PKL 10 Auction: 'शो मैन' राहुल चौधरी रहे अनसोल्ड, किसी भी टीम ने नहीं जताया भरोसा

दिग्गज रेडर को कोई खरीददार नहीं मिला।
प्रो कबड्डी लीग (PKL) के बड़े सितारों में से एक और शो मैन के नाम से मशहूर राहुल चौधरी पीकेएल के 10वें सीजन के ऑक्शन के दौरान अनसोल्ड रहे। उनके लिए किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई। अब देखने वाली बाती होगी कि अगले राउंड के दौरान उन्हें पिक किया जाता है या नहीं।
राहुल चौधरी हैं पीकेएल के पहले सीजन से ही खेल रहे हैं। राहुल चौधरी ने 2014 में तेलुगु टाइटंस के साथ अपने पीकेएल करियर का आगाज किया था और इसके बाद लगातार छह सीजन तक उनके लिए ही खेला। उसके बाद वो तमिल थलाइवाज और पुनेरी पलटन टीम का हिस्सा बने। राहुल चौधरी पीकेएल में 800 प्वॉइंट हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। उन्होंने चौथे सीजन में बेस्ट रेडर का अवॉर्ड भी जीता था। इसके अलावा और भी कई रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम किए। पिछले सीजन वो जयपुर पिंक पैंथर्स की तरफ से खेलते हुए नजर आए थे।
राहुल चौधरी का हालिया पीकेएल फॉर्म अच्छा नहीं रहा है
पिछले कुछ सीजन से राहुल चौधरी उस तरह के फॉर्म में नहीं रहे हैं जिसके लिए वो जाने जाते थे। उनके लिए पिछले कुछ सीजन काफी खराब रहे हैं। राहुल चौधरी को 2019 के पीकेएल सीजन में तमिल थलाइवाज ने 94 लाख की रकम के साथ खरीदा था। हालांकि उस साल राहुल कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और 22 मैचों में केवल 138 पॉइंट्स हासिल कर पाए थे।
PKL 7 के के बाद पुनेरी पलटन ने राहुल चौधरी पर 8वें सीजन के लिए दांव खेला और उन्हें 40 लाख की कीमत में अपने साथ जोड़ा। पुनेरी पलटन के लिए खेलते हुए वो 7 मैचों में केवल 13 रेडिंग पॉइंट हासिल कर पाए। पीकेएल के 8वें सीजन में खराब प्रदर्शन के बावजूद जयपुर पिंक पैंथर्स ने 9वें सीजन के लिए अनुभवी रेडर पर भरोसा जताया। इस बार राहुल चौधरी का प्रदर्शन थोड़ा अच्छा रहा। उन्होंने 21 मैचों में 73 प्वॉइंट्स हासिल किए। हालांकि इसके बावजूद जयपुर पिंक पैंथर्स ने उन्हें रिलीज कर दिया था।
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 40वें मैच के बाद, LSG vs DC
- SRH vs MI Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 41, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 39वें मैच के बाद, KKR vs GT
- LSG vs DC Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 40, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में विराट कोहली की पांच सबसे बड़ी पारियां