PKL 10: ऑक्शन के बाद बेंगलुरू बुल्स की पूरी टीम
By Rahul Gupta
टीम का संतुलन इस बार काफी अच्छा है।
बेंगलुरू बुल्स ने पीकेएल 10 के ऑक्शन से पहले अपने ज्यादातर खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था और केवल पांच ही खिलाड़ियों को रिटेन किया गया था। बुल्स ने नीरज नरवाल, भरत, सौरभ नांदल, अमन और यश हूडा को रिटेन किया था। विकाश कंडोला समेत कई खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया गया था। ऑक्शन के दौरान बेंगलुरू बुल्स ने कुल 16 खिलाड़ियों को खरीदा। इसमें छह रेडर, आठ डिफेंडर और दो ऑलराउंडर रहे। विकाश कंडोला को एक बार फिर टीम ने हासिल कर लिया है। हालांकि ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया था। ऑक्शन के दौरान यू-मुम्बा ने उन्हें 55 लाख 25 हजार में खरीदा लेकिन बेंगलुरु बुल्स ने एफबीएम कार्ड का प्रयोग कर लिया।
बेंगलुरु बुल्स ने पीकेएल के 10वें सीजन के ऑक्शन के दौरान पवन सेहरावत को भी खरीदने की कोशिश की थी लेकिन उनके लिए इतनी महंगी बोली लग गई कि टीम उनको वापस हासिल नहीं कर पाई। इसी वजह से विकाश कंडोला के लिए एफबीएम कार्ड का प्रयोग कर लिया गया। आइए जानते हैं पीकेएल के 10वें सीजन के लिए बेंगलुरू बुल्स में कौन-कौन से खिलाड़ी हैं।
रेडिंग में बेंगलुरू बुल्स के पास हैं कई सारे ऑप्शन
बेंगलुरू बुल्स भले ही पीकेएल ऑक्शन के दौरान पवन सेहरावत को नहीं खरीद पाई लेकिन इसके बावजूद उनके पास ऑक्शन में कई सारे विकल्प मौजूद हैं। भरत और विकाश कंडोला तो उनके पास हैं ही, साथ ही में अभिषेक सिंह को भी टीम ने खरीद लिया है। अभिषेक की अगर बात करें तो वो पिछले कई सीजन से खेल रहे हैं और उनके पास काफी अनुभव है। इसके अलावा नीरज नरवाल भी हैं जिन्होंने पिछले सीजन काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। ऐसे में बेंगलुरु बुल्स के पास दो मेन रेडर होने के अलावा उनके बैकअप भी काफी बेहतरीन हैं। कुल मिलाकर रेडिंग में टीम के पास 9 विकल्प हैं। विकाश कंडोला के ऊपर काफी जिम्मेदारी रहने वाली है।
डिफेंस में मिलेगा रण सिंह और सुरजीत सिंह का अनुभव
ऑक्शन के दौरान बेंगलुरू बुल्स ने कई बेहतरीन डिफेंडर्स का भी चयन किया। रण सिंह और सुरजीत सिंह को टीम ने ऑक्शन के दौरान खरीदा और इन दोनों ही प्लेयर्स के पास काफी ज्यादा अनुभव है। ऐसे में ये जोड़ी टीम के लिए काफी कारगर साबित हो सकती है। सौरभ नांदल और अमन को टीम ने पहले ही रिटेन कर लिया था और ऐसे में अब बेंगलुरू बुल्स के पास डिफेंस में कई सारे बेहतरीन विकल्प हो गए हैं। सुरजीत और रण सिंह के आने से सौरभ नांदल और अमन को काफी मदद मिलेगी। टीम के लिए ये विनिंग कॉम्बिनेशन हो सकता है।
पीकेएल-10 ऑक्शन में बेंगलुरू बुल्स ने इन खिलाड़ियों को खरीदा
सचिन नरवाल (23 लाख, 25 हजार), विशाल (20 लाख), विकाश कंडोला (55 लाख 25 हजार), रण सिंह (13 लाख), पायटर पमुलक (13 लाख), सुंदर (13 लाख), पी सुब्रमण्यम (19 लाख 20 हजार), सुरजीत सिंह (14 लाख 20 हजार), अभिषेक सिंह (14 लाख), बंटी (13 लाख), लिट्टन अली (13 लाख), मोनू (24 लाख 10 हजार), अंकित (9 लाख), सुशील (13 लाख), रक्षित (9 लाख) और रोहित कुमार (13 लाख)।
पीकेएल-10 के लिए बेंगलुरू बुल्स की पूरी टीम
रेडर्स – विकाश कंडोला (लेफ्ट रेडर), मोनू (राइट रेडर), पायटर पमुलक (रेडर), अभिषेक सिंह (राइट रेडर), बंटी (राइट रेडर), नीरज नरवाल (लेफ्ट-राइट रेडर), सुशील (लेफ्ट रेडर), भरत (लेफ्ट-राइट रेडर) और अक्षित (रेडर)।
डिफेंडर्स – सुरजीत सिंह (राइट कवर), विशाल (लेफ्ट कवर), रक्षित (राइट कवर), पी सुब्रमण्यम (राइट कवर), सौरभ नांदल (राइट कॉर्नर), अमन (लेफ्ट कॉर्नर), सुंदर (डिफेंडर), यश हूडा (राइट कॉर्नर), लिट्टन अली (राइट कॉर्नर), आदित्य पवार (लेफ्ट कॉर्नर), प्रतीक (लेफ्ट कवर), अरुलनानथबाबू (राइट कॉर्नर), अंकित (लेफ्ट कॉर्नर) और रोहित कुमार लेफ्ट कवर)।
ऑलराउंडर्स – रण सिंह और सचिन नरवाल।
For more updates, follow Khel Now Kabaddi on Facebook, Twitter, Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.