PKL 10: ऑक्शन के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स की पूरी टीम
टीम में ज्यादातर वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने पिछले सीजन खेला था।
जयपुर पिंक पैंथर्स एकमात्र ऐसी टीम है जिन्होंने अपनी टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किया है। जिस टीम ने पिछले सीजन पीकेएल का टाइटल जीता था, लगभग वही टीम इस बार भी है। वजह साफ है, पैंथर्स ने अपनी विनिंग टीम को बरकरार रखने की कोशिश की है। ज्यादातर खिलाड़ियों को ऑक्शन से पहले रिटेन कर लिया गया था और यही वजह है कि उन्हें ऑक्शन में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी और कमोबेश उनकी वही टीम है जो पिछले सीजन खेली थी। सबसे बड़ी बात कि राहुल चौधरी को टीम ने एक बार फिर वापस खरीद लिया है।
बता दें ऑक्शन से पहले टीम ने राहुल चौधरी को रिलीज कर दिया गया था और इस बार वो पहले सेट में अनसोल्ड रहे थे लेकिन आखिर में जाकर जयपुर पिंक पैंथर्स ने उन्हें खरीद लिया। डिफेंडिंग चैंपियन जयपुर ने इस बार नीलामी में ज्यादा प्लेयर्स नहीं खरीदे क्योंकि उनके पास पहले से ही काफी ज्यादा खिलाड़ी थे और उनकी टीम पूरी तरह से सेट थी। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि उनकी सबसे हाईएस्ट बिडिंग सिर्फ 13 लाख की रही।
उन्होंने कुल सात खिलाड़ी खरीदे जिसमें से छह प्लेयर 13 लाख के थे और एकमात्र प्लेयर शशांक सिर्फ 9 लाख के थे। आइए जानते हैं इस बार जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी हैं।
अर्जुन देशवाल जैसा टॉप रेडर टीम ने किया था रिटेन
जयपुर पिंक पैंथर्स के पास अर्जुन देशवाल जैसा बेहतरीन रेडर है, जिन्होंने पिछले सीजन टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। अर्जुन देशवाल ने बीते सीजन सबसे ज्यादा रेड प्वॉइंट हासिल किए और इसके अलावा डू और डाई रेड में भी प्वॉइंट लाने के मामले में वो तीसरे पायदान पर रहे। उन्होंने 24 मैचों में 38 प्वॉइंट डू और डाई रेड में हासिल किए। कुल मिलाकर 296 प्वॉइंट उन्होंने हासिल किए थे और यही वजह थी कि जयपुर पिंक पैंथर्स ने उन्हें पहले ही रिटेन कर लिया था।
वी अजीत कुमार भी टीम का हिस्सा हैं, जिन्होंने पिछले सीजन अर्जुन देशवाल को बेहतरीन तरीके से असिस्ट किया था। अन्य रेडर्स की अगर बात करें तो जयपुर पिंक पैंथर्स के पास राहुल चौधरी, भवानी राजपूत और शशांक जैसे खिलाड़ी टीम का हिस्सा हैं। राहुल चौधरी को लेकर देखने वाली बात होगी कि उन्हें इस बार कितना मौका मिलता है।
डिफेंस में जयपुर के पास कई बड़े सूरमा हैं मौजूद
जयपुर पिंक पैंथर्स के डिफेंडर्स की अगर बात करें तो इस डिपार्टमेंट में भी उनके पास कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं। सुनील कुमार जिन्होंने पिछले सीजन कप्तानी की थी, वो इस बार भी हैं। इसके अलावा साहुल कुमार और केएस अभिषेक जैसे डिफेंडर टीम को मजबूती प्रदान करते हैं।
पिछले सीजन सबसे ज्यादा टैकल प्वॉइंट हासिल करने वाले अंकुश इस बार भी टीम का हिस्सा हैं। अंकुश और सुनील कुमार की भूमिका इस बार काफी अहम रहने वाली है। टीम ने ऑक्शन के दौरान सुमित और लैविश के रूप में दो और डिफेंडर्स को खरीदा था और इनके ऊपर भी निगाहें रहने वाली हैं।
PKL 10 के ऑक्शन में जयपुर पिंक पैंथर्स ने इन खिलाड़ियों को खरीदा
अमीर हुसैन मोहम्मद मालेकी (13 लाख), शशांक (9 लाख), लकी शर्मा (13 लाख), लवीश (13 लाख), नवनीत (13 लाख), राहुल चौधरी (13 लाख) और सुमित (13 लाख)।
PKL 10 के लिए जयपुर पिंक पैंथर्स की पूरी टीम
रेडर्स - नवनीत सेहरावत (लेफ्ट रेडर), राहुल चौधरी (लेफ्ट रेडर), वी अजीत कुमार (लेफ्ट रेडर), अर्जुन देशवाल (राइट रेडर), अमीर हुसैन मोहम्मद मालेकी (राइट रेडर), देवांक दलाल (राइट रेडर), भवानी राजपूत (राइट रेडर), अभिमन्यु रघुवंशी (राइट रेडर), शशांक (लेफ्ट रेडर) और अभिजीत मलिक (लेफ्ट रेडर)।
डिफेंडर्स - लकी शर्मा (राइट कॉर्नर), सुनील कुमार (राइट कवर), साहुल कुमार (राइट कॉर्नर), अंकुश राठी (लेफ्ट अंकुश राठी), केएस अभिषेक (लेफ्ट कवर), आशीष बजार (लेफ्ट कॉर्नर), रीजा मीरबाघेरी (लेफ्ट कवर), लैविश चौधरी (राइट कवर) और सुमित मलिक (लेफ्ट कॉर्नर)।
- DEL vs HAR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 112, PKL 11
- TEL vs GUJ Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 111, PKL 11
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- TAM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 109, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार