PKL 10: ऑक्शन के बाद हरियाणा स्टीलर्स की पूरी टीम
टीम का रेडिंग डिपार्टमेंट इस बार काफी मजबूत है।
हरियाणा स्टीलर्स पीकेएल (PKL) की बेहतरीन टीमों में से एक है लेकिन इस टीम का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। टीम ने बीते सीजन 22 में से 10 मुकाबले जीते और 10 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा और दो मैच उनके टाई रहे। टीम प्वॉइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर रही। अगर हरियाणा ने सिर्फ एक और मुकाबला जीता होता तो वो प्लेऑफ में चले जाते। हरियाणा स्टीलर्स ने नए सीजन से पहले आठ प्लेयर्स को रिटेन किया था, जिसमें कुल मिलाकर छह डिफेंडर थे। मीतू शर्मा और मंजीत जैसे खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया गया था।
पीकेएल के 10वें सीजन के ऑक्शन के दौरान हरियाणा स्टीलर्स ने कुल 9 खिलाड़ियों को खरीदा जिसमें सिद्धार्थ देसाई और चंद्रन रंजीत जैसे दिग्गज रेडर भी रहे। टीम ने चार डिफेंडर, चार रेडर और एक ऑलराउंडर को ऑक्शन के दौरान खरीदा। आइए जानते हैं पीकेएल के 10वें सीजन के लिए हरियाणा स्टीलर्स की टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी हैं।
रेडिंग में सिद्धार्थ 'बाहुबली' बने टीम का हिस्सा
हरियाणा स्टीलर्स ने इस बार सिद्धार्थ देसाई जैसे बड़े रेडर को टीम में शामिल किया है। सिद्धार्थ देसाई को एक करोड़ की रकम में हासिल किया गया। वहीं एक और ऑलराउंडर प्लेयर चंद्रन रंजीत को भी टीम ने खरीदा और ये दोनों खिलाड़ी साथ में खेलते हुए नजर आएंगे। सिद्धार्थ देसाई प्रो कबड्डी लीग के दिग्गज रेडर्स में से एक हैं और कई बड़े रिकॉर्ड उन्होंने तोड़े हैं। छठे सीजन में उन्होंने 21 मैचों में 218 रेड प्वॉइंट हासिल किए थे। ऐसे में टीम का रेडिंग काफी मजबूत हो गया है। सिद्धार्थ देसाई और चंद्रन रंजीत की जोड़ी ही ज्यादातर मैचों में खेलते हुए नजर आ सकती है।
इसके अलावा अन्य रेडर्स की बात करें तो नेपाल के रेडर घनश्याम मागर को भी 13 लाख की रकम में टीम ने हासिल किया। वहीं ईराक के हसन बलबूल को भी टीम ने खरीदा है। इससे पता चलता है कि हरियाणा स्टीलर्स ने इस बार विदेशी प्लेयर्स पर भी भरोसा जताया है। विनय तेवतिया और के प्रपंजन को टीम ने पहले ही रिटेन कर लिया था। इसलिए हरियाणा के पास रेडिंग में कई सारे बेहतरीन ऑप्शन हो गए हैं।
डिफेंस में कई युवा खिलाड़ी हैं मौजूद
हरियाणा स्टीलर्स की अगर बात करें तो उनका डिफेंस पिछली बार जैसा ही होने वाला है, क्योंकि उन्होंने ज्यादातर खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया था। मोहित नांदल और जयदीप दहिया को टीम ने ऑक्शन से पहले रिटेन किया था। ऑक्शन के दौरान टीम ने राहुल सेतपाल को खरीदा। इसके अलावा मोहित और हिमांशु चौधरी को भी ऑक्शन के दौरान हरियाणा स्टीलर्स ने खरीदा। टीम के कोच मनप्रीत सिंह डिफेंस पर काफी ज्यादा जोर देते हैं और इस बार उन्होंने अपनी टीम का डिफेंस और मजबूत किया है।
PKL 10 के ऑक्शन में हरियाणा स्टीलर्स ने इन खिलाड़ियों को खरीदा
सिद्धार्थ देसाई (1 करोड़), चंद्रन रंजीत (62 लाख), हसन बलबूल (13 लाख), घनश्याम मागर (13 लाख), राहुल सेतपाल (40 लाख 70 हजार), हिमांशु चौधरी (9 लाख), रविंद्र चौहान (9 लाख), आशीष (23 लाख 25 हजार) और मोहित (13 लाख)।
PKL 10 के लिए हरियाणा स्टीलर्स की पूरी टीम
रेडर्स - विनय तेवतिया (राइट रेडर), के प्रपंजन (लेफ्ट रेडर), सिद्धार्थ देसाई (दोनों साइड रेडर), चंद्रन रंजीत (लेफ्ट रेडर), घनश्याम मागर (राइट रेडर), हसन बलबूल (राइट रेडर), शिवम पतारे (लेफ्ट रेडर), विशाल टाटे (राइट रेडर) और जया सूर्या (लेफ्ट रेडर)।
डिफेंडर्स - नवीन कुंदू (लेफ्ट कॉर्नर), हर्ष (लेफ्ट कवर), मोनू हूडा (राइट कॉर्नर), सन्नी सेहरावत (राइट कवर), जयदीप दहिया (लेफ्ट कवर), मोहित नांदल (राइट कवर), मोहित कालेर (लेफ्ट कॉर्नर), राहुल रावल (राइट कॉर्नर), हरदीप कंडोला (लेफ्ट कॉर्नर), हिमांशु चौधरी (लेफ्ट कॉर्नर) और रविंद्र चौहान (राइट कॉर्नर)।
ऑलराउंडर - आशीष नरवाल (राइट रेडर)।
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा