Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

World Cup 2023 के पहले ही मैच में डेवोन कॉन्वे और रचिन रविन्द्र ने मचाया तहलका, दमदार शतक ठोक लगाई इंग्लैंड की क्लास

Published at :October 6, 2023 at 2:03 AM
Modified at :October 6, 2023 at 2:04 AM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 283 रनों का लक्ष्य दिया।

वनडे विश्व कप (World Cup 2023) का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 283 रनों का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे और रचिन रविंद्र ने शतकीय पारी खेली है और न्यूजीलैंड को एक आसान जीत की स्थिति में पहुँचा दिया है।

283 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने शुरुआत में ही सलामी बल्लेबाज विल यंग का विकेट खो दिया था। लेकिन इसके बाद डेवोन कॉन्वे और रचिन रविन्द्र के बीच एक जबरदस्त साझेदारी हुई, जिसने न्यूजीलैंड को एक मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा किया। बता दें कि, दोनों बल्लेबाजों ने विश्व कप इतिहास में न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का भी रिकॉर्ड बनाया है।

World Cup 2023 में डेवोन कॉन्वे और रचिन रविन्द्र ने जड़ा अपने विश्व कप करियर का पहला शतक:

अपना पहला विश्व कप खेल रहे न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे और रचिन रविंद्र ने पहले ही मैच में शतकीय पारी खेली है। जहाँ एक ओर कॉन्वे ने इस मुकाबले में 83 गेंदों पर शतक लगाया, तो वहीं दूसरी ओर रविंद्र ने 82 गेंदों पर शतक जड़ा। रविन्द्र के 100 रन पूरे करने तक दोनों बल्लेबाजों के बीच 177 गेंदों पर 204* रनों की साझेदारी हो चुकी थी और उस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 214-1 था।

हालांकि, कॉन्वे ने आते ही इंग्लिश गेंदबाजों को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया था और अंत तक उन्होंने यह दबाव बनाए रखा। विल यंग का विकेट गिरने के बाद जब रचिन रविंद्र बल्लेबाजी करने आए तो उन्होंने भी तेजतर्रार बल्लेबाजी करना शुरू किया और अंत तक वही लय बनाए रखा। दोनों बल्लेबाजों की शतकीय पारियों की बदौलत कीवी टीम एक आसान जीत हासिल करने की स्थिति में आकर खड़ी हो गई है।

मैच के बारे में अधिक बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेते हुए इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 282 रन बनाए थे, जिसमें जो रूट ने सर्वाधिक 77 रनों का योगदान दिया था।

न्यूजीलैंड की ओर से तेज गेंदबाज मैट हैनरी सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 10 ओवरों में 48 रन खर्च करते हुए 3 विकेट हासिल किए। उनके अलावा, ग्लेन फिलिप्स और मिशेल सैंटनर के खाते में 2-2, जबकि रचिन रविन्द्र और ट्रेंट बोल्ट के खाते में 1-1 विकेट रहे।

Latest News
Advertisement