाद श्रीलंका को मिली पहली जीत, पांच विकेट से नीदरलैंड्स को रौंदा

सदीरा समरविक्रमा और निसांका ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली।
विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का 19वां मुकाबला नीदरलैंड्स और श्रीलंका (NED vs SL) के बीच लखनऊ में खेला गया, जिसमें श्रीलंका को 5 विकेट से जीत हासिल हुई। इस तरह से श्रीलंका ने इस टूर्नामेंट में अपनी जीत का खाता खोला। शानदार प्रदर्शन के लिए सदीरा समरविक्रमा (107 गेंदों पर 91 रन) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मैच के बारे में अधिक बात करें तो नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवरों में 10 विकेट खोकर 262 रन बनाए थे और श्रीलंका के सामने 263 रनों का लक्ष्य रखा था। डच टीम की ओर से साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट (70) और लोगन वैन बीक (59) ने अर्धशतकीय पारियां खेली थी। श्रीलंका की ओर से तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 9.4 ओवरों में 49 ओवरों में खर्च करते हुए 4 विकेट चटकाए। उनके अलावा, कसुन रजिता ने भी 9 ओवरों में 50 रन खर्च करते हुए 4 विकेट हासिल किए, जबकि महीश थीक्षणा ने 8 ओवरों में 42 रन खर्च करते हुए एक सफलता अर्जित की।
NED vs SL: श्रीलंका ने दर्ज की विश्व कप 2023 की पहली जीत
263 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 48.2 ओवरों में 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। उन्होंने विश्व कप 2023 में अपनी पहली जीत हासिल की है। श्रीलंका की ओर से सदीरा समरविक्रमा ने सबसे अधिक 91* रन बनाए, जबकि पथुम निसांका के खाते में भी 50 रन रहे।
नीदरलैंड्स की ओर से स्पिन गेंदबाज आर्यन दत्त ने 10 ओवरों में 44 रन खर्च करते हुए 3 विकेट चटकाए। इसके साथ ही साथ पॉल वैन मीकेरन और कॉलिन एकरमैन को भी एक-एक सफलता मिली। इन तीनों के अलावा अन्य कोई भी डच गेंदबाज एक भी विकेट नहीं चटका सका, जिसके चलते श्रीलंका ने 5 विकेट से अच्छी जीत दर्ज की।
इस जीत के साथ श्रीलंकाई टीम अब विश्व कप 2023 की अंक तालिका में 2 अंकों और -1.048 के नेट रन रेट के साथ 10वें से 9वें स्थान पर आ गई है। इसके अलावा, नीदरलैंड्स 4 मैचों में तीसरी हार झेलने के बाद 2 अंकों और -0.790 के नेट रन रेट के साथ अब भी 8वें स्थान पर काबिज है। बता दें कि, नीदरलैंड्स को अपना अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ 25 अक्टूबर को दिल्ली में खेलना है, जबकि श्रीलंका को अपना अगला मुकाबला 26 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेलना है।
- PBKS vs RCB Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 37, IPL 2025 (Indian T20 League)
- WWE WrestleMania 41 Night 1: भारत में कब, कहां और कैसे देखें?
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 34वें मैच के बाद, RCB vs PBKS
- RR vs LSG Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 36, IPL 2025 (Indian T20 League)
- GT vs DC Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 35, IPL 2025 (Indian T20 League)