टॉप पांच सलामी बल्लेबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में बनाए हैं सबसे ज्यादा शतक
वनडे क्रिकेट में अब तक इन सलामी बल्लेबाजों ने राज किया है।
विश्व कप 2023 का 9वां मुकाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम को 8 विकेट से आसान जीत हासिल हुई। इस मुकाबले में भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 84 गेंद पर 131 रनों की बेहतरीन पारी खेली और कई सारे रिकॉर्ड बनाए।
भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में शतकीय पारी खेलकर कई सारी बड़ी-बड़ी उपलब्धियां हासिल की और कई सारे पुराने रिकॉर्ड भी तोड़े। बता दें कि, उन्होंने इस मैच में अपने वनडे करियर का 31वां शतक जड़ा। इसके अलावा, बतौर सलामी बल्लेबाज यह उनका 29वां शतक था। यहां हम आपको वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक शतक जड़ने वाले टॉप 5 सलामी बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं।
इन पांच सलामी बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा शतक जड़े हैं:
5. Chris Gayle - 25 शतक:
वेस्टइंडीज के पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने अपने वनडे करियर में बतौर सलामी बल्लेबाज 274 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 25 शतक लगाए थे। हालांकि, गेल ने अपने करियर में कुल 301 मैच खेले थे, जिसमें उन्हें 294 पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला था। वह अपने वनडे करियर की 20 पारियों में ओपनिंग के अलावा अलग-अलग स्थानों पर बल्लेबाजी कर चुके हैं।
4. Hashim Amla - 27 शतक:
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला ने अपने वनडे करियर में बतौर सलामी बल्लेबाज कुल 175 पारियाँ खेली, जिसमें उन्होंने कुल 27 शतक लगाए। हालांकि, अमला ने अपने वनडे करियर में कुल 181 मैचों में से 178 पारियों में बल्लेबाजी की थी, जिसमें से 3 पारियों में वह तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करने आए थे।
3. Sanath Jayasuriya - 28 शतक:
श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने अपने वनडे करियर में बतौर सलामी बल्लेबाज 383 पारियों में कुल 28 शतक लगाए थे। यदि उनके वनडे करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 1989 से लेकर 2011 तक 445 वनडे मुकाबलों में 32.13 की औसत से 13430 रन बनाए थे, जिसमें 28 शतक और 68 अर्धशतक शामिल थे।
2. Rohit Sharma - 29 शतक:
रोहित शर्मा ने विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में खेले गए मुकाबले में बतौर सलामी बल्लेबाज वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में सनथ जयसूर्या को पीछे छोड़ा। उन्होंने इस मुकाबले में अपने वनडे करियर का 31वाँ शतक जड़ा, लेकिन बतौर सलामी बल्लेबाज यह उनका 29वाँ शतक था। बता दें कि, रोहित ने अपने वनडे करियर में 2 शतक चौथे स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए लगाए हैं।
1. Sachin Tendulkar - 45 शतक:
भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने अपने वनडे करियर में बतौर सलामी बल्लेबाज 45 शतक जड़े थे। हालांकि, तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर में कुल 49 शतक जड़े हैं, लेकिन उनमें से 4 शतक चौथे स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए आए हैं।
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
- DEL vs TEL Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 107, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 106 तक
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात