PKL 10 Auction: सिद्धार्थ देसाई बने हरियाणा स्टीलर्स का हिस्सा, चंद्रन रंजीत को भी टीम ने खरीदा

मनप्रीत सिंह ने दिग्गज रेडर को अपनी टीम में शामिल किया।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के बेहतरीन रेडर्स में से एक सिद्धार्थ देसाई को पीकेएल के 10वें सीजन (PKL 10) के ऑक्शन के दौरान हरियाणा स्टीलर्स ने खरीदा। सिद्धार्थ देसाई को एक करोड़ की रकम में हासिल किया गया। वहीं एक और ऑलराउंडर प्लेयर चंद्रन रंजीत को भी टीम ने खरीदा और ये दोनों खिलाड़ी साथ में खेलते हुए नजर आएंगे।
सिद्धार्थ देसाई के नाम बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं।
सिद्धार्थ देसाई प्रो कबड्डी लीग के दिग्गज रेडर्स में से एक हैं और कई बड़े रिकॉर्ड उन्होंने तोड़े हैं। छठे सीजन में उन्होंने 21 मैचों में 218 रेड प्वॉइंट हासिल किए थे। वो पीकेएल इतिहास में सबसे तेज 50 रेड प्वॉइंट हासिल करने वाले प्लेयर हैं। उन्होंने ये कारनामा महज चार मैचों में ही कर दिखाया था। 2018 के सीजन में उन्हें बेस्ट डेब्यूटेंट का अवॉर्ड भी मिला था। वहीं 2022 के सीजन में सिद्धार्थ देसाई ने सिर्फ तीन मैचों में 34 रेड प्वॉइंट हासिल किए थे, जिसमें दो सुपर 10 थे। हालांकि इसके बाद वो इंजरी का शिकार हो गए थे।
सिद्धार्थ देसाई का करियर इंजरी से रहा है प्रभावित
सिद्धार्थ देसाई की अगर बात करें तो उनका करियर इंजरी से काफी ज्यादा प्रभावित रहा था। वो 2018 तक काफी बेहतरीन रेडर थे लेकिन इसके बाद इंजरी ने उनका पूरा करियर बिगाड़ दिया। उन्हें सर्जरी भी करानी पड़ी थी। कह सकते हैं कि अगर सिद्धार्थ देसाई चोटिल ना हुए होते तो इस वक्त तक कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर चुके होते। सिद्धार्थ भी उन रेडर्स में से हैं जो अपने दम पर मैच जिताने की क्षमता रखते हैं।
मीतू शर्मा बने दबंग दिल्ली का हिस्सा
युवा ऑलराउंडर मीतू की बेस प्राइस 20 लाख थी और तमिल थलाइवाज और बेंगलुरु बुल्स ने उनके लिए जमकर बिडिंग की। दबंग दिल्ली ने भी उन्हें खरीदने की कोशिश की और आखिर में 93 लाख में हासिल कर लिया।
- LSG vs DC Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 40, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में विराट कोहली की पांच सबसे बड़ी पारियां
- KKR vs GT Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 39, IPL 2025 (Indian T20 League)
- WWE WrestleMania 41 Night 2: भारत में कब, कहां और कैसे देखें?
- MI vs CSK Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 38, IPL 2025 (Indian T20 League)