Khel Now logo
HomeSportsIPL 2025Live Score
Advertisement

कबड्डी न्यूज

PKL 10: तमिल थलाइवाज टीम प्रोफाइल

Published at :November 2, 2023 at 9:01 PM
Modified at :January 14, 2024 at 12:54 AM
Post Featured

Subhajit Chakraborty


टीम का बैलेंस इस बार काफी बढ़िया है।

तमिल थलाइवाज ने प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 9वें सीजन के दौरान बहुत बढ़िया प्रदर्शन किया था और सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। बता दें बीते सीजन इस टीम ने पहली बार सेमीफाइनल में प्रवेश किया था, लेकिन वो इससे आगे नहीं बढ़ पाए थे। हालांकि, बिना किसी अनुभवी खिलाड़ी के इस टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया था। आप जानते ही होंगे स्टार रेडर पवन सेहरावत टीम का हिस्सा थे, लेकिन पहले ही मैच में चोटिल होकर वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।

9वें सीजन तमिल थलाइवाज ने बिना किसी बड़े खिलाड़ी के टॉप क्लास प्रदर्शन किया था और यही वजह है की टीम ने इस बार भी कुछ ऐसा ही करने का निश्चय किया है। टीम के पास इस बार पवन सेहरावत भी नहीं है, किसी अनुभवी खिलाड़ी का न होना इस टीम को कितना खलेगा ये तो पीकेएल के आगामी सीजन के दौरान ही पता चलेगा। तो चलिए PKL 10 के आगाज से पहले एक नजर डालते हैं तमिल थलाइवाज का मजबूत पक्ष और कमजोर पक्ष क्या है।

तमिल थलाइवाज का मजबूत पक्ष

नरेंद्र कंडोला और अजिंक्य पंवार की जोड़ी है बरकरार

तमिल थलाइवाज का रेडिंग डिपार्टमेंट वही है जो पिछले सीजन था। इस बार भी नरेंद्र कंडोला को ही मेन रेडर की जिम्मेदारी निभानी होगी। उन्होंने पिछले सीजन बेहतरीन प्रदर्शन किया था। पवन सेहरावत जैसे रेडर के चोटिल होकर बाहर हो जाने के बाद, नरेंद्र कंडोला ने अपना ‘ए गेम’ दिखाया था और टीम को जरा भी उनकी कमी खलने नहीं दी थी। नरेंद्र ने डू और डाई सिचुएशन में 40 पॉइंट लिए और यह दर्शाता है कि दबाव वाली स्थिति में उनका प्रदर्शन और निखरता है।

वहीं नरेंद्र के साथ पिछले सीजन अजिंक्य पंवार का भी प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था, उन्होंने 22 मैचों में 141 प्वाइंट हासिल किए थे। यही वजह है की टीम ने इस बार भी इन दोनों खिलाड़ियों पर दांव खेला है, अब देखने वाली बात ये होगी की ये दोनों ही बीते सीजन के फॉर्म को इस सीजन दोहराते हैं या नहीं।

टीम का डिफेंस काफी मजबूत

9वें सीजन की तरह इस सीजन भी सागर और साहिल गुलिया के ऊपर ही डिफेंस का सारा दारोमदार रहने वाला है। साहिल गुलिया ने बीते पीकेएल सीजन 23 मैचों में 57 टैकल प्वाइंट हासिल किए थे और इसी से साफ होता है की उनका प्रदर्शन कितना शानदार था। वहीं राइट कॉर्नर स्पेशलिस्ट सागर ने बीते सीजन कई मैचों में तमिल थलाइवाज को अपने दम पर जीत दिलाई थी। खासकर ऐसे मौके पर जब थलाइवाज की टीम ऑल आउट होने के करीब रहती थी। वहीं बाकी डिफेंडर्स का प्रदर्शन भी अच्छा था।

इसके अलावा इस टीम ने इस बार दो ईरानियन डिफेंडर्स को टीम में जगह दी है और इस वजह से उनका डिफेंस पहले से और ज्यादा मजबूत हो गया है। अगर ये डिफेंडर्स लय पकड़ लेते हैं तो निस्संदेह से वो टीम को बीते सीजन की तरह अपने दम पर मैच जीताएंगे।

तमिल थलाइवाज का कमजोर पक्ष

टीम को खल सकती है अनुभव की कमी

बीते सीजन की तरह इस सीजन भी तमिल थलाइवाज के पास कोई अनुभवी खिलाड़ी नहीं है और इस बार पवन सेहरावत भी टीम का हिस्सा नहीं है। हालांकि, 9वें सीजन टीम ने बिना किसी स्टार खिलाड़ी के जबरदस्त प्रदर्शन किया था, लेकिन इस बार भी टीम हर किसी के उम्मीदों पर खरा उतरती है या नहीं ये एक बड़ा सवाल है। 

दरअसल, पिछले सीजन इस टीम के ज्यादातर खिलाड़ी नए थे और इस वजह से बाकी टीम उनके खेलने के अंदाज को नहीं जानते थे। लेकिन इस बार हर टीम अपनी-अपनी रणनीतियों के साथ खेलने उतरेगी और ऐसे में अगर इस टीम के खिलाड़ी शुरुआती कुछ मैचों में अच्छा नहीं खेल पाए। तो उनका आत्मविश्वास डगमगा सकता है। हालांकि, अब ये टीम कैसा प्रदर्शन करेगी इस बात का पता आगामी सीजन के दौरान ही चलेगा।

इन खिलाड़ियों पर होगी निगाहें

आगामी सीजन की बात करें तो इस सीजन हर किसी की नजरें बीते सीजन के स्टार रेडर नरेंद्र कंडोला और बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले डिफेंडर सागर पर रहेगी। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने 9वें सीजन टीम को अपने दम पर कई मैच जीताएं है और यही वजह है की आगामी सीजन भी टीम को इन दोनों से काफी उम्मीदें रहेगी। अगर टीम को इस बार भी अच्छा करना है तो बाकी खिलाड़ियों से पहले इन दोनों का चलना काफी अहम बन जाता है। क्योंकि अगर इनका प्रदर्शन जरा सा भी खराब हुआ तो बाकी खिलाड़ियों पर प्रेशर बढ़ सकता है। ऐसे में इनके ऊपर सबसे ज्यादा निगाहें रहने वाली है।

For more updates, follow Khel Now Kabaddi on FacebookTwitterInstagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.

Latest News
Advertisement