PKL 10: आगामी पीकेएल सीजन के लिए हरियाणा स्टीलर्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन

टीम के पास इस बार सिद्धार्थ 'बाहुबली' भी हैं।
हरियाणा स्टीलर्स ने अभी तक एक बार भी प्रो कबड्डी लीग (PKL) का टाइटल नहीं जीता है। टीम हर बार काफी अच्छी लगती है और इस टीम की तरफ से कई दिग्गज खिलाड़ी अभी तक खेल चुके हैं लेकिन हरियाणा स्टीलर्स टाइटल जीतने में नाकाम रही है। हरियाणा स्टीलर्स ने पिछले सीजन 22 में से 10 मुकाबले जीते और 10 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था और दो मैच उनके टाई रहे। टीम प्वॉइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर रही थी। अगर हरियाणा ने सिर्फ एक और मुकाबला जीता होता तो वो प्लेऑफ में चले जाते। हालांकि टीम प्लेऑफ में नहीं जा पाई थी और वो चाहेंगे कि 10वें सीजन के दौरान जरूर बेहतर प्रदर्शन किया जाए।
हरियाणा स्टीलर्स ने ऑक्शन के दौरान 9 खिलाड़ियों को खरीदा और आठ खिलाड़ियों को उन्होंने पहले ही रिटेन कर लिया था। टीम ने इस बार अपने रेडिंग डिपार्टमेंट को मजबूत किया है और सिद्धार्थ देसाई जैसे दिग्गज रेडर को टीम में शामिल किया है। इसके अलावा चंद्रन रंजीत भी हैं। ऐसे में टीम काफी बेहतरीन नजर आ रही है। आइए जानते हैं हरियाणा स्टीलर्स के प्लेइंग सेवन में किन - किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
रेडिंग में कई बड़े सितारे मौजूद
रेडिंग इस बार हरियाणा स्टीलर्स का काफी बेहतरीन दिखाई दे रहा है। सिद्धार्थ देसाई के आ जाने से इसे मजबूती मिली है। भले ही सिद्धार्थ का प्रदर्शन पिछले सीजन उतना बढ़िया नहीं रहा था लेकिन वो एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले दम पर टीम को मैच जिता सकते हैं। सिद्धार्थ देसाई के अलावा चंद्रन रंजीत टीम में दूसरे रेडर के तौर पर रहेंगे। टीम ने उन्हें ऑक्शन के दौरान 62 लाख की बड़ी रकम में खरीदा था और इसी वजह से उनका सिद्धार्थ देसाई के असिस्ट रेडर के तौर पर खेलना तय है।
वहीं अगर अन्य रेडर्स की बात करें तो टीम के पास विनय तेवतिया और के प्रपंजन के रूप में दो बड़े ऑप्शन और भी हैं। चुंकि चंद्रन रंजीत के रूप में टीम के पास लेफ्ट रेडर पहले से ही है, ऐसे में विनय तेवतिया को मौका दिया जा सकता है, क्योंकि वो राइट रेडर हैं। उनके आने से टीम के कॉम्बिनेशन में एक वैरायटी आ जाएगी।
डिफेंस में जयदीप दहिया और मोहित नांदल के ऊपर रहेगी जिम्मेदारी
हरियाणा स्टीलर्स के कोच मनप्रीत सिंह हैं, जो डिफेंस को काफी ज्यादा महत्व देते हैं। यही वजह है कि टीम ने ऑक्शन से पहले छह डिफेंडर्स को रिटेन कर लिया था। इनमें जयदीप दहिया और मोहित नांदल भी थे। जयदीप दहिया ने पिछले सीजन 21 मैचों में 54 प्वॉइंट हासिल किए थे। टीम के लिए डिफेंस में सबसे दमदार खेल उन्होंने ही दिखाया था। जयदीप को मोहित नांदल का अच्छा साथ मिला था, जिन्होंने 21 मैचों में 45 प्वॉइंट हासिल किए थे। ऐसे में लेफ्ट कवर में जयदीप और राइट कवर में मोहित नांदल स्टार्टिंग सेवन का हिस्सा हो सकते हैं।
कॉर्नर्स की अगर बात करें तो हरियाणा स्टीलर्स के पास मोनू हूडा, नवीन कंदू, मोहित, हरदीप और राहुल सेतपाल जैसे खिलाड़ी हैं। राहुल सेतपाल ने यू-मुम्बा की तरफ से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया था और इसी वजह से राइट कॉर्नर में उनको खिलाया जा सकता है। लेफ्ट कॉर्नर में नवीन कुंदू स्टार्टिंग सेवन का हिस्सा हो सकते हैं, क्योंकि टीम ने उन्हें रिटेन किया है। पिछले सीजन नवीन ने मात्र दो मैचों में 9 प्वॉइंट लिए थे और दिखाया था कि उनके अंदर काफी दमखम है। ऐसे में वो स्टार्टिंग सेवन का हिस्सा हो सकते हैं।
PKL 10 के लिए हरियाणा स्टीलर्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन:
रेडर्स - सिद्धार्थ देसाई (दोनों साइड रेडर), चंद्रन रंजीत (लेफ्ट रेडर) और विनय तेवतिया (राइट रेडर)।
डिफेंडर्स - जयदीप दहिया (लेफ्ट कवर), मोहित नांदल (राइट कवर), राहुल सेतपाल (राइट कॉर्नर) और नवीन कुंदू (लेफ्ट कॉर्नर)।
- GT vs DC Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 35, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में रिटायर्ड आउट हुए सभी बल्लेबाजों की लिस्ट
- RCB vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 34, IPL 2025 (Indian T20 League)
- MI vs SRH Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 33, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL इतिहास के टॉप पांच सबसे युवा कप्तान