NZ vs AFG Dream11 Prediction, Fantasy Prediction, World Cup 2023 मैच 16, कप्तान किसे चुनें, प्लेइंग 11

NZ vs AFG के मैच में इन खिलाडियों को अपनी ड्रीम टीम में शामिल करके आप बन सकते हैं विजेता।
अफगानिस्तान द्वारा दिल्ली में गत चैंपियन इंग्लैंड को हराने के बाद से आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (World Cup 2023) और अधिक दिलचस्प और रोमांचक हो गया है। अफगानिस्तान की उस जीत के बाद से प्वाइंट्स टेबल में काफी बदलाव देखने को मिले हैं और कई अन्य टीमों के सेमीफाइनल में प्रवेश करने का रास्ता भी बना है। अब कोई भी टीम अफगानिस्तान को हल्के में आंकने की गलती नहीं करेगी।
बता दें कल यानी 18 अक्टूबर (मंगलवार) को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच भिड़ंत होगी। न्यूजीलैंड ने अभी तक अपने तीन में से तीन मैच में जीत हासिल की है और शानदार फॉर्म में दिख रही है। लेकिन अफगानिस्तान ने इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत हासिल करके बाकी टीमों को चेतावनी दे दी है, विशेष रूप से चेन्नई की पिच पर अफगान स्पिनर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के लिए एक बड़ा खतरा बन सकते हैं।
NZ vs AFG: मैच डिटेल्स
मैच: न्यूजीलैंड (NZ) बनाम अफगानिस्तान (एएफजी), मैच 165, आईसीसी पुरुष वनडे क्रिकेट विश्व कप 2023
मैच की तारीख: 18 अक्टूबर, 2023
समय: दोपहर 2:00 बजे प्रथम
स्थान: एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
NZ vs AFG: हेड-टू-हेड
इन दोनों टीमों के बीच वनडे प्रारूप में अब तक केवल दो बार आमना-सामना हुआ है और उन दोनों ही मैच में न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की है। यानी की हेड-टू-हेड में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी है।
NZ vs AFG: मौसम रिपोर्ट
चेन्नई का मौसम कल गर्म और उमस भरा होने का अनुमान है, अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस होगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है। वहीं नमी का स्तर 71 प्रतिशत रहेगा, जबकि हवा की गति लगभग 16 किमी/घंटा रहेगी।
NZ vs AFG: पिच रिपोर्ट
चेन्नई की पिच पर स्पिनर्स का हमेशा बोलबाला रहता है। इस पिच पर बल्लेबाजी करना इतना आसान नहीं होगा और गेंद काफी टर्न होगी। हालांकि यहां ओस एक बड़ा फैक्टर है, लेकिन इसके बावजूद अफगानिस्तान के इन फॉर्म स्पिनर इस पिच पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को तंग कर सकते हैं। बता दें टॉस जीतने वाली टीम यहां बाद में बल्लेबाजी करना चाहेगी।
NZ vs AFG: संभावित प्लेइंग 11:
न्यूजीलैंड: डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी
NZ vs AFG मैच की Dream11:

विकेटकीपर: Devon Conway, R Gurbaz
बल्लेबाज: H Shahidi, Daryl Mitchell, Glenn Philips, I Zadran
ऑलराउंडर: Mohammad Nabi, Mitchell Santner, Rachin Ravindra
गेंदबाज: Rashid Khan, Mujeeb ur Rahman
कप्तान की पहली पसंद: Devon Conway || कप्तान दूसरी पसंद: Mitchell Santner
उप-कप्तान पहली पसंद: Rachin Ravindra || उप-कप्तान दूसरी पसंद: I Zadran
NZ vs AFG: ड्रीम11 प्रिडिक्शन- कौन जीतेगा?
पिच की स्थिति अफगानिस्तान के अनुकूल है, लेकिन फॉर्म न्यूजीलैंड के पक्ष में है। इसलिए ज्यादा संभावना इस बात की है कि न्यूजीलैंड इस मैच में बाजी मारेगा। लेकिन अफगानिस्तान को भी हल्के में नहीं आंकना चाहिए, क्योंकि वो अपने पिछले मुकाबले में गत चैंपियन इंग्लैंड को हराकर आ रहे हैं। हालांकि यह तो तय है कि इन दोनों टीमों के बीच हमें एक शानदार मुकाबला देखने को मिलेगा।

Where passion meets insight — blending breaking news, in-depth strategic analysis, viral moments, and jaw-dropping plays into powerful sports content designed to entertain, inform, and keep you connected to your favorite teams and athletes. Expect daily updates, expert commentary and coverage that never leaves a fan behind.
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 42वें मैच के बाद, RCB vs RR
- CHE vs SRH Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 43, IPL 2025 (Indian T20 League)
- CSK vs SRH Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 43, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 41वें मैच के बाद, SRH vs MI
- RCB vs RR Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 42, IPL 2025 (Indian T20 League)