khelNowLogo
Login
क्रिकेट न्यूज

NZ vs NED Dream11 Prediction, Fantasy Prediction, World Cup 2023 मैच 6, कप्तान किसे चुने, प्लेइंग 11

Neetish Kumar MishraNeetish Kumar Mishra
October 9 2023
NZ vs NED Dream11 Prediction, Fantasy Prediction, World Cup 2023 मैच 6, कप्तान किसे चुने, प्लेइंग 11

NZ vs NED के मैच में इन खिलाडियों को अपनी ड्रीम टीम में शामिल करके आप बन सकते हैं विजेता।

विश्व कप 2023 का छठा मैच न्यूजीलैंड और नीदरलैंड (NZ vs NED) के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट में अपना दूसरा मुकाबला खेलने जा रहीं हैं। जहाँ एक ओर कीवी टीम अपना पहला मुकाबला जीतकर आई है तो वहीं दूसरी ओर डच टीम को उनके पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।

बता दें कि, न्यूजीलैंड ने विश्व कप 2023 में अपना पहला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेला था, जिसमें उन्होंने 283 रनों का टारगेट मात्र 1 विकेट खोकर 36.4 ओवरों में ही चेज कर लिया था। इसके अलावा, नीदरलैंड्स की टीम को पाकिस्तान के खिलाफ हैदराबाद में 81 रनों से हार झेलनी पड़ी थी।

न्यूजीलैंड की टीम की ओर से सबसे बड़ी अपडेट यह है कि उनके कप्तान केन विलियमसन इस मैच में भी खेलते हुए नहीं दिखेंगे। हालांकि, यह उम्मीद जताई जा रही है कि अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी और लोकी फर्ग्युसन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं। इसके अलावा, नीदरलैंड्स की टीम की ओर से अब तक कोई बुरी खबर नहीं आई है।

NZ vs NED: मैच डिटेल्स

मैच: न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड्स, विश्व कप 2023 का छठा मैच

मैच की तारीख: 09 अक्टूबर, 2023

समय: भारतीय समयानुसार दोपहर 02:00 बजे से

स्थान: राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद

NZ vs NED: हेड टू हेड

न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स के बीच अब तक वनडे क्रिकेट इतिहास में कुल 4 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें कीवी टीम को सभी मैचों में जीत हासिल हुई है। बता दें कि, दोनों टीमें विश्व कप 1996 में भी आमने-सामने हो चुकी हैं।

NZ vs NED: मौसम रिपोर्ट

मौसम विभाग के पूर्वानुमानों की मानें तो यहाँ पर बारिश की मात्र 2% यानी ना के बराबर संभावना है। मैच के दौरान यहाँ अधिकतम तापमान 32.6°C रहने का अनुमान लगाया गया है। इसके अलावा, नमी 51% तक रह सकती है।

NZ vs NED: पिच रिपोर्ट

हैदराबाद की पिच गेंदबाजों के लिए अधिक मददगार देखी गई है। यहाँ पर चेज करने वाली टीम को अधिकतम मैचों में हार मिली है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 287 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 255 है। इस मैदान पर अब तक कुल 8 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं।

NZ vs NED: संभावित प्लेइंग इलेवन

न्यूजीलैंड: डेवोन कॉन्वे, विल यंग, ​​रचिन रविंद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान) (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट।

नीदरलैंड्स: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बैस डी लीड, तेजा निडामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान)(विकेटकीपर), साकिब जुल्फिकार, रूलोफ वैन डी मर्व, लोगन वैन बीक, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरन।

NZ vs NED मैच की Dream11:

विकेटकीपर: Devon Conway

बल्लेबाज: Glenn Phillips, Vikramjit Singh, Max O’Dowd

ऑलराउंडर: James Neesham, Rachin Ravindra, Bas de Leede, Colin Ackermann, Mitchell Santner

गेंदबाज: Logan van Beek, Trent Boult

कप्तान की पहली पसंद: Devon Conway || कप्तान की दूसरी पसंद: Rachin Ravindra

उप-कप्तान पहली पसंद: Rachin Ravindra || उप-कप्तान दूसरी पसंद: Bas De Leede

NZ vs NED: Dream 11 Prediction – कौन जीतेगा यह मुकाबला?

अगर मजबूती और प्रदर्शन के आधार पर देखा जाए तो न्यूजीलैंड की टीम नीदरलैंड्स के मुकाबले काफी आगे है। इसीलिए हम न्यूजीलैंड के जीत की भविष्यवाणी करते हैं।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.